22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सचिन से लेकर युवराज तक, गिल के दोहरे शतक पर दिग्गजों ने दिल खोलकर लुटाया प्यार

IND vs ENG: टीम इंडिया के युवा कप्तान शुभमन गिल अपने पहले असाइनमेंट में ही चमक बिखेर दी है. उन्होंने पहले टेस्ट में 147 रनों की पारी खेली और दूसरे टेस्ट में एजबेस्टन में दोहरा शतक जड़ दिया. वह इंग्लैंड में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले पहले एशियाई खिलाड़ी बन गए हैं. गिल की इस पारी की जमकर तारीफ हो रही है. सचिन से लेकर युवराज सिंह तक ने उनकी जमकर सराहना की है.

IND vs ENG: शुभमन गिल के स्पष्ट इरादों ने उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में जबर्दस्त सफलता दिलाई क्योंकि उन्होंने दोहरा शतक जड़ने को पार्क में टहलने जितना आसान बना दिया. एक समय गिल के मेंटर (मार्गदर्शक) रहे युवराज सिंह ने यह बात कही. भारत की दो विश्व कप जीत के नायक रहे 44 वर्षीय युवराज ने कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान युवा गिल और भारत के टी20 सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का मार्गदर्शन किया था जब वे उनके चंडीगढ़ के बंगले में रुके थे. युवराज ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर लिखा, ‘शुभमन गिल को सलाम! बड़े मंच पर सब कुछ इतना आसान बना दिया! शानदार खेला और दोहरे शतक के हकदार थे, यह उदाहरण है कि जब इरादा साफ हो तो आपको कोई नहीं रोक सकता.’ From Sachin to Yuvraj legends showered love on Gill double century

युवराज के बाद अश्विन और सचिन ने भी की सराहना

हाल ही में संन्यास लेने वाले रविचंद्रन अश्विन ने गिल की कप्तानी की ‘शानदार शुरुआत’ की सराहना की. अश्विन ने लिखा, ‘गिल का दोहरा शतक. कप्तानी की उनकी शुरुआत शानदार रही, इससे उन्हें आगे बढ़ने में बहुत मदद मिलेगी. अब भारत को पूरे दिन बल्लेबाजी करनी चाहिए.’ महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने लिखा, ‘शुभमन गिल और जडेजा द्वारा आज दिखाए गए इरादे और प्रतिबद्धता को देखकर बहुत खुशी हुई। शानदार खेल दिखाया!.’ गिल के घरेलू राज्य संघ पंजाब ने उनके पहले टीवी साक्षात्कार का एक वीडियो जारी किया जब वह मुश्किल से 15 वर्ष के थे और उन्होंने 351 रन बनाए थे.

गिल अमृतसर के खिलाफ मोहाली के लिए खेलते हुए टीम के साथी निर्मल सिंह के साथ अंतर जिला मैच में रिकॉर्ड 587 रन की साझेदारी में शामिल थे. पंजाब क्रिकेट संघ ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘हां, शुभमन गिल… आपने सिर्फ नेतृत्व ही नहीं किया – आपने राज किया. पंजाब के दिल से लेकर भारतीय क्रिकेट की आत्मा तक. आपने दुनिया को दिखाया है कि मैदान पर राजसीपन कैसा होता है. सिर्फ कप्तान ही नहीं – एक ताकत, एक आग, एक सुनहरा भविष्य.’ उन्होंने कहा, ‘ताज पहने नहीं जाते – उन्हें कमाया जाता है… और आज, आपका ताज सबसे अधिक चमक रहा है.’

गिल ने बनाए 269 रन

गिल के 269 रनों की बड़ी पारी के दम पर भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 587 रन बनाए. इसमें रवींद्र जडेजा और उपकप्तान ऋषभ पंत का योगदान भी सराहनीय रहा. दोनों ने 80 से ज्यादा रन बनाकर टीम को संकट से उबारा. जडेजा ने 89 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से स्पिनर शोएब बशीर ने तीन जबकि क्रिस वोक्स और जोश टंग ने दो-दो विकेट चटकाए. कुल मिलाकर दूसरे दिन भारत मजबूत स्थिति में है और खेल समाप्त होने से पहले कुछ विकेट हासिल करना चाहेगा.

ये भी पढ़ें…

35 साल बाद कैप्टन शुभमन गिल ने तोड़ा अजहर का रिकॉर्ड, डबल सेंचुरी ने मचा दिया तहलका

क्रिकेट के किस्सागो नवजोत सिंह सिद्धू ने कितना क्रिकेट खेला है? कैसा है उनका क्रिकेट करियर रिकॉर्ड, जानें

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel