23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बुमराह के सभी 5 मैच खेलने के लिए पत्नी संजना गणेशन से पैरवी, गावस्कर-पुजारा ने किया अनुरोध

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह का जलवा रहा. उन्होंने 14वीं बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया. बुमराह के पांच विकेट के दम पर भारत ने मेजबान टीम को 465 के स्कोर पर रोक दिया है. भारत ने पहली पारी में 6 रनों का मामूली बढ़त ली. बुमराह के प्रदर्शन के बाद क्रिकेट पंडितों का मानना है कि वह सभी पांच टेस्ट खेलकर टीम को सीरीज जीतने में मदद करें.

IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह ने रविवार को लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में 14वीं बार पांच विकेट चटकाते हुए भारत के गेंदबाजी आक्रमण की रीढ़ की भूमिका निभाई. यहां तक कि उनकी गेंदबाजी से चार कैच छूटे थे. कार्यभार प्रबंधन के तहत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ सभी पांच टेस्ट नहीं खेलेंगे. बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने टीम की घोषणा वाले प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहले ही यह बात बता दी थी. भारत की टीम में पांच अन्य तेज गेंदबाज हैं, लेकिन बुमराह का स्तर अलग है और यह पहली पारी में दिखा. हेडिंग्ले, लीड्स में बेन स्टोक्स और कंपनी के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में उनके प्रदर्शन के कारण कई पंडितों ने उनसे अपने फैसले पर पुनर्विचार करने और भारत को 2007 के बाद से यूके में अपनी पहली सीरीज जीतने का सबसे अच्छा मौका देने के लिए सभी मैच खेलने के लिए कहा है.

बुमराह का जवाब था मजेदार

सुनील गावस्कर और चेतेश्वर पुजारा ने बुमराह की पत्नी संजना गणेशन, जो एक बहुत प्रसिद्ध खेल कमेंटेटर भी हैं, से कहा कि वे किसी तरह से इस तेज गेंदबाज को सभी पांच टेस्ट खेलने के लिए मना लें. संजना ने बुमराह से इस प्रस्ताव के बारे में पूछा और उनका जवाब बिल्कुल सीधा-साधा था. बुमराह ने आसानी से इस प्रस्ताव को टाल दिया और इस मुद्दे पर बाद में बात करने को कहा. बुमराह के प्रदर्शन की बदौलत भारत ने दूसरे सत्र के अंत तक इंग्लैंड की टीम को 465 रन पर आउट करने के बाद छह रन की बढ़त हासिल कर ली.

2024 में बुमराह ने चटकाए 78 टेस्ट विकेट

2024 से, अनुभवी तेज गेंदबाज भारत के सबसे शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी रहे हैं. 2024 से टेस्ट मैचों में, बुमराह ने 15.07 की औसत से 78 विकेट लिए हैं, जिसमें छह बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया है. इसके विपरीत, ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार, भारत के बाकी तेज गेंदबाजों ने 33.48 की औसत से केवल 80 विकेट लिए हैं, जिसमें एक बार पांच विकेट है. बुमराह एक बार फिर भारत के लिए वन मैन आर्मी के रूप में उभरे, उन्होंने पांच विकेट चटकाए. अपने नवीनतम प्रदर्शन के साथ, बुमराह के अब विदेशी टेस्ट मैचों में 12 बार पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड हो गया है, जिससे उन्होंने महान कपिल देव की बराबरी कर ली है , लेकिन लगभग आधे मैचों में (बुमराह ने 34, कपिल ने 66).

14 बार बुमराह ने लिया पांच विकेट

बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में पांच, इंग्लैंड में तीन, दक्षिण अफ्रीका में तीन और वेस्टइंडीज में दो बार चार विकेट लिए हैं. उनके 14 बार पांच विकेटों में से केवल दो बार भारत में आए हैं. यह बुमराह का SENA देशों में 10वां पांच विकेट हॉल है, इस आंकड़े को छूने वाले वह पहले भारतीय बन गए हैं. दो बार और पांच विकेट हॉल लेने पर वह पाकिस्तान के दिग्गज वसीम अकरम (11 SENA फाइवर) से आगे निकल जाएंगे. बुमराह ने सिर्फ 46 मैचों में 19.33 की औसत और 2.77 की इकॉनमी से 210 टेस्ट विकेट लिए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/27 रहा है.

ये भी पढ़ें…

गेंद से ध्यान लगाया फिर बनाए नोट्स, अपनी पारी से पहले सुदर्शन ने अपनाई गजब की ट्रिक, देखें वीडियो

ओपनर अश्विन ने मचाया गदर, तो फिनिशर वरुण चक्रवर्ती ने उड़ाया तूफान, अंतिम ओवर में गजब जीती पीली जर्सी टीम

बाउंड्री पर कैच लेते समय गिरने वाले थे जडेजा, फिर आए साई सुदर्शन, देखें जुगलबंदी वाली शानदार फील्डिंग

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel