23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंग्लैंड के बल्लेबाज अब वरुण चक्रवर्ती से नहीं डरेंगे! केविन पीटरसन ने बताया क्या है इसका राज

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के खिलाफ टी20 शृंखला में शानदार प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती को ओडीआई के लिए भी शामिल कर लिया गया है. उनकी गेंदबाजी को पढ़ने में अंग्रेज बल्लेबाज नाकाम रहे. लेकिन केविन पीटरसन का मानना है कि एकदिवसीय में इंग्लैंड के बल्लेबाज उनके खिलाफ ज्यादा बेहतर परफॉर्म करेंगे.

IND vs ENG: हाल ही में संपन्न हुई इंग्लैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला में वरुण चक्रवर्ती ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने पांच मैचों में कुल 14 विकेट हासिल किए, जिसमें राजकोट में लिया गया एक पांच विकेट हॉल भी शामिल है. इंग्लैंड के बल्लेबाज उनकी विविधताओं को समझने में नाकाम रहे और बार-बार उनकी लेग ब्रेक और चतुर गुगली से चकमा खा गए.

चक्रवर्ती के टी20 प्रदर्शन के कारण उन्हें तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है. हालांकि, इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन का मानना है कि जोस बटलर की टीम वनडे प्रारूप में चक्रवर्ती का बेहतर सामना कर सकती है. पीटरसन ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, “इंग्लिश बल्लेबाज वनडे में उनके खिलाफ बेहतर खेलेंगे क्योंकि उन्हें अधिक समय मिलेगा. यह लंबा प्रारूप है, हर गेंद अहम नहीं होती। लेकिन मुझे लगता है कि उन्हें टीम में शामिल करना एक अच्छा फैसला है.”

टी20 के विपरीत, जहां बल्लेबाजों को हर गेंद पर आक्रामक खेलना पड़ता है, वनडे में बल्लेबाजों का मेन काम बीच के ओवरों में रन बनाना और खराब गेंदों का इंतजार करना होता है. इसलिए, वनडे में विकेट लेना टी20 की तुलना में अलग कौशल की मांग करता है. हालांकि, चक्रवर्ती ने 50 ओवरों के घरेलू क्रिकेट (लिस्ट ए) के 23 मैचों में 14.13 की शानदार औसत से 59 विकेट लिए हैं, जो उनके कौशल को दर्शाता है.

वरुण चक्रवर्ती को तुरंत जगह मिल जाएगी!

टी20 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद उनको इंग्लैंड के खिलाफ ओडीआई टीम में शामिल किया गया है. यह सीरीज 2024 में (अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ) एकल वनडे सीरीज के बाद भारत की पहली सीरीज है. यह इस महीने के आखिर में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उनकी आखिरी वनडे सीरीज भी है. भारत की टीम में पहले से ही चार स्पिनर हैं. रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव के रूप में उनकी बेंच मजबूत है.  

हालांकि पहले दो स्पिनर तुलनात्मक रूप से ज्यादा कुशल हैं. वहीं कुलदीप तीन महीने से अधिक समय तक चोट से दूर रहने के बाद वापस आ रहे हैं. टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में चक्रवर्ती के दबदबे को देखते हुए (9.85 की औसत से 14 विकेट) भारत उन्हें एक बार फिर इंग्लैंड के खिलाफ़ उतारने के लिए तैयार है. संभवतः चैंपियंस ट्रॉफी में वाइल्डकार्ड एंट्री के तौर पर. उन्हें प्रारंभिक टीम में शामिल नहीं किया गया है, लेकिन टीमों के पास 11 फरवरी तक बदलाव करने का समय है.

राहुल द्रविड़ की कार में ऑटो ने मारी टक्कर, गुस्से से नाराज हुए ‘द वाल’

Video: शेर नहीं, मेमना निकला! ‘शेर-ए-पंजाब’ को हनुमान गढ़ी के पुजारी ने अखाड़े में धोया, उठने तक को लेना पड़ा सहारा

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel