IND vs ENG: आईपीएल 2025 समाप्त होते ही भारत के क्रिकेट प्रेमियों के लिए टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा शुरू होगा. इस दौरे के शुरू होने से पहले इंग्लैंड के अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज ज्योफ्री बॉयकॉट इस बात से सहमत नहीं हैं कि जिम्बाब्वे के खिलाफ शतक बनाने के बावजूद इंग्लैंड के जैक क्रॉली और ओली पोप भारत के खिलाफ सफल होंगे. उनका मानना है कि वे अपनी ‘तकनीकी और मानसिक समस्याओं’ से अब तक नहीं उबर पाए हैं. बाॉयकॉट इस बात को भी मानते हैं कि उन्हें असली चुनौती अगले महीने भारत के खिलाफ होने वाली पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में मिलेगी.
क्रॉली के लिए पिछले कुछ महीने काफी कठिन रहे हैं. न्यूजीलैंड में वे संघर्ष करते रहे, जहां उनका औसत नौ से कम रहा और वे सभी छह पारियों में मैट हेनरी के हाथों आउट हुए. पोप के लिए भी 2024 उतार-चढ़ाव भरा रहा. हैदराबाद में भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में 196 रन की शानदार पारी खेलने के बाद उनके प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव रहा.
जिम्बाब्वे के खिलाफ बल्लेबाजी औसत दर्ज की
बॉयकॉट ने डेली टेलीग्राफ में अपने कॉलम में लिखा, ‘‘हम अभी इस नतीजे पर नहीं पहुंच सकते हैं कि क्रॉली और पोप ने अपनी तकनीकी और मानसिक समस्याओं को सुलझा लिया है, जो उनके करियर को प्रभावित कर रही थीं, क्योंकि जिम्बाब्वे की गेंदबाजी बहुत औसत दर्जे की थी.’’ इंग्लैंड के शीर्ष तीन बल्लेबाजों क्रॉली, बेन डकेट और पोप ने शतक लगाए, जिससे मेजबान टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ अपनी पारी छह विकेट पर 565 रन बनाकर समाप्त घोषित की. इंग्लैंड ने यह एकमात्र टेस्ट मैच पारी और 45 रन से जीता था.
Ben Duckett, Zak Crawley, and Ollie Pope become the first top three to score centuries in the same Test innings on two separate occasions👏#ENGvZIM #Cricket pic.twitter.com/K6OabhktCL
— Wisden (@WisdenCricket) May 22, 2025
सुधार के लिए भारत दौरे का इंतजार करना होगा
बॉयकॉट ने कहा, ‘‘वे मध्यम गति के गेंदबाज थे, जो क्रॉली और पोप की बल्लेबाजी में किसी भी तरह की खामी को उजागर करने के लिए पर्याप्त अच्छे नहीं थे. हमें भारत के खिलाफ श्रृंखला तक इंतजार करना होगा, ताकि यह देखा जा सके कि बेहतर गेंदबाजों के खिलाफ वास्तव में कोई सुधार हुआ है या नहीं. यह उनके लिए असली परीक्षा होगी और इससे हम बेहतर आकलन कर सकते हैं कि वह अभी किस स्थिति में हैं.’’
भारत-इंग्लैंड सीरीज का पूरा शेड्यूल
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैच की श्रृंखला का पहला मैच 20 जून से लीड्स में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा टेस्ट- 2-6 जुलाई एजबेस्टन, बर्मिंघम में, तीसरा टेस्ट- 10-14 लॉर्ड्स, लंदन में, वहीं चौथा टेस्ट- 23-27 जुलाई, ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में और पांचवां टेस्ट- 31 जुलाई-4 अगस्त तक द ओवल, लंदन में खेला जाएगा. इंग्लैंड को इसके बाद एशेज श्रृंखला खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है जिसका पहला मैच 21 नवंबर को शुरू होगा.
वैभव-प्रियांश-क्लासेन का शतक नहीं, ये है IPL 2025 की सबसे बेस्ट पारी, टॉम मूडी ने बताया
‘ऋषभ पंत की क्षमता…’, सीजन खत्म होते ही जहीर खान ने LSG कैप्टन के बारे कही ये बात
IPL 2025 प्लेऑफ के लिए उपलब्ध विदेशी खिलाड़ी, GT, MI, PBKS को झटका, RCB की बल्ले-बल्ले