IND vs ENG: शुभमन गिल और ऋषभ पंत के शतकों ने भारत को लीड्स के हेडिंग्ले में पांच मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ बढ़त दिला दी. गिल और पंत ने चौथे विकेट के लिए 209 रन जोड़े और बेन स्टोक्स, ब्रायडन कार्स, शोएब बशीर, जोश टंग और क्रिस वोक्स जैसे इंग्लैंड के गेंदबाजों पर कहर बरपाया. गिल और जायसवाल दोनों ने सावधानी के साथ आक्रामकता का मिश्रण किया और मेजबान टीम को हराने के लिए एक सुनियोजित दृष्टिकोण अपनाया. जायसवाल के जाने के बाद पंत आए और उन्होंने आते ही आक्रामक रवैया अपनाया और 134 रनों की बेहतरीन पारी खेली. गिल इससे पहले शतक पूरा कर चुके थे. जायसवाल ने भी 101 रनों की पारी खेली. Gill and Pant played mind game with British by talking in Hindi Sachin observed
सचिन ने लगाया शानदार अनुमान
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने पहले टेस्ट में दोनों के रवैये के बारे में कुछ दिलचस्प बातें कहीं. उन्होंने इस बात की भी तारीफ की कि कैसे दोनों बल्लेबाज इंग्लैंड के स्पिनर शोएब बशीर के सामने हिंदी में बात करके ‘माइंड गेम’ खेलते रहे. मास्टर ब्लास्टर ने यह भी कहा कि पंत के पागलपन के पीछे एक तरीका है. उन्होंने बाएं हाथ के बल्लेबाज की तेज गेंदबाजों और स्पिनरों दोनों के खिलाफ पैडल स्वीप खेलने की आदत के बारे में बात की थी.
Bumrah 🤝 Breakthrough
— BCCI (@BCCI) June 21, 2025
2⃣nd success with the ball for #TeamIndia! 🙌
England lose Ben Duckett.
Updates ▶️ https://t.co/CuzAEnBkyu #ENGvIND | @Jaspritbumrah93 pic.twitter.com/zfZOPtt8fR
हिंदी में बात कर रहे हैं भारतीय खिलाड़ी
तेंदुलकर ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, ‘ऋषभ का गिरता पैडल स्वीप आकस्मिक नहीं है. यह जानबूझकर और बेहद चतुराईपूर्ण है. शॉट के साथ नीचे जाने से उन्हें गेंद के नीचे आने और नियंत्रण के साथ लेग स्लिप के ऊपर से गेंद को स्कूप करने का मौका मिलता है.’ उन्होंने कहा, ‘बशीर के स्पेल के दौरान एक दिलचस्प बात भी देखने को मिली. शुभमन और ऋषभ गेंद डालने के बीच में जोर-जोर से हिंदी बोल रहे थे. यह कोई सामान्य बातचीत नहीं थी. वे गेंदबाज के साथ माइंड गेम खेल रहे थे, उसकी लय बिगाड़ने की कोशिश कर रहे थे. ये छोटी-छोटी बातें भले ही स्कोरबोर्ड पर न दिखें, लेकिन इनका खेल पर काफी असर हो सकता है.’
इंग्लैंड ने दूसरे दिन की वापसी
भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट में यशस्वी जायसवाल, गिल और पंत ने शतक लगाए, जिससे मेहमान टीम 450 रन का आंकड़ा पार करने में सफल रही. भारत के लिए 550-600 रन के आंकड़े को पार करने का मंच तैयार था, लेकिन इंग्लैंड ने दूसरे दिन पहले सत्र में वापसी की. इंग्लैंड के आक्रमण ने चार विकेट चटकाए- गिल (147), करुण नायर (0), पंत (134), और शार्दुल ठाकुर (1). स्टोक्स ने करुण और शार्दुल के विकेट लिए जबकि गिल और पंत को क्रमशः शोएब बशीर और जोश टंग ने आउट किया. भारत अंततः 471 रन पर आउट हो गया क्योंकि स्टोक्स और टंग ने चार-चार विकेट लिए.
जायसवाल के साथ भी हिंदी में बात कर रहे थे गिल
पहली पारी के दौरान जायसवाल, गिल और पंत जैसे खिलाड़ी एक दूसरे से हिंदी में बातचीत करते नजर आए. पहले दिन भी पंत गिल को यह बताते हुए देखे गए कि इंग्लैंड ने गेंद पर किस तरह काम किया है ताकि रिवर्स स्विंग को मिक्स में लाया जा सके. जायसवाल ने गिल से भी बात की और उनसे कहा कि अगर उन्हें लगता है कि बाएं हाथ का यह बल्लेबाज किसी ऐसे रन के पीछे जा रहा है जिसका कोई अस्तित्व नहीं है तो उन्हें सख्त ‘नहीं’ कहना चाहिए. इससे पहले, इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने हेडिंग्ले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
ये भी पढ़ें…
‘ऐसा मौका फिर नहीं मिलेगा’, सौरव गांगुली ने टीम इंडिया को दिया जीत का मंत्र
IND vs ENG: इंग्लैंड के जख्मों पर तेंदुलकर ने छिड़का नमक, गांगुली ने भी मार मौके पे चौका