23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कहां हुई चूक, किसने की सबसे ज्यादा गलती? कप्तानी के पहले मैच में हार के बाद शुभमन गिल ने गिनाए कारण

IND vs ENG 1st Test Shubman Gill Statement after defeat: पहले टेस्ट में भारत ने तीन शतकों की मदद से मजबूत स्कोर बनाए लेकिन इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीत दर्ज की. इंग्लैंड ने बैजबॉल शैली में 371 रन का लक्ष्य बेन डकेट के 149 रनों की बदौलत हासिल किया. अपनी कप्तानी के पहले मैच में हार के बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने निचले क्रम के फेल होने और छूटे कैच को हार की बड़ी वजह बताया.

IND vs ENG 1st Test Shubman Gill Statement after defeat: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम को शानदार खेल दिखाने के बावजूद हार का सामना करना पड़ा. पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में अब इंग्लैंड 1-0 से आगे है. पहली पारी में भारत ने तीन शतकों की बदौलत 471 रन बनाए, जिसके जवाब में इंग्लिश टीम ने एक शतक और हैरी ब्रूक के 99 रनों की सहायता से 465 रन ठोक दिए. दूसरी पारी में भी टीम इंडिया ने 364 रन बनाए और इंग्लैंड के सामने 371 रन की जीत का लक्ष्य रखा. इंग्लैंड ने अपनी बैजबॉल शैली का बेहतरीन उपयोग करते हुए 5 विकेट से जीत दर्ज की, जिसमें बेन डकेट के 149 रनों का अहम योगदान रहा. भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में पांच विकेट से मिली हार के बाद स्वीकार किया कि निचले क्रम के बल्लेबाजों से रन नहीं बन पाना हार का अहम कारण रहा. उपकप्तान ऋषभ पंत ने दोनों पारियों में शतक जमाया जबकि गिल, यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने भी शतक बनाये लेकिन भारत दोनों पारियों में अपेक्षित बड़ा स्कोर नहीं बना सका और कई अहम कैच भी छूटे.

पहली पारी में एक समय स्कोर तीन विकेट पर 359 रन रहने के बाद पूरी टीम 471 रन पर आउट हो गई. दूसरी पारी में भी आखिरी छह विकेट 77 रन के भीतर गिर गए. गिल ने मैच के बाद कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह एक शानदार टेस्ट मैच था. हमारे पास मौके थे, हमने कैच छोड़े और हमारे निचले क्रम ने पर्याप्त योगदान नहीं दिया, लेकिन टीम पर गर्व है और कुल मिलाकर अच्छा प्रयास रहा. कल हम सोच रहे थे कि हम 430 के आसपास स्कोर करेंगे और पारी घोषित कर देंगे. दुर्भाग्य से हमारे आखिरी 6 विकेट केवल 20-25 रन ही बना पाए, जो कभी भी अच्छा संकेत नहीं होता. आज भी उनकी शानदार ओपनिंग साझेदारी के बाद मुझे लगा कि हमारे पास अभी भी मौका था, लेकिन इस मैच में हम अपने हिसाब से नहीं चल पाए.’’

अभी सीख रही है टीम- गिल

बल्लेबाजी के पतन पर गिल ने कहा, “हां, हमने इस बारे में बात की थी, लेकिन जब आप मैदान पर होते हैं तो यह बहुत जल्दी होता है और मुझे लगता है कि यह उन चीजों में से एक है जिसे हमें आने वाले मैचों में सुधारना होगा. हां, निश्चित रूप से मौके आसानी से नहीं मिलते, खासकर इस तरह के विकेटों पर और हमने काफी कैच छोड़े, लेकिन मुझे लगता है कि हमारे पास एक युवा टीम है, जो अभी भी सीख रही है और उम्मीद है कि अगले मैचों में हम उन पहलुओं में सुधार कर पाएंगे.”  गिल से यह पूछे जाने पर कि क्या वे कुछ अलग कर सकते थे? उन्होंने कहा, “मेरा मतलब है कि वास्तव में नहीं, मुझे लगता है कि पहले सत्र में हमने जो गेंदबाजी की वह बिल्कुल सटीक थी, मुझे लगता है कि हमने काफी अच्छी गेंदबाजी की.’’

24061 Ap06 24 2025 000367A
Shubman gill gestures to a teammate on day five ind vs eng 1st test.

गेंद पुरानी हो जाने के बाद उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की

टीम के अन्य पहलुओं पर चर्चा करते हुए उन्होंने गेंदबाजी को सराहा और कहा, “बहुत ज्यादा रन नहीं दिए, लेकिन आप जानते हैं कि गेंद पुरानी हो जाने के बाद उन्हें रोकना बहुत मुश्किल होता है और आपको खेल में बने रहने के लिए लगातार विकेट लेने होते हैं. दुर्भाग्य से कुछ किनारे फील्डरों तक नहीं पहुँच पाए, जो हमारे पक्ष में नहीं गए. लेकिन मुझे लगता है कि गेंद पुरानी होने के बाद उन्होंने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की, उन्होंने अपने मौकों का फायदा उठाया और उनकी ओपनिंग साझेदारी ने खेल को हमसे दूर कर दिया.” 

5वें दिन जडेजा की गेंदबाजी पर गिल ने कहा, “उन्होंने शानदार गेंदबाजी की, मुझे लगता है कि उन्होंने हमारे लिए कुछ मौके बनाए, कुछ पॉप-अप जो ऋषभ (पंत) ने नहीं लिए. लेकिन क्रिकेट के किसी भी खेल में ऐसा होता है, आप उम्मीद करते हैं कि कुछ मौके ऐसे होंगे जो आपके पक्ष में नहीं जाएँगे.”

अगला टेस्ट 2 जुलाई से खेला जाएगा

दोनों देशों की सीरीज का पहला मैच इंग्लैंड के नाम रहा. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के पहले में भी भारत ने हार के साथ शुरुआत की है. अब इस सीरीज का दूसरा मैच बर्मिंघम में 2 जुलाई से खेला जाएगा. भारतीय टीम इस मैच में पलटवार करते हुए सीरीज में बराबरी की कोशिश करेगी. 

IND vs ENG: बेन डकेट ने भारत के हाथों से छीन ली जीत, 371 रनों का लक्ष्य भी हो गया आसान

केएल राहुल करने लगे गिल की जगह कप्तानी, भारत ने जल्दी-जल्दी चटकाए 2 विकेट

‘एक तरफ मोहम्मद, एक तरफ कृष्णा’, जब ऐसा चिल्लाते हुए गिल ने किया भगवान को याद

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel