23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंग्लैंड ने मैनचेस्टर टेस्ट के लिए किया प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव, 8 साल बाद सीनियर स्पिनर की वापसी

IND vs ENG: इंग्लैंड ने मैनचेस्टर में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. टीम में केवल एक बदलाव किया गया है. चोटिल शोएब बशीर बाहर हो गए हैं और उनकी जगह 35 साल के स्पिनर लियाम डॉसेन को टीम में शामिल किया गया है. डॉसेन करीब 8 साल बाद इंटरनेशन क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं. उनसे टीम को काफी उम्मीदें होंगी.

IND vs ENG: इंग्लैंड ने मैनचेस्टर टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है. मेजबान टीम ने लॉर्ड्स टेस्ट वाली अपनी प्लेइंग इलेवन में सिर्फ एक बदलाव किया है, वह भी शोएब बशीर के चोटिल होने के कारण. चौथे टेस्ट के लिए इस ऑफ स्पिनर की जगह बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज लियाम डॉसन को शामिल किया गया है. मैनचेस्टर में मेजबान टीम सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल करना चाहती है. इंग्लिश टीम सीरीज में पूरी तरह से दबदबा नहीं बना पाई है, लेकिन हेडिंग्ले और लॉर्ड्स में भारत को हराने के लिए अहम मौकों पर संयम बनाए रखने में कामयाब रही है. England made a big change in playing eleven senior spinner returns after 8 years

8 साल बाद डॉसन की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी

तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के एक शक्तिशाली ड्राइव को रोकने की कोशिश में बाएं हाथ की तर्जनी उंगली में फ्रैक्चर होने के बाद बशीर सीरीज के बाकी मैचों से बाहर हो गए थे. उसके बाद बशीर की सर्जरी हुई. उनके जाने से 35 वर्षीय डॉसन की वापसी का रास्ता साफ हो गया, जिन्होंने आखिरी बार जुलाई 2017 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था, जो उनके अब तक के लाल गेंद करियर का तीसरा और आखिरी मैच था.

काउंटी में शानदार प्रदर्शन का डॉसन को मिला इनाम

डॉसन की वापसी काउंटी क्रिकेट में लगातार अच्छे प्रदर्शन के बाद हुई है, जहां उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से प्रभावित किया है और लगभग 8 साल बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक और मौका हासिल किया है. इस बीच, आलोचनाओं से घिरे इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली इस सीरीज में कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं. क्रॉली पूर्व खिलाड़ियों की कड़ी आलोचना के बावजूद एक बार फिर अपनी जगह बचाने में कामयाब रहे हैं. मेजबान टीम ने पिछले मैच के अपने ही तेज गेंदबाजों क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स और जोफ्रा आर्चर को टीम में बरकरार रखा है.

खिलाड़ियों की चोट से भारतीय खेमा भी परेशान

दूसरी ओर, टीम इंडिया हाल ही में चोट के संकट से जूझ रही है. नितीश कुमार रेड्डी सीरीज से बाहर हो गए हैं, जबकि अर्शदीप सिंह मैनचेस्टर टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं हैं. लॉर्ड्स टेस्ट के बाद से कमर की चोट से जूझ रहे आकाश दीप को कोच मोर्ने मोर्कल की निगरानी में मैदान पर गेंदबाजी फिटनेस मूल्यांकन के बाद टीम फिजियो से नेट्स पर जाने की अनुमति नहीं मिली. मेहमान टीम ने आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए अंशुल कंबोज को टीम में शामिल किया है और वह चौथे टेस्ट में पदार्पण कर सकते हैं. चौथे टेस्ट में रेड्डी की जगह शार्दुल ठाकुर को भी मौका मिल सकता है. शार्दुल ने केवल इस सीरीज में केवल एक टेस्ट खेला है और दो विकेट चटकाए हैं.

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (उपकप्तान), जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), लियाम डॉसन, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर.

ये भी पढ़ें…

नीतीश रेड्डी और अर्शदीप के बाहर होने के बाद संकट में टीम इंडिया, ऐसी हो सकती है प्लेइंग XI

सरफराज खान का ये बदला रूप देख चौंक जाएंगे आप, इतना वजन घटाकर किया कमाल

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel