24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पिच पर खड़ा होगा रनों का पहाड़ या विकेट की लगेगी झड़ी, एजबेस्टन का पिच रिपोर्ट

IND vs ENG: भारत को सीरीज बराबर करने के लिए इंग्लैंड का अभेद किला एजबेस्टन को भेदना होगा. यहां 57 साल में भारत ने एक भी मैच नहीं जीता है. अगर भारत दूसरा टेस्ट जीत जाता है तो न केवल सीरीज बराबर हो जाएगा, बल्कि इतिहास के पन्नों पर भारत का नाम भी लिख जाएगा. शुभमन गिल की अगुवाई में एक युवा टीम पूरी तरह तैयार दिख रही है.

IND vs ENG: भारत बर्मिंघम के एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच में सीरीज बराबर करने के इरादे से मैदान पर उतरेगा. पहले मैच की हार से उबरकर टीम इंडिया इस मैच में शानदार प्रदर्शन करना चाहेगी और 57 साल बाद यहां पहली जीत दर्ज करना चाहेगी. दूसरे मैच के लिए तैयारियों में जुटी मेहमान टीम के लिए हालात मुश्किल होंगे. भारत ने इस मैदान पर आठ मैच खेले हैं, जिनमें से सात में उसे हार का सामना करना पड़ा है और एक ड्रॉ रहा है. इस मैदान को इंग्लैंड का अभेद किला माना जाता है. यहां कोई भी एशियाई देश इंग्लैंड को हरा नहीं पाया है. इंग्लैंड ने यहां कुल 56 मैच खेले हैं, जिनमें 30 में जीत दर्ज की है. 15 मैच ड्रॉ रहे हैं और 11 में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. India vs England 2nd Test Edgbaston Pitch Report

एजबेस्टन में भारत का रिकॉर्ड

कुल मैच : 8
जीते : 0
हारे : 7
ड्रा : 1
आखिरी बार : इंग्लैंड ने भारत को 7 विकेट से हराया (2022 में)

एजबेस्टन में टेस्ट मैच का आंकड़ा

मैच: 56
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत : 29
पहले गेंदबाजी करने पर जीत : 12
ड्रॉ: 15
उच्चतम स्कोर : इंग्लैंड 710/7d बनाम भारत (2011)
न्यूनतम स्कोर : पाकिस्तान 72 बनाम इंग्लैंड (2010)
उच्चतम लक्ष्य का पीछा : इंग्लैंड 378/3 बनाम भारत (2022)

एजबेस्टन में टॉस फैक्टर

टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला : 40 (13 जीत, 11 ड्रॉ, 16 हार)
टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला : 16 (7 जीत, 4 ड्रॉ, 5 हार)

पिच से किसे मिलेगी मदद

पिछले 10 टेस्ट मैचों में एजबेस्टन में पहली पारी का औसत स्कोर 334 रन रहा है. पिछली बार जब भारत ने इस मैदान पर खेला था, तो इंग्लैंड ने 378 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया था. उल्लेखनीय है कि इस मैदान पर पिछले चार टेस्ट मैचों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम विजयी हुई है. यह दर्शाता है कि पिच बल्लेबाजों के पक्ष में है. इंग्लैंड के सभी मैदानों की तरह एजबेस्टन भी तेज गेंदबाजों के लिए अनुकूल रहा है. 2000 से अब तक तेज गेंदबाजों ने 31 की औसत से 490 विकेट लिए हैं, लेकिन स्पिनर भी पीछे नहीं हैं. स्पिनरों ने 34 की औसत से 153 विकेट लिए हैं. इंग्लैंड ने इस मैच के लिए केवल एक स्पिनर शोएब बशीर को ही उतारा है, जबकि भारत अपने स्पिन विभाग को मजबूत करने के लिए कुलदीप यादव को ला सकता है.

ये भी पढ़ें…

इंग्लैंड का अभेद किला है एजबेस्टन ग्राउंड, 57 साल बाद भारत के पास इतिहास रचने का मौका

पहले मोईन अली फिर फ्लिंटॉफ पहुंचे इंग्लैंड के नेट पर, दिग्गज दे रहे टिप्स

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel