IND vs ENG: तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन के आखिरी ओवर में कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में भारतीय क्षेत्ररक्षकों और इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों जैक क्रॉली और बेन डकेट के बीच जो कुछ हुआ, उसका खामियाजा नीतीश कुमार रेड्डी को भुगतना पड़ा. इसने भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज को एक बिल्कुल अलग रंग दे दिया. जैक क्रॉली की समय बर्बाद करने की रणनीति ने शुभमन गिल को इस हद तक नाराज कर दिया कि उन्होंने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज को परेशान करने के लिए कुछ कड़वे शब्दों और हाथों के इशारों का इस्तेमाल किया. अगले दिन तनाव जारी रहा क्योंकि भारत के गेंदबाजों ने इंग्लैंड के अधिकांश बल्लेबाजों को आउट कर दिया. Harry Brooke brutally sledges his SRH teammate captain Stokes too
मोहम्मद सिराज पर आईसीसी ने लगाया जुर्माना
भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पर बेन डकेट को आक्रामक तरीके से बाहर जाने के इशारे के लिए मैच फीस का 15 फीसदी जुर्माना लगाया गया. चौथे दिन के अंत और पांचवें दिन की शुरुआत में, इंग्लैंड की बदला लेने की बारी थी. तीसरे दिन की झड़प में अहम भूमिका निभाने वाले भारतीय ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को इंग्लैंड के क्षेत्ररक्षकों ने बेरहमी से स्लेजिंग की, लेकिन हैरी ब्रुक से ज्यादा बेरहमी दिखाई. भारत के ऋषभ पंत, केएल राहुल और वॉशिंगटन सुंदर के आउट होने के बाद, जब यह ऑलराउंडर 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आया, तो ब्रूक लगातार नीतीश रेड्डी पर दबाव बना रहे थे.
#TeamIndia BELIEVE! 👊
— Star Sports (@StarSportsIndia) July 14, 2025
A shot of authority by #NitishKumarReddy amid England's fiery bowling! 👏#ENGvIND 👉 3rd TEST, DAY 5 | LIVE NOW on JioHotstar 👉 https://t.co/DTsJzJLwUc pic.twitter.com/z00mOtcwAU
30वें ओवर में, ब्रूक यह कहते हुए सुने गए, ‘तुम खुद को क्या समझते हो? मुझे याद है जब हम सनराइजर्स के साथ थे, तब तुमने वहां कुछ नहीं किया था.’ एक गेंद बाद, उन्होंने रेड्डी से कहा, ‘जड्डू को सारे रन बनाने होंगे. यह आईपीएल नहीं है.’ दिलचस्प बात यह है कि ब्रूक और नीतीश रेड्डी कुछ समय पहले सनराइजर्स हैदराबाद में टीम के साथी थे. नीतीश को SRH ने रिटेन किया था, जबकि ब्रूक को मेगा नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा था. हालांकि, इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने आईपीएल से नाम वापस ले लिया और लीग में भाग लेने पर दो साल का प्रतिबंध लगा दिया गया.
बेन स्टोक्स भी स्लेजिंग में हुए शामिल
ब्रूक अकेले नहीं थे, जो नीतीश रेड्डी पर हमला कर रहे थे. कुछ ही देर में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स भी उनके साथ आ गए. उन्होंने अगले ओवर की आखिरी गेंद फेंकी, जिसका नीतीश रेड्डी ने सफलतापूर्वक बचाव किया, लेकिन इंग्लैंड के कप्तान ने उन्हें कुछ कहा. स्टोक्स ने नीतीश से बहुत कुछ कहा, जिसके जवाब में नीतीश ने अपना सिर हिलाया. इस बीच, नीतीश ने अपने मज़बूत डिफेंस से काफी साहस दिखाया. उन्होंने स्ट्रोक्स की गेंद पर एक खूबसूरत कवर ड्राइव लगाकर चौका भी लगाया. हालांकि, लंच से ठीक पहले नीतीश को क्रिस वोक्स ने विकेटकीपर जेमी स्मिथ के हाथों कैच करा दिया.
ये भी पढ़ें…
अंपायर पॉल रीफेल पर लगा बड़ा आरोप, अश्विन ने ICC से कार्रवाई की मांग की
‘मैं नहीं जा रहा बैटिंग करने’, पंत की वजह से आकाश दीप को नाइट वॉचमैन के रूप में भेजा