IND vs ENG: चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है. टीम का एक तगड़ा तेज गेंदबाजी नेट सत्र के दौरान चोटिल हो गया है और टांके लगाने की नौबत भी आ सकती है. भारतीय टीम चौथे टेस्ट के लिए ग्रेटर लंदन के बेकेनहम पहुंच गई है. लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में उप-कप्तान ऋषभ पंत विकेटकीपिंग के दौरान अपनी उंगलियों में चोट लगा बैठे और मैच में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी नहीं निभा पाए. हालांकि भारत ने अभी तक मैनचेस्टर में खेले जाने वाले अगले टेस्ट मैच के लिए उनकी उपलब्धता पर कोई ठोस जानकारी नहीं दी है, लेकिन दौरे पर गई टीम को एक और झटका तब लगा जब तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को चोट लग गई. big setback for India Arshdeep Singh injured during practice
अर्शदीप ने अब तक टेस्ट सीरीज में नहीं किया है डेब्यू
अब तक टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू नहीं करने वाले अर्शदीप सिंह बेकेनहैम में नेट सत्र के दौरान अपने हाथ में भारी पट्टियां बांधे दिखे हैं. मीडिया से बात करते हुए, भारत के सहायक कोच रयान टेन डोशेट ने बताया कि प्रशिक्षण सत्र के दौरान उन्हें गेंद लग गई और उन्हें तुरंत डॉक्टर के पास ले जाया गया. उन्होंने कहा, ‘गेंदबाजी करते समय उन्हें एक गेंद लगी. उन्होंने गेंद को रोकने की कोशिश की, लेकिन उन्हें एक कट लग गया. इसलिए हमें देखना होगा कि कट कितना गहरा है. जाहिर है, मेडिकल टीम उन्हें डॉक्टर के पास ले गई है. उन्हें टांके लगाने की जरूरत है या नहीं, यह अगले कुछ दिनों के लिए हमारी योजना के लिए महत्वपूर्ण होगा.’
#TeamIndia meets His Majesty in London!
— BCCI (@BCCI) July 16, 2025
P.S. Idris Elba stopped by to say Hello 👋@RoyalFamily pic.twitter.com/D8CWbPh3sn
अर्शदीप की चोट से योजनाओं पर पड़ा प्रभाव
टेन डोशेट की अंतिम टिप्पणी ने संकेत दिया कि इसने दौरे के दौरान जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के कार्यभार को लेकर बहस के बीच मैनचेस्टर टेस्ट मैच के लिए भारत की योजना को प्रभावित किया. बुमराह के कार्यभार और इंग्लैंड के खिलाफ अगले मैच में उनके खेलने पर चर्चा के अलावा, विशेषज्ञों ने सिराज के कार्यभार को लेकर भी चिंता जताई है. सिराज ने अब तक सीरीज की छह पारियों में 109 ओवर फेंके हैं, जो इस दौरे पर किसी भी भारतीय गेंदबाज द्वारा फेंके गए सबसे ज्यादा ओवर हैं. टेन डोशेट ने सिराज की प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए उन्हें भारतीय गेंदबाजी आक्रमण का शेरदिल खिलाड़ी बताया.
सिराज को भी है कार्यभार प्रबंधन की जरूरत
उन्होंने सिराज को सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में रखने के लिए उनके कार्यभार को प्रबंधित करने के महत्व पर जोर दिया. उनके शब्दों ने यह भी संकेत दिया कि अर्शदीप को मैनचेस्टर टेस्ट के लिए चुना जा सकता था, लेकिन उनकी चोट ने सिराज-बुमराह की स्थिति को अधर में लटका दिया है. उन्होंने कहा, ‘पहली बात तो मैं यही कहूंगा कि यह कोई लंबा दौरा नहीं लगा. यह पहले दिन से ही रोमांचक रहा है. जैसे आप हर सुबह उठते हैं और अगले दिन का बेसब्री से इंतजार करते हैं.जाहिर है, ये खिलाड़ी बहुत मेहनत कर रहे हैं, खासकर वे जो टीम में नये हैं.’ उन्होंने कहा कि मैच में अब भी कुछ दिन बाकी है और हम करीबी दिनों में यह तय करेंगे कि कौन अंदर जाएगा और कौन बाहर.
ये भी पढ़ें…
‘फिट नहीं तो मत खेलो, व्यक्तिगत पसंद क्यों…’, लॉर्ड्स के ‘बादशाह’ का बुमराह पर हमला
सचिन-कोहली के बराबर फैन फॉलोइंग, 14 साल के स्टार ने इंग्लैंड में कमाई ये दौलत