23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दे दनादन शतक पर शतक, इंग्लैंड में जायसवाल के बाद गरजा कप्तान गिल का बल्ला

IND vs ENG: लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले का पहला दिन भारत के नाम रहा. भारत ने पहले दिन 3 विकेट गंवाकर 359 रन बनाए, जिसमें यशस्वी जायसवाल और कप्तान शुभमन गिल का शतक शामिल है. भारत की युवा टीम ने इंग्लैंड की गेंदबाजी की बैंड बजा दी और किसी भी गेंदबाज को हावी नहीं होने दिया. उपकप्तान ऋषभ पंत भी अर्धशतक बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. पहली पारी में भारत 500 का स्कोर पार करने का लक्ष्य रखेगा.

IND vs ENG: लीड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट का पहला दिन भारत के नाम रहा. युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के बाद कप्तान शुभमन गिल ने भी शतक जड़ दिया है और भारत 3 विकेट के नुकसान पर 300 के स्कोर के पार पहुंच गया है. जायसवाल 101 रन बनाकर आउट हुए, उस समय गिल अर्धशतक बनाकर खेल रहे थे. अब गिल ने भी शतक जड़ दिया है और चौथे विकेट के लिए उपकप्तान और विकेटकीपर ऋषभ पंत के साथ शतकीय साझेदारी भी पूरी कर ली है. गिल का शतक इंग्लैंड में ऐसे समय में आया, जब रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बल्लेबाजी के दिग्गज टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं. इससे पहले तक गिल का इंग्लैंड में प्रदर्शन कोई खास नहीं था, लेकिन इस युवा कप्तान ने अपने क्लास का प्रदर्शन किया और तेज शतक जड़ दिया. Century after century Captain Gill scored a century after Jaiswal in England

SENA देशों में गिल का पहला शतक

भारत के टेस्ट कप्तान ने शुक्रवार को हेडिंग्ले, लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के पहले मैच में SENA देशों में अपना पहला टेस्ट शतक बनाया. नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए, गिल ने शुरू से ही अपने इरादे स्पष्ट कर दिए क्योंकि उन्होंने अपना स्वाभाविक खेल खेला और कोई भी कदम पीछे नहीं हटाया. वह कप्तानी के डेब्यू में सुनील गावस्कर और विराट कोहली के बाद शतक जड़ने वाले पांचवें भारतीय कप्तान बन गए हैं. इससे पहले विजय हजारे (1951 में दिल्ली में इंग्लैंड के खिलाफ), सुनील गावस्कर (1976 में ऑकलैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ), दिलीप वेंगसरकर (1987 में दिल्ली में वेस्टइंडीज के खिलाफ) और विराट कोहली (2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ) ने कप्तानी डेब्यू पर शतक लगाया था.

गिल ने खेली खूबसूरत कप्तानी पारी

गिल पहले दिन दूसरे सत्र में बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने पहली गेंद से ही अपना खेल दिखाना शुरू कर दिया. उन्होंने ब्रायडन कार्स, जोश टंग, क्रिस वोक्स और बेन स्टोक्स जैसे गेंदबाजो को जमने नहीं दिया और ढीली गेंदों को बाउंड्री के लिए भेजते रहे. 25 वर्षीय इस खिलाड़ी ने तीसरे विकेट के लिए यशस्वी जायसवाल के साथ 129 रनों की साझेदारी की. यशस्वी ने दूसरे सत्र में अपना पांचवां टेस्ट शतक बनाया. हालांकि, तीसरे सत्र की शुरुआत में ही इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने उनके स्टंप उखाड़ दिए और वे अपना विकेट गंवा बैठे. जायसवाल का विकेट गिरने के बाद गिल को अहसास हुआ कि उन्हें जिम्मेदारी लेनी होगी.

युवा टीम ने इंग्लैंड में दिखाया कमाल

दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने तीसरे और अंतिम सत्र में आक्रामकता के साथ सावधानी का मिश्रण किया और आखिरकार, उन्होंने जोश टंग की गेंदबाजी पर 140 गेंदों पर SENA देशों में अपना पहला शतक बनाया. जैसे ही गिल ने अपना शतक पूरा किया, भारतीय कप्तान ने अपने खास अंदाज में जश्न मनाया. उन्होंने ड्रेसिंग रूम की तरफ झुककर हेडिंग्ले में मौजूद पूरी भीड़ की तालियों का जायजा लिया. पहले दिन कमेंट्री कर रहे भारत के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने मशहूर टिप्पणी की, ‘टेस्ट क्रिकेट में एक राजा था, अब एक राजकुमार है.’ इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में गिल पर काफी दबाव था क्योंकि उनका विदेशी टेस्ट रिकॉर्ड काफी अच्छा नहीं था. विदेशों में रन न बना पाने के कारण उन्हें कप्तान बनाए जाने पर सवालिया निशान थे. हालांकि, गिल ने अपने बल्ले से कमाल दिखाया और सभी आलोचकों को गलत साबित कर दिया.

पहले दिन भारत का दबदबा

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. हालांकि, उन्हें अपने फैसले पर पछतावा हुआ क्योंकि मेहमान टीम ने अनुकूल बल्लेबाजी परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाया. केएल राहुल और जायसवाल ने पहले विकेट के लिए 91 रन जोड़े. इसके बाद शुभमन गिल ने भी उनका साथ दिया और भारत ने मेजबान टीम पर दबाव बनाना शुरू कर दिया. भारत के लिए डेब्यू कर रहे साई सुदर्शन अपनी छाप छोड़ने में असफल रहे, क्योंकि उन्हें लेग साइड में गेंद थमाई गई, और परिणामस्वरूप उन्हें शून्य पर पवेलियन लौटना पड़ा. उन्हें इंग्लैंड के कप्तान स्टोक्स ने आउट किया.

ये भी पढ़ें…

IND vs ENG: घरेलू स्टार हुआ इग्नोर, साई सुदर्शन के डेब्यू पर BCCI की हो रही फजीहत

IND vs ENG: डेब्यू मैच में साई सुदर्शन ने किया निराश, बिना खाता खोले हुए आउट

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel