24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टीम इंडिया को लगा झटका, चौथे टेस्ट से पहले चोटिल हुआ पेसर, इस खिलाड़ी की हुई एंट्री

IND vs ENG, Indian Squad for 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा, जहां टीम इंडिया को चोटों की मार झेलनी पड़ रही है. नेट प्रैक्टिस के दौरान अर्शदीप सिंह के हाथ में चोट लगने के बाद अंशुल काम्बोज को स्क्वाड में शामिल किया गया है. वहीं पेसर आकाश दीप भी कमर दर्द से परेशान हैं, जिससे भारत की तेज गेंदबाजी की चिंता बढ़ गई है.

IND vs ENG, Indian Squad for 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज तीन मैचों में फिलहाल इंग्लिश टीम 2-1 से आगे है. इस सीरीज का चौथा मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा. इस मैच से पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है. अर्शदीप सिंह को गुरुवार को नेट प्रैक्टिस के दौरान गेंदबाजी करते समय अपने हाथ में चोट लग गई. साई सुदर्शन के एक शॉट को रोकने की कोशिश में अर्शदीप के बॉलिंग हैंड में गहरा कट लग गया, जिसके बाद उन्हें टांके लगाने पड़े. ऐसे में उनके टीम में शामिल होने की संभावना कम है, इसलिए हरियाणा के स्टार तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को इंग्लैंड के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. इसके साथ ही भारतीय टीम के एक और पेसर आकाश दीप भी कमर दर्द से जूझ रहे हैं. ऐसे में टीम इंडिया के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं. 

मैनचेस्टर में 23 जुलाई से शुरू होने वाले करो या मरो के चौथे टेस्ट से पहले टीम में चोटिल खिलाड़ियों की संख्या अचानक बढ़ गई. द इंडियन एक्सप्रेस रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्शदीप के हाथ में गहरा कट है और उन्हें टांके लगे हैं. पूरी तरह से फिट होने में उन्हें कम से कम 10 दिन लगेंगे. इसी वजह से चयनकर्ताओं ने अंशुल काम्बोज को टीम में शामिल करने का फैसला लिया है.

24 वर्षीय अंशुल कंबोज जून में भारत ए टीम के साथ दो तीन दिवसीय मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने कुल पांच विकेट झटके थे. उन्होंने अपनी तेज गति और सटीक लाइन-लेंथ से सभी को प्रभावित किया है. कंबोज ने हरियाणा के लिए 24 फर्स्ट क्लास मैचों में अब तक 79 विकेट लिए हैं. कंबोज ने आईपीएल में भी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 11 मैचों में 10 विकेट लिए थे.

Image 276
Anshul kamboj. Image: x

अर्शदीप को लेकर असमंजस

दूसरी ओर, अर्शदीप की फिटनेस को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. साथ ही, तेज गेंदबाज आकाश दीप की उपलब्धता भी संदिग्ध है क्योंकि वह ग्रोइन इंजरी से जूझ रहे हैं. टीम के सहायक कोच रयान टेन डोशेट ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था अर्शदीप को नेट्स में गेंदबाजी करते समय चोट लगी, साई सुदर्शन ने शॉट मारा और उन्होंने उसे रोकने की कोशिश की. अब देखना है कि यह कट कितना गहरा है. मेडिकल टीम उन्हें डॉक्टर के पास ले गई है और अगर उन्हें टांके लगते हैं या नहीं, तो यह आने वाले दिनों की योजना के लिए अहम होगा.

वहीं तीसरे टेस्ट के चौथे दिन, लॉर्ड्स में खेले जा रहे मैच के दौरान इंग्लैंड की पारी के 28वें ओवर में आकाश दीप को कमर में दर्द महसूस हुआ और वह ड्रेसिंग रूम लौट गए. टीम फिजियो के साथ वह मैदान से बाहर जाते दिखे. बता दें कि आकाश को पहले भी ऑस्ट्रेलिया दौरे और आईपीएल 2025 के दौरान चोटों के कारण बाहर रहना पड़ा था. आकाश दीप ने मैनचेस्टर में नेट सेशन के दौरान गेंदबाजी अभ्यास में भी भाग नहीं लिया था. 

बुमराह और पंत को लेकर भी टेंशन में टीम इंडिया

भारत की चिंता जसप्रीत बुमराह को लेकर भी है. उनके वर्कलोड को मैनेज करने के लिए तीसरे मैच में उनका खेलना वैसे भी संदिग्ध था, लेकिन अब उन्हें संभवतः खेलना ही पड़ेगा. इसके साथ ही भारत को ऋषभ पंत की चोट भी मुश्किल में डाल रही है. देखना होगा कि टीम प्रबंधन चौथे टेस्ट में किस कांबिनेशन के साथ उतरेगा. 

कंबोज के शामिल होने के बाद भारतीय टीम का स्क्वॉड 

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, कुलदीप यादव और अंशुल कंबोज.

BCCI के बाद पाकिस्तान को वेस्टइंडीज क्रिकेट ने भी दिया झटका, ठुकराया प्रस्ताव और कहा- जैसा तय था…

इंग्लैंड महिला टीम ने रचा इतिहास, भारत को हराते ही तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का  ये महारिकॉर्ड

सुरेश रैना की लिस्ट में धोनी और विराट नहीं, मिस्टर IPL ने वर्ल्ड प्लेइंग XI में इस पाकिस्तानी को शामिल कर चौंकाया

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel