24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs ENG: जीतने वाली टीम के कप्तान को मिलेगा ‘पटौदी पदक’, सचिन की पहल का असर

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड की टीमें 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इस सीरीज में जीतने वाली टीम के कप्तान को पटौदी पदक से सम्मानित किया जाएगा. इस ट्रॉफी का नाम भी पटौदी ट्रॉफी है. इस बार इसका नाम बदलकर तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी करने का था. हालांकि, सचिन ने बड़ी पहल करते हुए इसका नाम न बदलने का आग्रह किया और उसे स्वीकार कर लिया गया.

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से शुरू होने वाली 5 मैचों की सीरीज के विजेता कप्तान को पटौदी पदक से सम्मानित किया जायेगा, जिससे इन दोनों देशों की क्रिकेट प्रतिद्वंद्विता में इस शाही परिवार का नाम बना रहेगा. पटौदी परिवार का दोनों देशों की क्रिकेट से गहरा नाता रहा है. इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने इससे पहले पटौदी ट्रॉफी का नाम बदलकर तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी करने का फैसला लिया था. पिछले हफ्ते लॉर्ड्स में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान इसकी औपचारिक घोषणा होनी थी लेकिन अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान के भीषण हादसे के मद्देनजर इसे टाल दिया गया. भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर के साथ क्रिकेट जगत के कुछ अन्य लोगों ने भी इस ट्रॉफी का नाम बदलने की आलोचना की थी. IND vs ENG captain of winning team get Pataudi Medal effect of Sachin initiative

सचिन तेंदुलकर ने की बड़ी पहल

पता चला है कि सचिन तेंदुलकर ने खुद ईसीबी से संपर्क किया और कहा कि पटौदी नाम भारत-इंग्लैंड क्रिकेट का हिस्सा बना रहना चाहिए. आईसीसी के चेयरमैन जय शाह की भी इसमें भूमिका रही. बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया, ‘ईसीबी ने जब इस ट्रॉफी का नाम बदलने का फैसला किया तब तेंदुलकर ने उनसे संपर्क किया और कहा कि पटौदी नाम भारत-इंग्लैंड प्रतिद्वंद्विता का हिस्सा बना रहना चाहिए. जय शाह भी इस चर्चा में शामिल थे. ईसीबी ने अनुरोध पर सहमति जताते हुए विजेता कप्तान को पटौदी पदक देने का फैसला किया है.’

पटौदी ने दोनों देशों के लिए खेला था क्रिकेट

पहले से तय कार्यक्रम का आयोजन नहीं हो सका ऐसे में ट्रॉफी का नाम बदलने की औपचारिक घोषणा लीड्स में सीरीज के शुरुआती मैच से एक दिन पहले 19 जून को की जाएगी. तेंदुलकर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, जबकि एंडरसन टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज है. पटौदी परिवार का भारत-इंग्लैंड क्रिकेट से गहरा नाता है. इफ्तिखार अली खान पटौदी और उनके बेटे मंसूर दोनों ने भारत की कप्तानी की और दोनों ने इंग्लैंड में लंबे समय तक काउंटी क्रिकेट खेला है. दोनों देश की टीमें अब सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

टीमें इस प्रकार हैं

भारतीय टीम : शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.
पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम : बेन स्टोक्स (कप्तान), शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्से, सैम कुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स.

ये भी पढ़ें…

‘विश्व क्रिकेट का दूसरा ग्लेन मैक्ग्रा’; स्टुअर्ट ब्रॉड ने बताया खिलाड़ी का नाम, कहा- इंग्लैंड नहीं चाहेगा वो सारे मैच खेले

उठ जा, बच्चा है क्या? जब 19 साल के युवराज ने झेली ऑस्ट्रेलियाई स्लेजिंग, फिर फ्लिंटॉफ को सूद समेत लौटाया

‘उसे एहसास ही नहीं है…’, दिनेश कार्तिक ने ‘कप्तान’ शुभमन को चेताया, कहा- इंग्लैंड दौरा नहीं होगा आसान

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel