23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs ENG: मैनचेस्टर में इंग्लैंड से टॉस जीतकर हुई बड़ी गलती, इस वजह से हार सकती है ओल्ड ट्रैफर्ड का मैच

Ind vs Eng: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर में जारी है. इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने इस सीरीज में लगातार चौथी बार टॉस को जीता है. इस मैच में स्टोक्स को टॉस जीतना भारी पड़ सकता है.

Ind vs Eng: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर में जारी है. इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने इस सीरीज में लगातार चौथी बार टॉस को जीता है. इस मैच में स्टोक्स को टॉस जीतना भारी पड़ सकता है. इस बात की पुष्टी हम नहीं बल्कि मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान का यह रिकॉर्ड बता रहा है. 

दरअसल, ओल्ड ट्रैफर्ड में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम आभी तक एक भी बार नहीं जीती है. इस मैदान पर टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला 11 बार लिया गया है जिसमें से तीन बार टॉस जीतने वाली टीम को हार का सामना करना पड़ा है और 8 हार मैच ड्रा हुआ है.

1931 में पहली बार इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेल गए मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. जिसके बाद यह मैच ड्रा रहा. अगला मुकाबला 1939 में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेला गया. जिस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इस बार भी नतीजा वहीं रहा की मैच का परिणाम नहीं निकला और मैच ड्रा रहा. 

अगला मैच इंग्लैंड और इंडिया के बीच 1946 में इसी मैदान पर हुआ. इस मुकाबले में टॉस भारत ने जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया. ये तीसरी बार था जब टीम ने टॉस जीता और बॉलिंग का फैसला लिया. मगर इस बार भी नतीजा वहीं रहा मैच ड्रा.

चौथी बार फिर एक बार 1949 में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड मैनचेस्टर में आमने-सामने थी. इस बार टॉस इंग्लैंड के पक्ष में गया, मगर इंग्लैंड का फैसला गेंदबाजी करने का रहा. मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी की मगर इस बार भी नतीजा वहीं मैच ड्रा रहा. इसी तरह वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के साथ 1980, 1985 और 1987 के मैच भी ड्रा रहे. 

साल 1993 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. लेकिन इस बार कहानी बदली और यह पहली बार था जब टॉस जीतकर गेंदबाजी करने वाली टीम को हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को 179 रन से अपने नाम कर लिया. अब तक इस मैदान पर टॉस जीतकर बॉलिंग करने वाली किसी भी टीम ने मैच में जीत का स्वात नहीं चखा है.

गिल लगातार चौथा टॉस भी हारे

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में जारी है. इस मैच में भी भारतीय कप्तान शुभमन गिल टॉस हार गए. हालांकि उनके लिए ये कोई पहली बार नहीं है जब वह टॉस नहीं जीते. वे लगातार चौथा टॉस बतौर कप्तान हारे हैं, यानी टेस्ट कप्तान बनने के बाद वे अब तक एक भी टॉस अपने नाम नहीं कर पाए हैं.

ये भी पढे…

IND vs ENG: चौथे टेस्ट मैच में इस भारतीय खिलाड़ी ने रचा इतिहास, सचिन-विराट की लिस्ट में हुआ शामिल

IND vs ENG: मैनचेस्टर में अंशुल के डेब्यू में अनिल कुंबले का कनेक्शन, ऐसा गजब का इत्तेफाक जानकर रह जाएंगे हैरान

Andre Russell: मैदान पर अब नहीं दिखेगा रसेल पॉवर, आखिरी मैच मेंं लगाए तूफानी छक्के

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel