23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘स्टुपिड’ के बाद अब ‘एंबुलेंस ले आओ’, पंत पर गावस्कर की अजब-गजब टिप्पणी

IND vs ENG: टीम इंडिया के उपकप्तान ऋषभ पंत ने शानदार शतक जड़ इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की बेहतरीन शुरुआत की. शतक जड़ने के बाद उनका जश्न सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. महान सुनील गावस्कर ने एक बार फिर पंत पर अजीबोगरीब टिप्पणी की है. एक समय उटपटांग शॉट खेलने के लिए उन्होंने पंत को स्टुपिड कहा था, अब उन्होंने एंबुलेस की चर्चा कर दी, क्योंकि पंत ने गुलाटी मारी थी.

IND vs ENG: पहले दिन खेल खत्म होने तक 65 रन बनाकर नाबाद रहे ऋषभ पंत ने अपना 7वां टेस्ट शतक जड़ा और एमएस धोनी को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाने के मामले में भारत के सबसे सफल विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए. पंत ने शनिवार को लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन यह उपलब्धि हासिल की. ​​पूर्व भारतीय कप्तान धोनी ने 2014 में अपना छठा और अंतिम टेस्ट शतक बनाया था. पंत ने अपने शतक का जश्न अनोखे अंदाज में मनाया और कलाबाजी दिखाई. पंत के जश्न पर प्रतिक्रिया देते हुए दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने ऑन एयर एक चुटीली टिप्पणी की. गावस्कर को यह कहते हुए सुना गया कि, ‘इसके बाद, आपको किसी भी स्थिति के लिए स्ट्रेचर और एम्बुलेंस तैयार रखनी होगी.’ After stupid now ready an ambulance Gavaskar strange comment on Pant

भारत के सबसे सफल विकेटकीपर बल्लेबाज बने पंत

नामित विकेटकीपरों द्वारा सर्वाधिक टेस्ट शतक (भारत)
7* – ऋषभ पंत
6 – एमएस धोनी
3 – ऋद्धिमान साहा

पहले दिन पंत, रोहित शर्मा को पछाड़कर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए. मैच से पहले, पंत, रोहित के साथ 56-56 छक्के लगाकर बराबरी पर थे, जबकि उस अवधि में उन्होंने छह मैच कम खेले थे. उन्होंने पहले दिन दो छक्के लगाए और रोहित से दो छक्के आगे निकल गए और अपने स्कोर में इजाफा किया. ओवरऑल लिस्ट में पंत सिर्फ इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स से पीछे हैं , जिन्होंने 54 WTC मुकाबलों में 83 छक्के लगाए हैं.

गिल ने पंत के साथ की 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी

पहले दिन, जायसवाल के विकेट के बाद पंत गिल के साथ बल्लेबाजी करने आए थे और उन्होंने दूसरी गेंद पर चौका लगाकर स्टोक्स का स्वागत किया, जो कि लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के साथ 2025 के आईपीएल कार्यकाल की भारी विफलता के बाद एक सुखद दृश्य था. अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान पंत ने धोनी को पीछे छोड़ते हुए SENA परिस्थितियों में एशिया के सबसे सफल विकेटकीपर बनने का रिकॉर्ड अपने नाम किया और साथ ही 3,000 टेस्ट रन भी पूरे किए, जिससे वह धोनी के बाद ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए.

गिल और जायसवाल ने भी जड़ा शतक

इससे पहले, युवा कप्तान शुभमन गिल के धैर्यपूर्ण शतक, यशस्वी जायसवाल के तेज तर्रार शतक और उपकप्तान ऋषभ पंत की संयमित पारी की बदौलत भारत ने शुक्रवार को हेडिंग्ले में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन स्टंप्स तक 359/3 का मजबूत स्कोर बना लिया था. जयसवाल ने 159 गेंदों पर 16 चौकों और एक छक्के की मदद से 101 रन की शानदार पारी खेली, जिसके बाद गिल ने कप्तान की भूमिका निभाते हुए नाबाद 127 रन की पारी खेली. स्टाइलिश दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 175 गेंदों पर 16 चौके और एक छक्का लगाया और भारत को इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट मैच में पहले दिन का अपना सर्वोच्च स्कोर बनाने में मदद की.

ये भी पढ़ें…

‘ऐसा मौका फिर नहीं मिलेगा’, सौरव गांगुली ने टीम इंडिया को दिया जीत का मंत्र

IND vs ENG: इंग्लैंड के जख्मों पर तेंदुलकर ने छिड़का नमक, गांगुली ने भी मार मौके पे चौका

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel