24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI घोषित, जोफ्रा आर्चर पर बड़ा अपडेट

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला दो जुलाई से शुरू होगा. इस टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है और जोफ्रा आर्चर को बाहर रखा गया है. आर्चर को पहले टेस्ट के दो दिन बाद टीम में शामिल किया गया था. तब उम्मीद की जा रही थी कि चार साल बाद यह तेज गेंदबाज एक बार फिर टेस्ट खेलता नजर आएगा.

IND vs ENG: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने के लिए अभी और इंतजार करना होगा. उन्हें बर्मिंघम के एजबेस्टन में भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया है. बेन स्टोक्स और उनकी टीम ने सोमवार को पांच मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट के लिए बिना किसी बदलाव के प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज को पिछले हफ्ते दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम में शामिल किया गया था और ऐसे संकेत थे कि आर्चर इस मुकाबले में खेलेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. England playing XI announced for second Test against India big update on Jofra Archer

सोमवार को अभ्यास सत्र में भी नहीं थे जोफ्रा आर्चर

जोफ्रा आर्चर पारिवारिक आपात स्थिति के कारण सोमवार को प्रशिक्षण सत्र के लिए इंग्लैंड की टीम में शामिल नहीं हो पाए. हालांकि, दूसरे टेस्ट की पूर्व संध्या पर मंगलवार को उनके टीम से जुड़ने की उम्मीद है. ईसीबी ने एक आधिकारिक बयान में कहा, ‘इंग्लैंड के पुरुष तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पारिवारिक आपात स्थिति के कारण सोमवार 30 जून को एजबेस्टन में आज के प्रशिक्षण सत्र के लिए इंग्लैंड टेस्ट टीम में शामिल नहीं होंगे. उनके कल मंगलवार को एजबेस्टन में रोथसे के दूसरे टेस्ट से पहले टीम में शामिल होने की उम्मीद है, जो बुधवार को भारत के खिलाफ शुरू होगा.’

चार साल टेस्ट में वापसी के लिए तैयार थे आर्चर

चार साल में यह पहली बार है जब आर्चर को इंग्लैंड की टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. इंग्लैंड के थिंक टैंक ने इस तेज गेंदबाज को ससेक्स के लिए काउंटी चैंपियनशिप खेलने का मौका दिया और जब वह कुछ समय के लिए फिट हो गया तो उसे टेस्ट टीम में शामिल कर लिया गया. आर्चर ने आखिरी बार इंग्लैंड के लिए आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी में खेला था, जहां टीम ग्रुप चरण में टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. इस तेज गेंदबाज ने अब तक थ्री लायंस के लिए 13 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने 31 की औसत से 42 विकेट लिए हैं.

इंग्लैंड भारत के खिलाफ सीरीज में आगे

मेजबान टीम ने हेडिंग्ले टेस्ट में पांच विकेट से जीत दर्ज करके पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. बेन डकेट की दूसरी पारी में 149 रनों की पारी की बदौलत इंग्लैंड ने 371 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया. इंग्लैंड के पांच विकेट जल्दी-जल्दी गिरने के बाद जो रूट और जेमी स्मिथ ने मेजबान टीम को जीत दिलाई. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह दूसरी पारी में कोई विकेट नहीं ले पाए. बेन डकेट और जैक क्रॉली ने पहले विकेट के लिए 188 रन जोड़कर भारत पर जीत में अहम भूमिका निभाई. भारत खेल के इतिहास में पांच व्यक्तिगत शतकों के बावजूद टेस्ट मैच हारने वाली पहली टीम बन गई.

दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

बेन डकेट, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग और शोएब बशीर.

ये भी पढ़ें…

भारत-पाकिस्तान मुकाबला देखने के लिए हो जाएं तैयार, दोनों देश राजी! इस दिन होगी भिड़ंत

शेन वॉर्न के बाद कलाई का सर्वश्रेष्ठ स्पिनर है यह भारतीय स्टार, ग्रैग चैपल ने बताया नाम

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel