23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कैप्टन गिल को मिली तेंदुलकर से शाबासी, ‘क्रिकेट के भगवान’ ने की इस खूबी की तारीफ

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट के दौरान लॉर्ड्स के मैदान पर महान सचिन तेंदुलकर को दो-दो सम्मान दिए गए. सचिन से इसके बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल की तारीफ करते हुए कहा कि उनका शांत स्वभाव बेहद खास है. सचिन ने भारत की युवा टीम पर पूरा भरोसा जताया है और इसे काफी मजबूत बताया है. सचिन ने कहा कि भारतीय टीम की बेंच स्ट्रैंथ भी काफी मजबूत है.

IND vs ENG: महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने बृहस्पतिवार को कहा कि शुभमन गिल ने युवा भारतीय टेस्ट टीम के लिए ‘सामंजस्य बिठाने’ में अच्छा काम किया है और शुरुआती दिनों में नये कप्तान का कौशल और संयम इस भूमिका में बेहतरीन रहा है. गिल ने मौजूदा एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पहले दो टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ एक दोहरे शतक सहित तीन शतकों की मदद से 585 रन बनाए हैं. दोनों टीमें अभी 1-1 की बराबरी पर हैं. तेंदुलकर ने एमसीसी संग्रहालय में अपने चित्र के अनावरण के दौरान लॉर्ड्स में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘यह विश्व क्रिकेट के लिए अच्छा है जब खुद को एक मजबूत इकाई के रूप में संगठित करने की कोशिश कर रही एक युवा टीम एकजुट हो रही है और यह सुनिश्चित कर रही है कि टीम में कौन क्या भूमिका निभाए.’ Captain Shubman Gill got praise from Sachin Tendulkar for this quality

गिल का स्वभाव बेहद शांत

सचिन ने कहा, ‘मुझे लगता है कि शुभमन ने चीजों को व्यवस्थित करने और संयमित रहकर अच्छा काम किया है. आप उसे देखिए, वह घबराया हुआ नहीं है. वह शांत है.’ तेंदुलकर ने आगे कहा, ‘मुझे याद है कि मैच के बाद के एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा था कि वह शांत है. मैच की स्थिति चाहे जो भी हो, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.’ तेंदुलकर ने भारतीय क्रिकेट में प्रतिभा की गहराई को स्वीकार किया और कहा कि पांच टेस्ट मैचों के इस दौरे पर आए युवा खिलाड़ी उनके विशाल अनुभव से सीखने के लिए उत्सुक हैं.

भारतीय क्रिकेट बेहतरीन स्थिति में : सचिन

उन्होंने मैरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) के अध्यक्ष मार्क निकोलस के साथ बातचीत के दौरान कहा, ‘भारतीय क्रिकेट बेहतरीन स्थिति में है. हमारे पास कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी बेंच पर बैठे हैं और यह एक अच्छा संकेत है. यह एक अच्छा सिरदर्द है कि आप किसे बाहर रखेंगे? सभी खिलाड़ी प्रतिभाशाली हैं, उनमें कुछ कर दिखाने की भूख है.’ तेंदुलकर ने कहा, ‘पिछले कुछ दिनों में मेरी उनसे मुलाकात हुई है. मैं उनके साथ फोन पर बात कर रहा हूं और यह बातचीत सामान्य है. उनके अंदर कुछ करने की भूख है, उनके अंदर इच्छा है. उन्हें पता है कि लोग उनसे उम्मीदें लगाए बैठे हैं.’

शानदार फॉर्म में है शुभमन गिल

उन्होंने कहा, ‘यह कुछ ऐसा है जिसका भारत बेसब्री से इंतजार कर रहा है. उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच में शानदार वापसी की. पहला टेस्ट मैच काफी करीबी रहा था. मुझे याद है कि मेरे कोच ने मुझसे कहा था, कैच ही मैच जिताते हैं. हमने कई कैच छोड़े.’ तेंदुलकर ने कहा, ‘लेकिन दूसरे मैच में हमने इस मुश्किल से पार पा लिया.’ पहला टेस्ट मैच पांच विकेट से हारने के बाद भारत ने शानदार वापसी की और एजबेस्टन में इंग्लैंड को 336 रनों के बड़े अंतर से हराया. इस मैदान पर भारत ने अपनी पहली जीत दर्ज की. गिल ने पहली पारी में दोहरा शतक और दूसरी पारी में शतक जड़कर इस जीत की नींव रखी.

ये भी पढ़ें…

लॉर्ड्स में 2.5 मीटर का स्लोप, क्या है इसकी कहानी और क्यों अब तक नहीं किया गया ठीक

चोट के बाद मैदान से बाहर गए पंत, गंभीर चिंता में, इस विकेटकीपर ने संभाला मोर्चा

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel