23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लॉर्ड्स टेस्ट में हार के क्या हैं मायने? भारत के एकमात्र शतकवीर राहुल ने कह दी बड़ी बात

IND vs ENG: लॉर्ड्स के मैदान पर भारत को एक दिल तोड़ने वाली हार का सामना करना पड़ा. इस हार की वजह से भारत सीरीज में एक बार फिर पिछड़ गया है. भारत की ओर से लॉर्ड्स टेस्ट में एकमात्र शतक जड़ने वाले बल्लेबाज के एल राहुल ने गुरुवार को इस हार पर अपनी राय रखी है. इस सीरीज में पहली बार राहुल का बयान आया है. उन्होंने खेल भावना को सबसे बड़ा बताया है, जो इस टेस्ट में देखने को मिला था.

IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट में भारत के एकमात्र शतकवीर केएल राहुल ने सोशल मीडिया पर लॉर्ड्स में मिली 22 रनों की हार पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. इस हार ने टीम इंडिया को पांच टेस्ट मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी सीरीज में 1-2 से पीछे कर दिया है. केएल राहुल ने उस हार के बाद पहली बार कुछ बोलते हुए कि कुछ मैच जीत और हार से बढ़कर होते हैं. उप-कप्तान ऋषभ पंत के साथ राहुल को पांचवें दिन शुरुआती स्पेल का सामना करना पड़ा. विकेटकीपर बल्लेबाज पंत के विकेट जोफ्रा आर्चर ने चटकाए, जिसके तुरंत बाद राहुल बेन स्टोक्स की गेंद पर कैच आउट हो गए. First reaction of KL Rahu on lords test loss who scored a century

सिराज के रूप में गिरा भारत का आखिरी विकेट

इससे भारत की पारी लड़खड़ा गई और अंततः रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के बेहतरीन प्रयासों के बावजूद भारत के निचले क्रम के लिए लक्ष्य हासिल करना बहुत मुश्किल हो गया. फिर भी भारतीय खिलाड़ियों ने साहस दिखाया और हार के अंतर को काफी कम कर दिया. एक समय लग रहा था कि जडेजा टीम को जीत दिला देंगे, केवल दूसरी छोर पर उनका साथ देने वाला कोई हो, लेकिन काफी प्रयास के बाद भी सिराज अपना विकेट नहीं बचा पाए और भारत को दिल तोड़ने वाली हार का सामना करना पड़ा.

कुछ खेल जीत और हार से बड़े होते हैं

राहुल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, ‘कुछ खेल जीत या हार से कहीं बढ़कर होते हैं. वे आपकी भावना, आपके चरित्र का परीक्षण करते हैं और सीख आपको मजबूत बनाती है.’ इससे पहले, भारत के पूर्व कोच शास्त्री ने कहा था कि पहली पारी में ऋषभ पंत के रन आउट होने और दूसरी पारी में करुण नायर के आउट होने से पलड़ा इंग्लैंड के पक्ष में झुक गया, जबकि ऐसा लग रहा था कि भारत का पलड़ा भारी है. शास्त्री ने आईसीसी रिव्यू में कहा, ‘इस टेस्ट मैच में मेरे लिए टर्निंग पॉइंट, सबसे पहले, ऋषभ पंत का आउट होना (पहली पारी में) था.’

भारतीय खिलाड़ियों ने की किंग्स चार्ल्स से मुलाकात

शास्त्री ने आगे कहा, ‘बेन स्टोक्स ने लंच के बाद कमाल की सूझबूझ दिखाई और मैच जीत लिया. अगर ऐसा नहीं होता तो भारत बढ़त बना लेता और वे जीत की स्थिति में होते.’ उन्होंने आगे कहा, ‘दूसरी पारी में 40/1 के स्कोर पर, मुझे लगा कि करुण नायर की एकाग्रता में भारी चूक हुई, उन्होंने एक सीधी गेंद, एक बॉल को छोड़ दिया और इंग्लैंड के लिए रास्ता खोल दिया. मुझे लगता है कि उस आउट होने के समय ने ही खेल बदल दिया.’ सोमवार को लॉर्ड्स टेस्ट में हार के बाद, भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीमों ने मंगलवार को लंदन के क्लेरेंस हाउस में किंग चार्ल्स तृतीय से मुलाकात की. उन्होंने जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, शुभमन गिल और अन्य खिलाड़ियों से बातचीत की.

ये भी पढ़ें…

‘फिट नहीं तो मत खेलो, व्यक्तिगत पसंद क्यों…’, लॉर्ड्स के ‘बादशाह’ का बुमराह पर हमला

सचिन-कोहली के बराबर फैन फॉलोइंग, 14 साल के स्टार ने इंग्लैंड में कमाई ये दौलत

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel