IND vs ENG: लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में भारत ने 6 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के 5 विकेट के दम पर दूसरे दिन चाय तक भारत ने इंग्लैंड को 465 रनों पर समेट दिया. इससे पहले भारत ने अपने तीन खिलाड़ियों के शतक के दम पर 471 रन बनाए थे. इंग्लैंड की ओर से ओली पोप ने 106 रन बनाए. यह इंग्लैंड की ओर से सबसे बड़ा स्कोर था. हैरी ब्रुक नर्वस 90 के शिकार बने और 99 के स्कोर पर प्रसिद्ध कृष्णा ने उनको पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. चाय के बाद भारत की दूसरी पारी शुरू हुई. Bumrah fifer 5 wickets for 12th time abroad India takes lead in first innings
बुमराह ने की कपिल देव की बराबरी
जसप्रीत बुमराह ने लीड्स के हेडिंग्ले में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में पांच विकेट लेकर रिकॉर्ड तोड़ने का सिलसिला जारी रखा है. बुमराह ने तीसरे दिन भारत के लिए अकेले दम पर शानदार प्रदर्शन किया और 24.4 ओवर में 83 रन देकर पांच विकेट चटकाए. बुमराह ने भारत को छह रन की बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई, क्योंकि इंग्लैंड 465 रन पर आउट हो गया. समर्थन की कमी के बावजूद, बुमराह ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, जिससे पांच मैचों की सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड की बल्लेबाजी इकाई को परेशानी हुई.
𝗙. 𝗜. 𝗙. 𝗘. 𝗥
— BCCI (@BCCI) June 22, 2025
14th 5⃣-wicket haul in Test cricket! 👏 👏
Outstanding bowling display from Jasprit Bumrah at Headingley! 🔝
He now equals the legendary Kapil Dev for the most fifers – 1⃣2⃣ – for India in Away Tests! 🙌 🙌
Updates ▶️ https://t.co/CuzAEnAMIW#TeamIndia |… pic.twitter.com/AwUKgai6Al
विदेशी टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा 5 विकेट
12 जसप्रीत बुमराह (34 टेस्ट)*
12 कपिल देव (66 टेस्ट)
9 इशांत शर्मा (63 टेस्ट)
8 जहीर खान (54 टेस्ट)
7 इरफान पठान (15 टेस्ट)
बुमराह ने टेस्ट में 14वीं बार लिया 5 विकेट
जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट मैचों में 14वीं बार पांच विकेट लिए हैं और इनमें से 12 बार उन्होंने घर से बाहर ऐसा किया है. लीड्स में अपने हालिया प्रयास के साथ बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में घर से बाहर सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में कपिल देव की बराबरी कर ली है. लीड्स टेस्ट मैच के दौरान बुमराह ने SENA देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में एशियाई गेंदबाज द्वारा सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में वसीम अकरम को भी पीछे छोड़ दिया. बुमराह ने अपने विकेटों की संख्या 150 तक पहुंचाई, जो वसीम अकरम से चार ज्यादा है.
प्रसिद्ध कृष्णा ने चटकाए 3 विकेट
बुमराह के अलावा 3 विकेट प्रसिद्ध कृष्णा ने चटकाए, जिन्हें मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी में टीम में शामिल किया गया है. मोहम्मद सिराज दो बल्लेबाजों को आउट करने में सफल रहे. मैच के बारे में इस समय कोई भी आकलन नहीं किया जा सकता. भारत दूसरी पारी में कितना स्कोर बनाता है, यह उसपर निर्भर करेगा. पहली पारी में डेब्यू कर रहे साई सुदर्शन खाता भी नहीं खोल पाए. यही हाल 8 साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने वाले अनुभवी करुण नायर का भी रहा. दूसरी पारी में दोनों ही बल्लेबाजों पर प्रदर्शन करने का दबाव होगा.
ये भी पढ़ें…
विराट-रोहित के लिये आसान नहीं होगा, सौरव गांगुली ने 2027 विश्व कप के लिए दिग्गजों पर दी अपनी राय