24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जसप्रीत बुमराह को लेकर आई चौंकाने वाली अपडेट! IND vs ENG मैच के दौरान BCCI ने लिया बड़ा फैसला

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के बीच टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पांचवें और अंतिम टेस्ट से पहले ही टीम से रिलीज कर दिया गया है. BCCI ने यह फैसला अचानक किया और ‘X’ पर पोस्ट साझा कर इसकी पुष्टि की.

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच ओवल के मैदान पर जारी. इस मैच के दौरान टीम इंडिया के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. खुद बीसीसीआई ने इस तेज गेंदबाज को लेकर जानकारी देते करते हुए बड़ा फैसला लिया है. 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच से टीम से रिलीज कर दिया गया है. वर्कलोड मैनेजमेंट को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया, जिससे बुमराह को आराम देकर उनका कार्यभार संतुलित रखा जा सके.

https://twitter.com/BCCI/status/1951216556748550170

 IND vs ENG: तीन टेस्ट में निभाया अहम रोल

Jaspreet Bumrah Fifer
जसप्रीत बुमराह को लेकर आई चौंकाने वाली अपडेट! Ind vs eng मैच के दौरान bcci ने लिया बड़ा फैसला 3

बुमराह ने मौजूदा सीरीज में तीन टेस्ट मैच खेले, जिनमें उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए कुल 14 विकेट झटके. यह आंकड़ा भारत के लिए इस सीरीज में किसी भी गेंदबाज का सर्वाधिक है. उन्होंने हेडिंग्ले में पहला टेस्ट खेला, एजबेस्टन का मुकाबला मिस किया, और फिर लॉर्ड्स व ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए तीसरे व चौथे टेस्ट में वापसी की.

बुमराह ने इन तीन टेस्ट में कुल 119.3 ओवर फेंके, जो किसी भी भारतीय गेंदबाज के मुकाबले सर्वाधिक है. मोहम्मद सिराज, जो चारों टेस्ट में शामिल रहे, उन्होंने अब तक 107.3 ओवर ही फेंके हैं.

मैनचेस्टर टेस्ट में हालांकि बुमराह को दूसरी पारी में गेंदबाजी का मौका नहीं मिला, लेकिन उनके द्वारा डाले गए ओवर और विकेटों की संख्या दर्शाती है कि उन्होंने सीरीज में भारत की गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई की.

BCCI और टीम प्रबंधन ने बुमराह के वर्कलोड को देखते हुए उन्हें लंदन में होने वाले पांचवें टेस्ट से पहले ही आराम देने का फैसला किया है, जिससे आगामी सीरीजों के लिए उनकी फिटनेस और प्रभाव बनाए रखा जा सके.

ये भी पढे…

Football: भारतीय टीम को मिला नया मुख्य कोच, खालिद जमील निभाएंगे बड़ी जिम्मेदारी

मेसी के खिलाफ उतरेगी धोनी की टीम, इस दिसंबर बल्ले के साथ भारत में दिख सकता है अर्जेंटीना का स्टार खिलाड़ी!

भारतीय टीम की ‘त्रिमूर्ति’ तैयार! इस खिलाड़ी के आने बदल जाएगी क्रिकेट की तस्वीर, सिद्धू ने बताया

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel