IND vs ENG: मोहम्मद सिराज ने बुधवार से मैनचेस्टर में शुरू हो रहे चौथे भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट से पहले सबसे अहम सवाल का जवाब दे दिया है. वह सवाल था कि स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चौथे टेस्ट में खेलेंगे या नहीं. भारतीय क्रिकेट टीम इस समय कई खिलाड़ियों के चोटिल होने के बाद संकट में है. ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी बाएं घुटने की चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं. अर्शदीप सिंह मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. बेकेनहैम में एक ट्रेनिंग सेशन के दौरान उन्हें चोट लगी थी और टांके भी लगाने पड़े हैं. आकाश दीप भी कमर की चोट से परेशान हैं, हालांकि उन्होंने सोमवार को नेट्स पर गेंदबाजी की. Bumrah play in Manchester Test or not Siraj answered this question
आकाश दीप को भी है ग्रोइन की समस्या
ऐसे में सबकी निगाहें बुमराह पर टिकी थीं, जो कार्यभार प्रबंधन के कारण पांच में से केवल तीन टेस्ट ही खेलेंगे. वह पहले और तीसरे टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिनमें से दोनों में भारत हार गया था और दो मैच बाकी हैं. इसी बीच सिराज ने पुष्टि की है कि बुमराह चौथा टेस्ट खेलेंगे. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, सिराज ने कहा, ‘जहां तक मुझे पता है, बुमराह खेलेंगे. आकाश दीप को ग्रोइन की समस्या है, उन्होंने आज गेंदबाजी की और अब फिजियो देखेंगे. संयोजन बदल रहा है, लेकिन हमें अच्छे क्षेत्रों में गेंदबाजी करनी होगी. योजना सरल है, हम अच्छे क्षेत्रों में ही गेंदबाजी करेंगे.’
🚨 Squad Update: Nitish Kumar Reddy ruled out of the series. Arshdeep Singh ruled out of fourth Test 🚨
— BCCI (@BCCI) July 21, 2025
The Men’s Selection Committee has added Anshul Kamboj to the squad.
More details here – https://t.co/qx1cRCdGs0 #TeamIndia #ENGvIND
तीन खिलाड़ियों की चोट से परेशान है बीसीसीआई
इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट मैच से पहले तीन खिलाड़ियों के चोटिल होने के बाद बीसीसीआई ने मैनचेस्टर मुकाबले से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को टीम में शामिल करते हुए केवल एक रिप्लेसमेंट की घोषणा की है. मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट टीम इंडिया के लिए जरूरी है, जो पहले ही 5 मैचों की सीरीज में 1-2 से पिछड़ रही है. आकाश दीप की फिटनेस को लेकर भी संशय था, लेकिन बीसीसीआई ने उन्हें मैनचेस्टर टेस्ट के लिए टीम में शामिल कर लिया है. हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि कंबोज को अंतिम एकादश में जगह मिलती है या नहीं.
टीम में तीन गेंदबाज कौन होंगे
बीसीसीआई की विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘पुरुष चयन समिति ने अंशुल कंबोज को टीम में शामिल किया है. कंबोज मैनचेस्टर में टीम से जुड़ गए हैं. चौथा टेस्ट 23 जुलाई, 2025 से शुरू होगा.’ अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि नीतीश रेड्डी की जगह टीम में किसको शामिल किया जाएगा. हालांकि शार्दुल ठाकुर भी एक बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं. पहले टेस्ट में उन्हें टीम में जगह मिली थी और उन्होंने दो विकेट चटकाए थे, लेकिन बल्ले से वह कोई खास कमाल नहीं कर पाए थे. टीम इंडिया तीन तेज गेंदबाजों के संयोजन को बरकरार रखना होगा.
ये भी पढ़ें…
नीतीश रेड्डी और अर्शदीप के बाहर होने के बाद संकट में टीम इंडिया, ऐसी हो सकती है प्लेइंग XI
सरफराज खान का ये बदला रूप देख चौंक जाएंगे आप, इतना वजन घटाकर किया कमाल