IND vs ENG: लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में भारत की हार के बाद, पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले ने भारतीय टीम को कुछ जरूरी सलाह दी है. पांच मैचों की सीरीज में भारत इस समय 1-2 से पिछड़ गया है. कुंबले चाहते हैं कि जसप्रीत बुमराह बचे हुए दोनों मैच खेलें और टीम को संकट से उबारें. जियोहॉटस्टार के शो ‘फॉलो द ब्लूज’ में बात करते हुए कुंबले ने कहा, ‘मैं निश्चित तौर पर कहूंगा कि बुमराह को अगला टेस्ट खेलना चाहिए क्योंकि यह बेहद अहम मुकाबला है. अगर वह नहीं खेलते हैं और भारत हार जाता है, तो सीरीज यहीं खत्म हो जाएगी.’ If Bumrah needs rest then Anil Kumble an idea on workload
घरेलू सीरीज में आराम ले सकते हैं बुमराह
कुंबले ने कहा, ‘बुमराह को बाकी दोनों टेस्ट खेलने चाहिए. उन्होंने पहले कहा था कि वह केवल तीन टेस्ट ही खेलेंगे, लेकिन इस सीरीज के बाद एक लंबा ब्रेक है. अगर उन्हें आराम चाहिए, तो वे घरेलू सीरीज से बाहर रह सकते हैं. लेकिन इस समय, उन्हें अगले दोनों टेस्ट में खेलना चाहिए.’ बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर, चयन समिति के प्रमुख अजित अगरकर पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि बुमराह को लगातार टेस्ट न खेलने की सलाह दी गई थी. यह सतर्कता इस साल जनवरी में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट के दौरान उनकी पीठ में हुए स्ट्रेस रिएक्शन के कारण बरती जा रही है.
FIFER for Jasprit Bumrah 🫡
— BCCI (@BCCI) July 11, 2025
His maiden five-wicket haul at Lord's in Test cricket 👏👏
Updates ▶️ https://t.co/X4xIDiSUqO#TeamIndia | #ENGvIND | @Jaspritbumrah93 pic.twitter.com/AfyXq9r6kD
दो में से एक ही टेस्ट खेल पाएंगे बुमराह
बुमराह ने अब तक सीरीज में पहला और तीसरा टेस्ट खेला है और अपनी घातक गेंदबाजी ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया है. हालांकि, भारत दोनों ही मैच हार गया. सीरीज में अब दो टेस्ट बचे हैं और भारत 1-2 से पीछे है. पूर्व इंग्लिश स्पिनर मोंटी पनेसर का मानना है कि भारत को अगले सप्ताह मैनचेस्टर टेस्ट में हर हाल में बुमराह के साथ उतरना चाहिए. सीरीज के पहले टेस्ट में हेडिंग्ले के मैदान पर बुमराह ने भारत की कमजोर गेंदबाज में जान फूंकते हुए पहली पारी में 5/83 के आंकड़े दर्ज किए थे. हालांकि, इंग्लैंड की दूसरी पारी में वह विकेट नहीं ले सके और भारत को पांच विकेट से हार झेलनी पड़ी.
दो टेस्ट हार चुका है भारत, अब सीरीज दांव पर
तीसरे टेस्ट में लॉर्ड्स के मैदान पर बुमराह ने इंग्लैंड की बल्लेबाजी को झकझोर कर रख दिया और रिकॉर्ड तोड़ पांच विकेट हॉल लिया. दूसरी पारी में दो और विकेट लेकर उन्होंने मैच में कुल 7/112 के आंकड़े हासिल किए, लेकिन भारत को 22 रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा. भारत के सहायक कोच रयान टेन डोशेटे ने गुरुवार के ट्रेनिंग सेशन के बाद मैनचेस्टर में बुमराह की भागीदारी को लेकर संकेत दिए थे. उन्होंने कहा, ‘हम बुमराह को लेकर मैनचेस्टर में ही अंतिम फैसला लेंगे. हमें पता है कि वह अंतिम दो टेस्ट में से किसी एक के लिए उपलब्ध हैं. यह बिल्कुल स्पष्ट है कि अब मैनचेस्टर में सीरीज दांव पर है, इसलिए उन्हें खिलाने की ओर झुकाव रहेगा.’
ये भी पढे…
Smriti Mandhana: जानें स्मृति मंधाना के जीवन के कुछ अनसुने किस्से, बॉयफ्रेंड के बारे में
भारत की एक खिलाड़ी, तो पूरी इंग्लिश टीम पर लगा जुर्माना, इन गलतियों पर ICC ने दी सजा