23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

148 साल में पहली बार, इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने शतक जड़ रचा इतिहास

IND vs ENG: इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने एक ऐसी उपलब्ध हासिल की है, जो अब तक टेस्ट क्रिकेट में किसी ने भी हासिल नहीं की. स्मिथ ने लंच से पहले सत्र में ही शतक जड़ दिया. उन्होंने 80 गेंद पर शतक जड़ा जो इंग्लैंड की ओर से तीसरा सबसे तेज टेस्ट शतक है. स्मिथ ने खासकर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को निशाना बनाया. उन्होंने कृष्णा के एक ओवर में 23 रन बना डाले.

IND vs ENG: इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने शुक्रवार को भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शानदार शतक जड़ा. स्मिथ शानदार फॉर्म में दिखे और उन्होंने 14 चौकों और 3 छक्कों की मदद से सिर्फ 80 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की. ​1877 में जब पहला टेस्ट मैच खेला गया था, तब से स्मिथ लंच से पहले एक सत्र में 100 से अधिक रन बनाने वाले इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज बन गए. वह दूसरे ही दिन क्रीज पर आए थे और नाबाद रहे थे. मोहम्मद सिराज द्वारा लगातार गेंदों पर जो रूट और बेन स्टोक्स को आउट करने के बाद स्मिथ ने हैरी ब्रुक के साथ मिलकर पारी को संभालने के लिए 165 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी भी की. first time in 148 years Jamie Smith created history by scoring a century

सिराज ने दो लगातार गेंद पर चटकाए दो विकेट

सिराज ने दो गेंदों पर दो विकेट लिए लेकिन जेमी स्मिथ ने जवाबी शतक जड़कर इंग्लैंड को वापसी करा दी, जिससे मेजबान टीम ने लंच तक पांच विकेट पर 249 रन बना लिए. स्मिथ (82 गेंदों पर 102 रन) के आक्रामक प्रयास के बावजूद, इंग्लैंड भारत के 587 रन के लक्ष्य से काफी दूर है. स्मिथ ने एक सत्र से भी कम समय में यादगार शतक जड़ दिया और हैरी ब्रूक (127 गेंदों पर 91 रन) ब्रेक के समय तीन अंकों तक पहुंचने की ओर अग्रसर थे. वह 90 से ज्यादा रन बनाकर खेल रहे हैं. आश्चर्यजनक रूप से, इंग्लैंड ने पहले दो घंटों में 27 ओवरों में 172 रन बना लिये.

पहले सत्र के दूसरे ओवर में ही आधी टीम आउट

दिन की शुरुआत 77 रन पर तीन विकेट से करने के बाद, इंग्लैंड ने सुबह के सत्र के दूसरे ओवर में ही अपनी आधी टीम खो दी, जब सिराज ने जो रूट (22) और बेन स्टोक्स (0) को विकेट के पीछे कैच करा दिया. रूट का आउट होना आसान था, क्योंकि उन्हें लेग साइड में एक शॉट खेलने के लिए मजबूर किया गया, जबकि स्टोक्स ने पहले ही तेजी से उठती गेंद पर अपने बैट का किनारा लगा दिया. इंग्लैंड का स्कोर 84 रन पर पांच विकेट हो गया था लेकिन स्मिथ और ब्रूक ने आक्रमण जारी रखा और विपक्षी टीम पर दबाव बनाया.

प्रसिद्ध कृष्णा रहे सबसे महंगे गेंदबाज

प्रसिद्ध कृष्णा को शॉर्ट बॉल की योजना को लागू करने के लिए लाया गया था, जिसमें लेग साइड पर छह फील्डर थे, लेकिन यह विफल रहा क्योंकि स्मिथ ने 32वें ओवर में उनकी जमकर कुटाई कर दी. इस ओवर में 23 रन बने. इस शानदार ओवर में चार चौके और डीप स्क्वायर लेग पर एक छक्का लगा. भारत ने कृष्णा के साथ जारी रखने का फैसला किया, जिनके अगले ओवर में 11 रन बने. शुक्रवार को स्मिथ ने भारतीय गेंदबाजों पर लगातार हमला बोला. स्मिथ ने स्पिनर रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर को भी लय में नहीं आने दिया. स्मिथ ने अपनी पहली दो गेंदों पर सुंदर को लगातार दो चौके लगाए, जिसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ने जडेजा के अगले ओवर में छक्का और चौका जमाया. स्मिथ ने लंच से पहले आखिरी ओवर में जडेजा की गेंद पर लगातार चौके लगाकर 80 रन पर अपना दूसरा टेस्ट शतक पूरा किया, जो इंग्लैंड की ओर से तीसरा सबसे तेज शतक है.

ये भी पढ़ें…

प्रसिद्ध कृष्णा ने एक ओवर में लुटाए 23 रन, रवि शास्त्री ने ली चुटकी

जिस सीरीज में होनी थी विराट कोहली-रोहित शर्मा की वापसी, उसे कर दिया रद्द, सामने आई वजह

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel