24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंपायर पॉल रीफेल पर लगा बड़ा आरोप, अश्विन ने ICC से कार्रवाई की मांग की

IND vs ENG: भारत बनाम इंग्लैंड तीसरे टेस्ट मैच के दौरान अंपायर पॉल रीफेल के खराब फैसलों की काफी आलोचना हो रही है. पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आईसीसी से इस अंपायर पर कार्रवाई की मांग की है. अश्विन का मानना है कि पॉल शुरू से ही भारत के खिलाफ गलत फैसले देते हैं. केवल अश्विन ही नहीं गावस्कर, जोनाथन ट्रॉट और अनिल कुंबले जैसे लोगों ने भी उनकी अंपायरिंग पर सवाल उठाए.

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान मैदानी अंपायर पॉल रीफेल के फैसले पर पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. इससे पहले भी कई पूर्व क्रिकेटरों ने रीफेल के फैसलों पर सवाल उठाए हैं. रीफेल उस समय विवादों में घिर गए थे जब उन्होंने जो रूट के खिलाफ मोहम्मद सिराज की एलबीडब्ल्यू की अपील ठुकरा दी थी. रीफेल ने अपनी उंगली नहीं उठाई और भारत ने रिव्यू लेने का फैसला किया. हालांकि, रीप्ले में दिखा कि गेंद लेग स्टंप पर लगती, लेकिन अंपायर के फैसले के कारण इंग्लैंड के पूर्व कप्तान बच गए. इस पर सिराज ने रीफेल को गुस्से से घूरा. भारत के पूर्व टेस्ट कप्तान अनिल कुंबले ने भी ऑन एयर कहा कि ऐसा लगता है कि इस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने तय कर लिया है कि जब भी कोई करीबी मुकाबला होगा, वह अपनी उंगली नहीं उठाएंगे. Big allegation on umpire Paul Reiffel Ashwin demands action from ICC

कई गलत फैसले से भारत को हुआ नुकसान

इसके बाद, जब इंग्लैंड ने ब्रायडन कार्से की गेंद पर कैच-बैक की जोरदार अपील की, तो रीफेल ने अपनी उंगली उठाकर भारतीय कप्तान शुभमन गिल को आउट करार दे दिया. हालांकि, रीप्ले में पता चला कि गेंद गिल के बल्ले के बिल्कुल पास नहीं थी और भारतीय कप्तान को जीवनदान मिला. फिर भी, गिल इस जीवनदान का पूरा फायदा नहीं उठा पाए और कुछ ओवर बाद कार्स की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे. अब अश्विन ने रीफेल को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कुछ पूर्व मामलों का जिक्र करते हुए रीफेल पर आरोप लगाया कि वह भारत के खिलाफ अक्सर ऐसा करते हैं.

अश्विन ने याद की पुरानी घटना

अश्विन ने कहा, ‘पॉल रीफेल के साथ मेरे अनुभव के बारे में बात करना चाहता हूं. मैं यह नहीं कह रहा कि मुझे उन्हें आउट देने के लिए कहना चाहिए. ऐसा नहीं है. जब भी भारत गेंदबाजी करता है, उन्हें हमेशा लगता है कि वह आउट नहीं है. जब भी भारत बल्लेबाजी करता है, उन्हें हमेशा लगता है कि वह आउट है.’ उन्होंने कहा, ‘अगर यह भारत के खिलाफ नहीं बल्कि सभी टीमों के खिलाफ है, तो आईसीसी को इस ओर ध्यान देना होगा.’ अश्विन ने शुभमन गिल के कैच आउट के फैसले के बारे में भी बात की और कहा कि बल्ले और गेंद के बीच काफी अंतर था और इसलिए उन्हें यकीन नहीं हो रहा था कि रीफेल को अपनी उंगली उठाने की जरूरत क्यों महसूस हुई.

‘मेरे पिता मैच देख रहे थे’

अश्विन ने कहा, ‘यह साफ है कि आउट नहीं हुआ था, लेकिन यह पहली बार नहीं है. मेरे पिताजी मेरे साथ मैच देख रहे थे और उन्होंने मुझसे कहा, ‘जब भी पॉल रीफेल आएंगे, भारत नहीं जीतेगा.’ अश्विन रीफेल की आलोचना करने वाले पहले व्यक्ति नहीं हैं, इससे पहले सुनील गावस्कर, जोनाथन ट्रॉट और अनिल कुंबले जैसे लोगों ने रूट को मैदान पर आउट नहीं देने के लिए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की आलोचना की थी. लॉर्ड्स टेस्ट भारत और इंग्लैंड के बीच अधर में लटका हुआ है और दोनों टीमों के पास 2-1 से आगे होने का अच्छा मौका है. आखिरी दिन की शुरुआत बेहद खराब रही जब ऋषभ पंत जोफ्रा आर्चर की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे.

ये भी पढें…

IND vs ENG: इंग्लैंड के इस पूर्व खिलाड़ी ने इन भारतीय खिलाड़ियों को बताया ‘तुरुप का इक्का’, कहा-भारत की जीत संभव

मोहम्मद सिराज से ICC हुआ नाराज, लगा दिया तगड़ा फाइन, लॉर्ड्स में किया ये अपराध

Watch: आंद्रे रसेल की पत्नी ने किया अनोखा वर्कआउट, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel