22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs ENG: बर्मिंघम में टेस्ट जीतने वाली पहली एशियाई टीम बनी भारत, देखें रिकॉर्ड्स

IND vs ENG: भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड को 336 रन से हरा दिया. इसके साथ ही भारत ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली. भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रन का लक्ष्य दिया था. लेकिन इंग्लैंड की पूरी टीम 271 रन पर आउट हो गई. भारत ने इंग्लैंड को हराकर कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं. बर्मिंघम में पहली बार भारत ने टेस्ट मैच जीता है. इसके साथ ही बर्मिंघम में टेस्ट जीतने वाली पहली एशियाई टीम भी भारत बन गई है.

IND vs ENG: भारत ने बर्मिंघम टेस्ट में इंग्लैंड को 336 रन से हरा दिया. इसके साथ ही भारत ने कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिए हैं. विदेशी धरती पर भारत की यह सबसे बड़ी जीत है. भारत बर्मिंघम में टेस्ट जीतने वाली पहली टीम भी बन गई है.

19 टेस्ट के बाद किसी एशियाई टीम को बर्मिंघम में मिली जीत

बर्मिंघम में 19 मैचों के बाद किसी एशियाई टीम को जीत मिली है. 17 मैचों के बाद लॉर्ड्स में पाकिस्तान ने 1982 में जीत दर्ज की थी. जबकि ओवल में 17 मैचों के बाद श्रीलंकाई टीम को जीत मिली थी. 15 मैच के बाद भारत ने केप टाउन में जीत दर्ज की थी.

19 एजबेस्टन, बर्मिंघम (भारत, 2025) *
17 लॉर्ड्स, लंदन (पाकिस्तान, 1982)
17 केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन (श्रीलंका, 2018)
16 गाबा, ब्रिस्बेन (भारत, 2021)
15 न्यूलैंड्स, केप टाउन (भारत, 2024)

विदेशी धरती पर भारत की सबसे बड़ी जीत

बर्मिंघम टेस्ट में धमाकेदार जीत के बाद भारत विदेशी धरती में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड भी बना डाला है. इससे पहले 2016 में भारत ने वेस्टइंडीज को उसी की धरती में 318 रन से हराया था. 2017 में गाले में श्रीलंका को भारत ने 304 रन से हराया था. 2024 में पर्थ में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराया था. 1986 में भारत ने लीड्स में इंग्लैंड को 279 रन से हराया था.

विदेशी धरती पर भारत की सबसे बड़ी जीत

336 बनाम इंग्लैंड बर्मिंघम, 2025
318 बनाम वेस्टइंडीज नॉर्थ साउंड, 2016
304 बनाम श्रीलंका गाले, 2017
295 बनाम ऑस्ट्रेलिया पर्थ, 2024
279 बनाम इंग्लैंड लीड्स, 1986

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel