IND vs ENG: एजबेस्टन टेस्ट में टीम प्रबंधन ने जिस उम्मीद के साथ आकाश दीप को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था, वह उस पर खरे उतरे. उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ पहली पार में 4 और दूसरी पार 6 विकेट चटकाकर 57 साल में इस मैदान पर भारत को पहली बार जीत दिलाई. भारत ने सभी विभागों में बेहतरीन प्रदर्शन किया और बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने भी जलवा बिखेरा. भारत के 608 रनों के लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम दूसरी पारी में आखिरी दिन 271 के स्कोर पर सिमट गई और भारत को 336 रनों से शानदार जीत मिली. यह इंग्लैंड में भारत की रनों के मामले में अब तक की सबसे बड़ी जीत है. युवा कप्तान शुभमन गिल ने पहली पारी में दोहरा शतक जड़ा और दूसरी पारी में 150 से अधिक का स्कोर किया. उन्होंने एक मैच में 400 से अधिक रन बनाकर महान सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ दिया. first time in 57 years India registered a super win at Edgbaston Gill and company shine
बारिश की वजह से देर से शुरू हुआ था खेल
भारी बारिश ने आखिरी दिन के पहले सत्र के कुछ घंटे बर्बाद किए और मैच देर से शुरू हुआ. हालांकि, इसके बाद बारिश कोई बाधा नहीं बनी. बारिश के बाद के परिस्थितियों का भारतीय गेंदबाजों ने भरपूर फायदा उठाया और इंग्लैंड के किसी भी बल्लेबाज को ज्यादा देर क्रीज पर टिकने नहीं दिया. आकाश दीप ने पहले ही सत्र में दो विकेट चटकाए और लंच तक इंग्लैंड के 153 रन पर छह विकेट गिर गए. इंग्लैंड लंच तक 455 रन से पीछे था. इसके बाद स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर ने कप्तान बेन स्टोक्स (33 रन) को पगबाधा आउट किया.
आकाशदीप ने शनिवार को अंतिम सत्र में दो विकेट झटके थे और रविवार की सुबह के सत्र में ओली पोप (24 रन) और हैरी ब्रुक (23 रन) को जल्दी आउट किया. तेज बारिश के कारण मैच एक घंटे 40 मिनट देरी से शुरू हुआ. इससे भारत को इंग्लैंड को आउट करने के लिए 80 ओवर मिले. इंग्लैंड ने 608 रन के असंभव लक्ष्य का पीछा करते हुए दिन की शुरुआत तीन विकेट पर 72 रन से की थी. आकाश दीप यहीं नहीं रुके. उन्होंने अपने करियर का पहला पांच विकेट हासिल किया और आखिरी विकेट भी उनके ही नाम रहा. इस गेंदबाज ने 21.1 ओवर में 99 रन दिए और 6 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने बुमराह की कमी महसूस नहीं होने दी.
आकाश दीप ने चटकाए 6 विकेट
पहली पारी में मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के 6 बल्लेबाजों को आउट किया था और आकाश दीप ने 4 विकेट चटकाए थे. पूरी इंग्लैंड की टीम को भारत के दो तेज गेंदबाजों ने आउट कर दिया था. भारत ने पहली पारी में शुभमन गिल के 269 रन और यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा के अर्धशतक के दम पर 587 रन बनाए थे. जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम पहली पारी में 407 के स्कोर पर ढेर हो गई थी. इंग्लैंड की ओर से हैरी ब्रूक ने 158 रन और जेमी स्मिथ ने 184 रनों की पारी खेलकर अपने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था.
गिल की हो रही जमकर तारीफ
दूसरी पारी में भारत की ओर से कप्तान गिल ने फिर शतक जड़ा और 161 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. गिल के अलावा केएल राहुल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा ने अर्धशतक जड़े. भारत ने 427 के स्कोर पर चौथे दिन खेल समाप्त होने से कुछ पहले अपनी पारी घोषित कर दी और इंग्लैंड को 608 रनों का असंभव लक्ष्य दिया. बाकी का काम भारतीय गेंदबाजों ने पूरा कर दिया. शुभमन गिल की बल्लेबाजी और कप्तानी दोनों की खूब तारीफ हो रही है. अब तीसरे टेस्ट में लॉर्ड्स में भारत के पास सीरीज में बढ़त बनाने का मौका होगा. उम्मीद की जा रही है कि बुमराह उस मुकाबले में खेलेंगे.
ये भी पढ़ें…
रोहित-कोहली की कमी हो गई पूरी! इंग्लैंड में मिल गए भारतीय क्रिकेट के दो सुनहरे भविष्य
इंग्लैंड में भारत की सबसे बड़ी जीत, अंग्रेजों को 336 रन से हराया