IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच ओवल के मैदान पर जारी. इस मैच के दौरान टीम इंडिया के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. खुद बीसीसीआई ने इस तेज गेंदबाज को लेकर जानकारी देते करते हुए बड़ा फैसला लिया है.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच से टीम से रिलीज कर दिया गया है. वर्कलोड मैनेजमेंट को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया, जिससे बुमराह को आराम देकर उनका कार्यभार संतुलित रखा जा सके.
IND vs ENG: तीन टेस्ट में निभाया अहम रोल

बुमराह ने मौजूदा सीरीज में तीन टेस्ट मैच खेले, जिनमें उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए कुल 14 विकेट झटके. यह आंकड़ा भारत के लिए इस सीरीज में किसी भी गेंदबाज का सर्वाधिक है. उन्होंने हेडिंग्ले में पहला टेस्ट खेला, एजबेस्टन का मुकाबला मिस किया, और फिर लॉर्ड्स व ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए तीसरे व चौथे टेस्ट में वापसी की.
बुमराह ने इन तीन टेस्ट में कुल 119.3 ओवर फेंके, जो किसी भी भारतीय गेंदबाज के मुकाबले सर्वाधिक है. मोहम्मद सिराज, जो चारों टेस्ट में शामिल रहे, उन्होंने अब तक 107.3 ओवर ही फेंके हैं.
मैनचेस्टर टेस्ट में हालांकि बुमराह को दूसरी पारी में गेंदबाजी का मौका नहीं मिला, लेकिन उनके द्वारा डाले गए ओवर और विकेटों की संख्या दर्शाती है कि उन्होंने सीरीज में भारत की गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई की.
BCCI और टीम प्रबंधन ने बुमराह के वर्कलोड को देखते हुए उन्हें लंदन में होने वाले पांचवें टेस्ट से पहले ही आराम देने का फैसला किया है, जिससे आगामी सीरीजों के लिए उनकी फिटनेस और प्रभाव बनाए रखा जा सके.
ये भी पढे…
Football: भारतीय टीम को मिला नया मुख्य कोच, खालिद जमील निभाएंगे बड़ी जिम्मेदारी
भारतीय टीम की ‘त्रिमूर्ति’ तैयार! इस खिलाड़ी के आने बदल जाएगी क्रिकेट की तस्वीर, सिद्धू ने बताया