IND vs ENG: पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने राजनीति में प्रवेश से इनकार किया लेकिन कहा कि भारतीय टीम का कोच बनने से उन्हें इनकार नहीं है. जुलाई में 53 साल के होने जा रहे गांगुली 2018-19 और 2022-24 के बीच दिल्ली कैपिटल्स के टीम निदेशक रहे. क्या वह भारतीय टीम का कोच बनना चाहेंगे , यह पूछने पर उन्होंने पीटीआई को दिये पॉडकास्ट इंटरव्यू में कहा, ‘मैंने इसके बारे में सोचा नहीं क्योंकि मैं अलग-अलग भूमिकाओं में रहा हूं.’ उन्होंने कहा, ‘मैंने 2013 में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलना छोड़ा और फिर बीसीसीआई अध्यक्ष बन गया.’ उनसे जब कहा गया कि वह भारत का कोच बनकर और भी योगदान दे सकते थे, तो गांगुली ने कहा, ‘देखते हैं कि आगे क्या होता है. मैं 50 (53) साल का ही हूं. देखते हैं कि क्या होता है. मुझे इससे ऐतराज नहीं है. देखते हैं.’ Ganguly wants to become coach of Team India not interested in post of CM
राजनीति में नहीं उतरेंगे गांगुली
यह तो तय है कि गांगुली राजनीति में नहीं उतरने वाले हैं. यह पूछने पर कि पश्चिम बंगाल में 2026 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले क्या वह किसी राजनीतिक दल से जुड़ेंगे, उन्होंने मुस्कुराकर कहा, ‘मेरी कोई दिलचस्पी नहीं है.’ अगर उन्हें प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाये जाने की पेशकश की जाये तो? इस पर भी उन्होंने कहा, ‘मेरी कोई रूचि नहीं है.’ गांगुली ने मौजूदा कोच गौतम गंभीर की तारीफ करते हुए कहा कि दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से उन्होंने लय पकड़ ली है. उन्होंने कहा, ‘गौतम अच्छा कर रहा है. शुरुआत धीमी रही जब ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से हारे लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी के बाद उन्होंने लय पकड़ ली. इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला बड़ी होगी.’
Full Interview | Exclusive: Sourav Ganguly (@SGanguly99) opens up on his shirt-waving at Lord's, the Chappell saga, Kohli, Rohit, Gambhir, coaching Team India, and politics.
— Press Trust of India (@PTI_News) June 22, 2025
WATCH: https://t.co/0tsZbngpyT
In this must-watch interview conducted by PTI CEO and Editor-in-Chief…
गांगुली ने गंभीर की जमकर की तारीफ
गंभीर कितने कुशल रणनीतिकार हैं, यह पूछने पर उन्होंने गंभीर के जुनून और बेलागपन की तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘इस भूमिका में मैंने उसे बहुत करीब से नहीं देखा है लेकिन मैंने उसका जुनून देखा है. मैंने उसकी रणनीतियों को करीब से नहीं देखा क्योंकि उसके कोच रहते मैंने उसके साथ काम नहीं किया.’ गांगुली ने कहा, ‘वह सीधी बात करता है और चीजों को साफ देखता है. वह अपने विचार खुलकर रखता है. टीम के बारे में, खिलाड़ियों, लोगों और सबके बारे में. बाहर से आप कह सकते हैं कि वह काफी पारदर्शी इंसान है.’
सीनियर्स का हमेशा सम्मान करते थे गंभीर
उन्होंने अपने खेलने के दिनों को याद करते हुए कहा कि गंभीर हमेशा सीनियर्स का काफी सम्मान करता था. उन्होंने कहा, ‘मैंने उसके साथ खेला है. उसने हमेशा मुझे और सीनियर खिलाड़ियों को काफी सम्मान दिया. अभी भी अपने काम को लेकर उसके भीतर काफी जुनून है.’ उन्होंने कहा, ‘मैं उसे शुभकामना देता हूं. अभी उसे कोच बने एक ही साल हुआ है. इंग्लैंड का दौरा अहम होगा. ऑस्ट्रेलिया में थोड़ा संघर्ष था लेकिन हर किसी की तरह वह सीखेगा और बेहतर होगा.’
ये भी पढ़ें…
2026 टी20 विश्व कप के लिए इस टीम ने किया क्वालिफाई, लगातार पांचवीं जीत दर्ज कर मचाया तहलका
विराट-रोहित के लिये आसान नहीं होगा, सौरव गांगुली ने 2027 विश्व कप के लिए दिग्गजों पर दी अपनी राय
‘इसमें कुछ गलत नहीं, मैं होता तो सीधे…’ ऋषभ पंत को मिला पूर्व क्रिकेटरों का साथ, सबने जमकर सराहा