24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs ENG: घरेलू स्टार हुआ इग्नोर, साई सुदर्शन के डेब्यू पर BCCI की हो रही फजीहत

IND vs ENG: भारत बनाम इंग्लैंड पहला टेस्ट मुकाबला लीड्स में खेला जा रहा है. भारत टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रहा है. साई सुदर्शन को डेब्यू कैप मिला, लेकिन वह डेब्यू मैच में खास कमाल नहीं दिखा पाए. वह शून्य पर आउट हो गए. टीम को उनसे काफी उम्मीदें थीं. सुदर्शन केएल राहुल के आउट होने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने चार गेंद का सामना किया.

IND vs ENG: साई सुदर्शन के टेस्ट डेब्यू की पहली पारी सिर्फ चार गेंदों तक चली, क्योंकि शुक्रवार को लीड्स में पहले टेस्ट में लंच के समय इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने उन्हें शून्य पर आउट कर दिया. सुदर्शन ने लेग की तरफ जा रही गेंद को छुआ और इंग्लैंड के विकेटकीपर जेमी स्मिथ ने बाकी काम किया, उन्होंने अपने दाएं तरफ छलांग लगाई और गेंद को दोनों हाथों से पकड़ लिया. सुदर्शन के लिए यह आदर्श शुरुआत नहीं थी और उनके विकेट ने इंग्लैंड को लंबे दौरे के पहले दिन शानदार शुरुआत के बाद भारत को पीछे धकेलने में भी मदद की. Domestic star ignored BCCI facing embarrassment over Sai Sudarshan debut

सुदर्शन को जज करने में हो रही जल्दबाजी

हालांकि एक विफलता के बाद सुदर्शन को जज करना जल्दबाजी होगी, लेकिन प्रशंसक शुरू से ही टीम में उनके शामिल होने से खुश नहीं थे. सुदर्शन का डेब्यू बंगाल के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन की कीमत पर हुआ, जिन्हें घरेलू क्रिकेट में रन बनाने के बावजूद एक बार फिर नजरअंदाज किया गया. ईश्वरन को 2022 में पहली बार टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उन्होंने अभी तक भारत के लिए डेब्यू नहीं किया है. हालांकि, प्रशंसकों ने आईपीएल प्रतिभाओं को तरजीह देने के लिए बीसीसीआई की आलोचना की.

पहले विकेट के लिए जायसवाल और राहुल के बीच 91 रनों की साझेदारी

पांच मैचों की सीरीज के शुरुआती टेस्ट के पहले दिन भारत ने लंच तक दो विकेट पर 92 रन बनाये थे. राहुल (42) और जायसवाल (नाबाद 42) ने इंग्लैंड के आक्रमण को तब तक कमजोर बनाए रखा जब तक कि राहुल और डेब्यू कर रहे बी साई सुदर्शन (0) पहले सत्र के अंतिम क्षणों में आउट नहीं हो गए. दो विकेट के बाद लंच ब्रेक हुआ, इसके बाद क्रीज पर युवा कप्तान शुभमन गिल आए, जिन्होंने जायसवाल का भरपूर साथ दिया और उनके साथ शतकीय साझेदारी की. खुद गिल ने भी 50 का आंकड़ा पार कर लिया है. कुल मिलाकर पहला दिन भारत के पक्ष में रहा, जहां टॉस हारकर टीम इंडिया बल्लेबाजी कर रही है.

इंग्लैंड की ओर से भी हो रही सधी हुई गेंदबाजी

स्टोक्स का पहले गेंदबाजी करने का निर्णय हेडिंग्ले की बदलती पिच के कारण लिया गया होगा, जो पिछले दशक में बल्लेबाजों के लिए मददगार बन गई है और यह विशेषता मैच के पहले सत्र में ही दिखाई दे गई थी. तेज गेंदबाजों की ओर से मूवमेंट और स्विंग का संकेत था, लेकिन भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने धूप वाली सुबह में अच्छा प्रदर्शन किया. इंग्लैंड का आक्रमण, जिसमें जेम्स एंडरसन या स्टुअर्ट ब्रॉड भी नहीं थे, ढीली पिच पर भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करने में सक्षम नहीं लग रहा था. स्टोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग और क्रिस वोक्स की टीम ने या तो इतनी फुल लेंथ की गेंदबाजी की कि राहुल और जायसवाल अपनी ड्राइव नहीं लगा सके.

ये भी पढ़ें…

IND vs ENG: बाजू पर काली पट्टी बांधकर मैदान पर क्यों उतरे हैं भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ी

कोई टीम इंग्लैंड आती है… मैथ्यू हेडेन और ग्रीम स्मिथ ने शुभमन गिल को दी चेतावनी, भारतीय टीम के लिए कही ये बात

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel