23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs ENG: कुलदीप और जडेजा को मिला हरभजन का साथ, की प्लेइंग XI में रखने की पैरवी

IND vs ENG: इंग्लैंड दौरें पर गई टीम इंडिया को पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने एक खास सलाह दी है. उन्होंने स्पिनर के रूप में रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव दोनों को प्लेइंग इलेवन में रखने की सिफारिश की है. उन्हें दोनों स्पिनरों पर भरोसा है, कि वे इंग्लैंड की परिस्थितियों में बेहतर प्रदर्शन करेंगे.

IND vs ENG: दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारत की एकादश में रवींद्र जडेजा के साथ शामिल करने का समर्थन किया है. सीरीज का पहला मैच 20 जून को लीड्स में शुरू होगा. पारंपरिक रूप से लीड्स की पिच से स्पिनरों की तुलना में तेज गेंदबाजों को अधिक मदद मिलती है. हरभजन ने सोमवार को पीटीआई वीडियोज से कहा, ‘भारत को कुलदीप यादव को खिलाने पर विचार करना चाहिए. बेशक जडेजा उनके साथ गेंदबाजी करेंगे. इसलिए तीन तेज गेंदबाजों के साथ दो स्पिनर इस मैच के लिए एकदम सही जोड़ी होंगे.’ हरभजन ने बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप को किसी भी तरह की परिस्थितियों में संभावित मैच विजेता करार दिया. IND vs ENG Harbhajan supported Kuldeep and Jadeja advocated to keep them in playing XI

जडेजा और कुलदीप पर पूरा भरोसा

उन्होंने कहा, ‘देखते हैं कि क्या परिस्थितियां बदलती हैं और स्पिनरों को मदद मिलती है. लेकिन अगर ऐसा नहीं भी होता है तो भी मुझे लगता है कि ये दो सक्षम गेंदबाज हैं जो किसी भी पिच पर विकेट ले सकते हैं.’ अपने अनुभव के आधार पर हरभजन ने 2002 में हेडिंग्ले में दो स्पिनरों को मैदान में उतारने के भारत के साहसिक फैसले को याद किया जब उन्होंने और अनिल कुंबले ने मिलकर 11 विकेट चटकाए थे. हरभजन ने कहा, ‘उस समय यह एक बहुत ही अनोखा फैसला था. पिच पर काफी घास थी लेकिन प्रबंधन ने फैसला किया कि हम दो स्पिनरों और दो तेज गेंदबाजों के साथ उतरेंगे और संजय बांगड़ भी गेंदबाजी करेंगे.’

शार्दुल ठाकुर को लेकर हरभजन ने कही ये बात

उन्होंने कहा, ‘हमने पांच सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों को चुना जो विकेट ले सकते थे. अंत में यही मायने रखता है. आपको उन गेंदबाजों का समर्थन करना चाहिए जो किसी भी परिस्थिति या किसी भी तरह की पिच पर विकेट ले सकते हैं.’ शार्दुल ठाकुर ने भारत की दो टीम के बीच हुए अभ्यास मैच में शतक बनाया और विकेट लिए तथा हरभजन का मानना ​​है कि टीम में तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के स्थान के लिए उनका पलड़ा नीतीश रेड्डी पर भारी है. हरभजन ने कहा, ‘भारत को एक ऐसे गेंदबाज की जरूरत है जो थोड़ी बल्लेबाजी भी कर सके. भारत के पास नंबर सात तक बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी हैं और नंबर 8 पर आपको यह देखना होगा कि कौन गेंदबाजी कर सकता है और आपके लिए विकेट ले सकता है तथा थोड़ी बल्लेबाजी भी कर सकता है.’

नीतीश रेड्डी से पहले मिलेगी शार्दुल को तरजीह

उन्होंने कहा, ‘मेरे हिसाब से यहीं पर शार्दुल, नीतीश रेड्डी पर भारी पड़ेंगे. नीतीश एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं जो गेंदबाजी भी कर सकते हैं, लेकिन हमने उन्हें आईपीएल में ज्यादा गेंदबाजी करते नहीं देखा है.’ इस पूर्व स्पिनर ने कहा, ‘गौतम (गंभीर) भी हैं. वह बहुत ही काबिल कोच हैं और मुझे यकीन है कि वह सही फैसला करेंगे.’ हरभजन ने सरफराज खान को टेस्ट टीम से बाहर किए जाने पर भी अपनी राय रखी. उन्होंने कहा, ‘यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है… मैं उनका नाम टीम में नहीं देखकर थोड़ा हैरान हूं. मुझे यकीन है कि वह मजबूती से वापसी करेंगे. उनमें वापसी करने की इच्छाशक्ति है. मैं बस इतना कह सकता हूं कि निराश मत होना, आपको आज नहीं तो कल आपका हक मिलेगा…करुण नायर को देखिए.’

ये भी पढ़ें…

TNPL 2025: रविचंद्रन अश्विन पर लगा बॉल टेम्परिंग का आरोप, मामला गरमाया

IND vs ENG: मां ICU में फिर भी इंग्लैंड में टीम से जुड़ेंगे गंभीर, राष्ट्रीय कर्तव्य सर्वोपरी

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel