24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पहले मोईन अली फिर फ्लिंटॉफ पहुंचे इंग्लैंड के नेट पर, दिग्गज दे रहे टिप्स

IND vs ENG: इंग्लैंड की युवा टीम को दूसरे टेस्ट से पहले प्रेरित करने के लिए कई दिग्गज सितारे उसके नेट सत्र पर पहुंच रहे हैं. मोईन अली के अभ्यास सत्र में शामिल होने के एक दिन बाद पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ भी अभ्यास के दौरान खिलाड़ियों को टिप्स देते दिखे. दिग्गजों से मिली टिप्स के बाद युवा खिलाड़ी काफी उत्साहित नजर आ रहे थे. दूसरा टेस्ट दो जुलाई से शुरू होगा.

IND vs ENG: भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में अपनी पकड़ मजबूत करने के इरादे से इंग्लैंड युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. पूर्व कप्तान मोईन अली सोमवार को टीम के अभ्यास सत्र में शामिल हुए थे और उन्होंने शोएब बशीर की मदद की जिससे यह युवा ऑफ स्पिनर बेहद उत्साहित दिखा. बुधवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से एक दिन पहले टीम के आखिरी अभ्यास सत्र में पूर्व दिग्गज हरफनमौला एंड्रयू फ्लिंटॉफ खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करते हुए दिखे. पहले टेस्ट में भारत पर पांच विकेट से जीत के बाद इंग्लैंड को उत्साह चरम पर है, जबकि भारतीय खेमे में अनुभव की कमी का पता चला है. First Moeen Ali and then Flintoff reached England nets session legends giving tips

इंग्लैंड का बैजबॉल है फेमस

इंग्लैंड की टीम पिछले काफी समय से टेस्ट मैचों को आक्रामक रवैये के साथ खेल रही है और फ्लिंटॉफ से मुलाकात से टीम का हौसला बढ़ेगा. मैच की पूर्व संध्या पर स्टोक्स से इंग्लैंड के महान खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रूम में वापस लाने के चलन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘हम नियमित तौर इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करने वाले कुछ महान खिलाड़ियों से मदद लेने की कोशिश करते हैं. अभ्यास सत्र के दौरान इन पूर्व खिलाड़ियों की मौजूदगी से मौजूदा टीम के सदस्यों को काफी मूल्यवान सलाह मिलती है.’

मोईन से मिलकर काफी उत्साहित हैं बशीर

उन्होंने कहा, ‘आप इस तरह के माहौल में खुलकर बातचीत कर सकते हैं.’ इंग्लैंड के कप्तान ने कहा कि मोईन के साथ बातचीत के बाद बशीर ‘उत्साहित’ थे. उन्होंने कहा, ‘हमेशा बोर्डरूम में या टेबल के चारों ओर बैठकर किसी खास चीज के बारे में बात करना जरूरी नहीं होता. मुझे लगता है कि बशीर का मोईन से मिलना बहुत अच्छा है.’ कप्तान ने कहा, ‘बशीर बिल्कुल उत्साहित हैं. जब हम ऐसे अनुभवी लोगों को ड्रेसिंग रूम में बुलाते है और वे अगर मौजूदा खिलाड़ियों को सलाह देते है तो यह टीम के लिए बहुत अच्छा है.’

इंग्लैंड का अभेद किला भेद पाएगा भारत?

एजबेस्टन में इंग्लैंड का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है. दूसरे टेस्ट में मेजबान टीम अपने पिछले प्रदर्शनों को दुहराना चाहेगी. भारत पिछले 57 सालों में इस मैदान पर एक भी जीत दर्ज नहीं कर पाया है. भारत के पास इतिहास रचने का मौका है. इस मैदान पर इंग्लैंड ने अब तक 56 मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 30 मुकाबले जीते, 11 हारे और 15 ड्रॉ खेले हैं. यह इंग्लैंड का अभेद किला है, जिसे अबतक कोई भी एशियाई टीम भेद नहीं पाया है.

ये भी पढ़ें…

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारत की दुविधा, प्लेइंग XI में इस पर फंस रहा पेंच

CAT ने बेंगलुरु हादसे के लिए RCB को ठहराया जिम्मेदार, जश्न के दौरान हुई थी 11 लोगों की मौत

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel