23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मैनचेस्टर टेस्ट में बुमराह खेलेंगे या नहीं, सिराज ने दिया इस सवाल का जवाब

IND vs ENG: टीम इंडिया अपने तीन महत्वपूर्ण खिलाड़ियों की चोट से परेशान है. चौथा टेस्ट शुरू होने में अब केवल दो दिन बाकी हैं, ऐसे में प्लेइंग इलेवन तय करना एक बड़ी चुनौती है. इस बीच एक सवाल ने सभी को परेशान कर रखा है कि चौथे टेस्ट में स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह खेलेंगे या नहीं. सोमवार को मोहम्मद सिराज ने इस सवाल का जवाब दे दिया.

IND vs ENG: मोहम्मद सिराज ने बुधवार से मैनचेस्टर में शुरू हो रहे चौथे भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट से पहले सबसे अहम सवाल का जवाब दे दिया है. वह सवाल था कि स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चौथे टेस्ट में खेलेंगे या नहीं. भारतीय क्रिकेट टीम इस समय कई खिलाड़ियों के चोटिल होने के बाद संकट में है. ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी बाएं घुटने की चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं. अर्शदीप सिंह मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. बेकेनहैम में एक ट्रेनिंग सेशन के दौरान उन्हें चोट लगी थी और टांके भी लगाने पड़े हैं. आकाश दीप भी कमर की चोट से परेशान हैं, हालांकि उन्होंने सोमवार को नेट्स पर गेंदबाजी की. Bumrah play in Manchester Test or not Siraj answered this question

आकाश दीप को भी है ग्रोइन की समस्या

ऐसे में सबकी निगाहें बुमराह पर टिकी थीं, जो कार्यभार प्रबंधन के कारण पांच में से केवल तीन टेस्ट ही खेलेंगे. वह पहले और तीसरे टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिनमें से दोनों में भारत हार गया था और दो मैच बाकी हैं. इसी बीच सिराज ने पुष्टि की है कि बुमराह चौथा टेस्ट खेलेंगे. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, सिराज ने कहा, ‘जहां तक मुझे पता है, बुमराह खेलेंगे. आकाश दीप को ग्रोइन की समस्या है, उन्होंने आज गेंदबाजी की और अब फिजियो देखेंगे. संयोजन बदल रहा है, लेकिन हमें अच्छे क्षेत्रों में गेंदबाजी करनी होगी. योजना सरल है, हम अच्छे क्षेत्रों में ही गेंदबाजी करेंगे.’

तीन खिलाड़ियों की चोट से परेशान है बीसीसीआई

इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट मैच से पहले तीन खिलाड़ियों के चोटिल होने के बाद बीसीसीआई ने मैनचेस्टर मुकाबले से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को टीम में शामिल करते हुए केवल एक रिप्लेसमेंट की घोषणा की है. मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट टीम इंडिया के लिए जरूरी है, जो पहले ही 5 मैचों की सीरीज में 1-2 से पिछड़ रही है. आकाश दीप की फिटनेस को लेकर भी संशय था, लेकिन बीसीसीआई ने उन्हें मैनचेस्टर टेस्ट के लिए टीम में शामिल कर लिया है. हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि कंबोज को अंतिम एकादश में जगह मिलती है या नहीं.

टीम में तीन गेंदबाज कौन होंगे

बीसीसीआई की विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘पुरुष चयन समिति ने अंशुल कंबोज को टीम में शामिल किया है. कंबोज मैनचेस्टर में टीम से जुड़ गए हैं. चौथा टेस्ट 23 जुलाई, 2025 से शुरू होगा.’ अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि नीतीश रेड्डी की जगह टीम में किसको शामिल किया जाएगा. हालांकि शार्दुल ठाकुर भी एक बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं. पहले टेस्ट में उन्हें टीम में जगह मिली थी और उन्होंने दो विकेट चटकाए थे, लेकिन बल्ले से वह कोई खास कमाल नहीं कर पाए थे. टीम इंडिया तीन तेज गेंदबाजों के संयोजन को बरकरार रखना होगा.

ये भी पढ़ें…

नीतीश रेड्डी और अर्शदीप के बाहर होने के बाद संकट में टीम इंडिया, ऐसी हो सकती है प्लेइंग XI

सरफराज खान का ये बदला रूप देख चौंक जाएंगे आप, इतना वजन घटाकर किया कमाल

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel