27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंत को किनारे ले जाकर समझाएं गौतम गंभीर, अश्विन ने दिया चौंकाने वाला सुझाव

IND vs ENG: टीम इंडिया को लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में भारत की ओर से पांच शतक जड़े गए, लेकिन खराब फील्डिंग और बेअसर गेंदबाजी की वजह से भारत को हार का सामना करना पड़ा. ऋषभ पंत ने दोनों पारियों में शतक जड़ा, लेकिन पूर्व स्पिनर आर अश्विन को उनसे और भी कुछ उम्मीदें थीं. उन्होंने पंत को लेकर कुछ खास टिप्पणी की है.

IND vs ENG: भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले टेस्ट में दोहरा शतक जड़कर अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है. हालांकि, उनका प्रयास बेकार गया क्योंकि इंग्लैंड ने 371 रनों का पीछा करते हुए पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. बाएं हाथ के बल्लेबाज अब जिम्बाब्वे के एंडी फ्लावर के बाद एक ही टेस्ट की दोनों पारियों में शतक बनाने वाले दूसरे विकेटकीपर-बल्लेबाज बन गए हैं. भारत के पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का मानना ​​है कि ऋषभ पंत को अब निचले क्रम के खराब प्रदर्शन के बारे में सोचना चाहिए और अपना विकेट नहीं गंवाना चाहिए. हेडिंग्ले टेस्ट में पंत ने 134 और 118 रन की पारी खेली थी. हालांकि, वह दोहरे शतक तक नहीं पहुंच पाए.

भारत का नीचला क्रम बेकार रहा

पंत अब एक ही टेस्ट में दो शतक लगाने वाले सातवें भारतीय बन गए हैं और वह सुनील गावस्कर और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं. वह टेस्ट में भारतीय विकेटकीपर द्वारा सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में एमएस धोनी से भी आगे निकल गए हैं. दोनों पारियों में भारत के पास खेल को खत्म करने का मौका था. हालांकि, निचले क्रम के ढहने से इंग्लैंड के लिए वापसी का रास्ता साफ हो गया. पहली पारी में भारत के आखिरी सात विकेट 41 रन पर गिर गए, जबकि दूसरी पारी में भारत के आखिरी छह विकेट 31 रन पर गिर गए. पहली पारी में भारत 430/3 से 471 पर ऑल आउट हो गया, जबकि दूसरी पारी में एक समय 333/4 पर होने के बावजूद भारत 364 रन पर आउट हो गया.

ऐसा कोई शॉट नहीं जो पंत न खेल पाएं

अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल ‘ऐश की बात’ पर कहा, ‘ऋषभ पंत ने दो शतक लगाए; वह बल्लेबाजों की एक विशिष्ट सूची में शामिल हो गए हैं. विजय हजारे, सुनील गावस्कर और विराट कोहली सभी इस सूची में हैं और ऋषभ पंत अब उनके साथ शामिल हो गए हैं. ऋषभ पंत के नाम अब भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर सबसे ज्यादा शतक हैं.’ उन्होंने कहा, ‘ऋषभ ने शानदार खेल दिखाया, लेकिन मैं दोहराना चाहूंगा कि उनका डिफेंस भी शानदार है. ऐसा कोई शॉट नहीं है जिसे वह न खेल पाएं.’ अश्विन ने यह भी कहा कि यदि वह गौतम गंभीर की जगह होते तो पंत को एक तरफ बुलाकर उनसे दोहरा शतक बनाने की बढ़ती जरूरत के बारे में बात करते, क्योंकि निचला क्रम ज्यादा योगदान नहीं दे रहा है.

अश्विन गंभीर की जगह होते तो क्या करते

अश्विन ने कहा, ‘मुझे कभी-कभी लगता है कि अगर मैं गौतम गंभीर होता, तो मैं उसे एक तरफ ले जाता और कहता, ‘तुमने बहुत अच्छा खेला और मैं तुम्हारी तरह की क्षमता वाला बल्लेबाज बनना पसंद करता’ लेकिन क्या मैं तुमसे अगली बार 130 पर बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक बनाने का अनुरोध कर सकता हूं क्योंकि तुम्हें पता है कि निचला क्रम ज्यादा योगदान नहीं दे सकता. यही एकमात्र अनुरोध होगा जो मैं ऋषभ से करूंगा.’

धोनी से नहीं होनी चाहिए पंत की तुलना

दिसंबर 2024 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले पूर्व भारतीय स्पिनर ने कहा कि पंत की तुलना एमएस धोनी से भी नहीं की जानी चाहिए, क्योंकि धोनी ने कभी नंबर 5 पर बल्लेबाजी नहीं की, बल्कि वह एक विकेटकीपर-बल्लेबाज थे. अश्विन ने कहा, ‘एमएस धोनी और ऋषभ पंत की तुलना करना उचित नहीं है. एमएस धोनी ने कभी नंबर 5 पर बल्लेबाजी नहीं की. एमएस धोनी एक विकेटकीपर-बल्लेबाज थे और मैं कहूंगा कि पंत एक बल्लेबाज-विकेटकीपर हैं. इसमें बहुत अंतर है.’ उन्होंने कहा, ‘पंत की तुलना विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों से की जानी चाहिए. वह मुख्य बल्लेबाज हैं. पंत के पास बल्लेबाजी के दौरान समय और कौशल है, तेज गेंदबाजों के खिलाफ उनके पास जो समय है, उसे देखें.’

यह भी पढ़ें…

‘विराट-रोहित वाली बात नहीं’, सीनियर्स से बात नहीं, हार्दिक की जरूरत’ गिल की कप्तानी पर दिग्गज के विचार

पापा, चाचा, दादा, भाई… सब गेंदबाज़, अब यह खिलाड़ी बना ऑस्ट्रेलिया पर काल

क्रिकेटर से लेखक बने शिखर धवन, रिश्तों से लेकर दोस्ती तक पर लिख डाली किताब

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel