IND vs ENG: भारतीय क्रिकेटरों की स्टंप माइक पर बातचीत हमेशा से मजेदार रहती है. पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा की चर्चा होती थी, अब ऋषभ पंत का बोलबाला है, लेकिन कप्तान शुभमन गिल भी पीछे नहीं हैं. भारत बनाम इंग्लैंड पहले टेस्ट के पांचवें दिन शुभमन गिल ने अपने तेज गेंदबाजों प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज का नाम लेकर इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना दिया. इंग्लैंड की दूसरी पारी में 17वें ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद को बेन डकेट ने ऑफ स्टंप के बाहर मारा और गिल चिल्लाए, ‘एक तरफ मोहम्मद है, एक तरफ कृष्णा, दोनों भगवान…’ ek taraf mohammed ek taraf krishna Gill remembered God while shouting like this
वायरल हो रहा गिल का वीडियो
इंग्लैंड की पारी आगे बढ़ने के साथ ही यह वीडियो क्लिप वायरल हो गई. गिल ने ऐसा तब कहा, जब जसप्रीत बुमराह की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को मोहम्मद सिराज के साथ गेंदबाजी करने के लिए भेजा गया, तब इंग्लैंड का स्कोर बिना किसी नुकसान के 52 रन था. बेन डकेट और जैक क्रॉली ने पांचवें और अंतिम दिन शानदार साझेदारी की, भारतीय गेंदबाजों को निराश किया और इंग्लैंड की अप्रत्याशित जीत की उम्मीदों को फिर से जगाया. 371 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए, सलामी बल्लेबाजों ने मिलकर 181 रनों की नाबाद साझेदारी की.
Gill on Stump mic 🎙️: "Bhai ek taraf se mohammad hai ek taraf se krishna, dono bhagwan aa gaye hai" 😭😂#INDvsENG #ENGvIND #Gill pic.twitter.com/DnJQ9rmOZa
— MK (@mkr4411) June 24, 2025
बारिश की वजह से दूसरे सत्र में खेल थोड़ी देर के लिए रोका गया, लेकिन जल्द ही खेल फिर शुरू हो गया. डकेट ने आक्रामक, जवाबी शतक के साथ आक्रमण की अगुआई की. उन्होंने 105 रन बनाए और भारतीय गेंदबाजों को 13 तीखे चौके लगाए. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपनी किस्मत का पूरा फायदा उठाया और 98 रन के स्कोर पर मोहम्मद सिराज की गेंद पर यशस्वी जायसवाल द्वारा डाइव लगाकर कैच पकड़ने में विफल रहने पर आउट होने से बच गए. उन्होंने मिले जीवनदान का फायदा उठाया और टीम के लिए 149 रनों की बड़ी पारी खेली.
बेन डकेट ने भारत को पहुंचाया बड़ा नुकसान
दूसरे छोर पर क्रॉले ने 126 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 65 रन बनाकर टीम का साथ दिया. उन्हें भी किस्मत का साथ मिला जब सुबह जसप्रीत बुमराह ने मुश्किल रिटर्न कैच नहीं पकड़ा. इन दोनों की शानदार बल्लेबाजी ने मैच को रोमांचक बना दिया, इंग्लैंड को जीत के लिए 190 रन और चाहिए थे और उसके पास सभी 10 विकेट बचे हुए थे. बाद में प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर ने भारत को सफलता दिलाई और दो-दो विकेट चटकाकर इंग्लैंड को चार झटके दिए. इसके बावजूद दोनों टीमें अब भी खेल में बनी हुई हैं. भारत को जीत के लिए 6 विकेट की जरूरत है, जबकि इंग्लैंड को 100 से कुछ ज्यादा रन चाहिए.
ये भी पढ़ें…
अंपायर ने नहीं मानी बात तो भड़क गए केएल राहुल और गिल, सिराज ने दिखाया गुस्सा
IND vs ENG: इंग्लैंड ने कब किया है सबसे बड़ा रन चेज, क्या भारत का 371 का लक्ष्य है सुरक्षित
सौरभ तिवारी के बेटे के साथ मस्ती करते दिखे एमएस धोनी, Video में देखें ‘माही’ का निराला अंदाज