23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आकाश दीप के कारनामे से सब हैरान, IND vs ENG मैच में नाइटवॉचमैन के आगे इंग्लिश गेंदबाज पस्त

IND vs ENG: भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच में बतौर नाइटवॉचमैन बल्लेबाजी करते हुए शानदार अर्धशतक जड़ा. 94 गेंदों में 66 रनों की संयमित पारी खेलकर उन्होंने न सिर्फ टीम को संकट से उबारा, बल्कि 2011 के बाद नाइटवॉचमैन के रूप में फिफ्टी लगाने वाले पहले भारतीय भी बन गए.

IND vs ENG: भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज आकाश दीप को आमतौर पर उनकी घातक गेंदबाजी के लिए जाना जाता है, लेकिन इस बार उन्होंने अपने बल्ले से वह कारनामा कर दिखाया है जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी. इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे पांचवें टेस्ट मैच की दूसरी पारी में जब भारत मुश्किल में था और दोनों सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और साई सुदर्शन जल्दी आउट हो गए, तब टीम ने नाइटवॉचमैन के तौर पर आकाश दीप को बल्लेबाजी के लिए भेजा. उन्होंने न सिर्फ इस जिम्मेदारी को निभाया, बल्कि ऐसी संयमित और साहसी बल्लेबाजी की कि क्रिकेट प्रेमी और विशेषज्ञ तक उनकी तारीफ करने को मजबूर हो गए. 94 गेंदों में 66 रनों की पारी खेलने वाले आकाश दीप अब नाइटवॉचमैन के रूप में फिफ्टी लगाने वाले एक विशेष क्लब में शामिल हो चुके हैं.

भारतीय नाइटवॉचमैन बने जिन्होंने ठोकी फिफ्टी

आकाश दीप की यह पारी कई मायनों में खास रही. उन्होंने 94 गेंदों में 12 आकर्षक चौकों की मदद से 66 रन बनाए. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी में न कोई जल्दबाजी दिखाई और न ही कोई लापरवाह शॉट खेला. उनके खेल में जो धैर्य और तकनीकी मजबूती दिखी, वह किसी फ्रंटलाइन बल्लेबाज से कम नहीं थी. सबसे खास बात यह रही कि वह 2011 के बाद पहले भारतीय नाइटवॉचमैन बने हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में फिफ्टी का आंकड़ा पार किया हो.

इससे पहले 2011 में अमित मिश्रा ने यह कारनामा किया था, जब उन्होंने बतौर नाइटवॉचमैन 84 रनों की शानदार पारी खेली थी. मिश्रा के बाद पिछले 14 वर्षों में कोई भी भारतीय नाइटवॉचमैन 50 रन का आंकड़ा नहीं छू सका था. लेकिन अब आकाश दीप ने वह उपलब्धि हासिल कर ली है, जो न सिर्फ उनके आत्मविश्वास को बढ़ाएगी बल्कि उन्हें एक उपयोगी ऑलराउंडर के रूप में भी पहचान दिला सकती है.

IND vs ENG: करियर की सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी

आकाश दीप का यह प्रदर्शन उनके टेस्ट करियर की अब तक की सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी भी बन गया है. इससे पहले उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 31 रन था, लेकिन अब वह इसे पीछे छोड़ते हुए अपने करियर का पहला टेस्ट अर्धशतक लगाने में सफल रहे हैं. इस मैच से पहले वह भारतीय टीम के लिए 9 टेस्ट खेल चुके थे और कुल मिलाकर 150 रन बनाए थे. इसके अलावा वह गेंद से भी 27 विकेट ले चुके हैं. उनके फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने 40 मैचों में 574 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है. लिस्ट ए क्रिकेट में भी उन्होंने 140 रन बनाए हैं. इन आंकड़ों से यह तो साफ है कि वे बल्ले से भी योगदान देने की काबिलियत रखते हैं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय मंच पर यह उनकी पहली बड़ी पारी रही है.

https://twitter.com/AshwiniRoopesh/status/1951625417766424656

इस पारी के दौरान उन्होंने न सिर्फ खुद को संभाला बल्कि साथी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर एक मजबूत साझेदारी भी बनाई. इंग्लैंड की तेज और स्पिन गेंदबाजी के सामने संयम और तकनीक से खेलते हुए उन्होंने टीम इंडिया को दूसरी पारी में स्थिरता प्रदान की. इस समय भारतीय टीम दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 189 रन बना चुकी है और क्रीज पर यशस्वी जायसवाल और कप्तान शुभमन गिल डटे हुए हैं.

पहली पारी में भारत ने 224 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 247 रन बनाकर 23 रनों की बढ़त हासिल की थी. लेकिन अब भारतीय बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में वापसी करते हुए टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया है.

ये भी पढे…

भारतीय मुक्केबाजी संघ में बड़ा बदलाव, इस व्यक्ति से छीना गया पद, फैरूज मौहम्मद को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Watch: आउट होने के बाद डकेट से भिड़े सुदर्शन, IND vs ENG मैच में फैंस को दिखे तीखे तेवर

‘भारतीय थिंक टैंक पर…’, पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा की IND vs ENG मैच को लेकर प्रतिक्रिया हो रही वायरल

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel