27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘पूरी दुनिया में…’, IND vs ENG मैच में इरफान पठान ने इस खिलाड़ी को लेकर दिया बड़ा बयान

IND vs ENG: ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने 118 रनों की जुझारू और आतिशी शतकीय पारी खेलकर न सिर्फ टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाया, बल्कि दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों को भी अपना कायल बना लिया. उनकी इस पारी की पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने भी दिल खोलकर सराहना की और उन्हें दुनिया का बेहतरीन लेफ्ट हैंड बल्लेबाज बताया. इस शतक के दम पर भारत ने इंग्लैंड के सामने 374 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा है और अब टीम जीत की दहलीज पर खड़ी है.

IND vs ENG, Irfan Pathan: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम मुकाबला लंदन के ऐतिहासिक ओवल मैदान पर खेला जा रहा है, जहां युवा भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. सीरीज की शुरुआत जिस अंदाज में उन्होंने की थी, उसी तरह के धमाकेदार प्रदर्शन के साथ उन्होंने समापन भी किया. दूसरी पारी में शतकीय पारी खेलकर उन्होंने न केवल भारत की जीत की नींव रखी, बल्कि दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसकों को अपना दीवाना बना दिया.

भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने जायसवाल की इस पारी की जमकर तारीफ की है. अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान पठान ने कहा, “यशस्वी जायसवाल ने शतक से सीरीज की शुरुआत की थी और शतक के साथ खत्म किया. इससे बेहतर लेफ्ट हैंड बल्लेबाज मुझे पूरी दुनिया में नहीं दिखता. कमाल का टैलेंट है.” इरफान की यह बात जायसवाल की निरंतरता और मैच के हालात को समझकर खेलने की काबिलियत को दर्शाती है.

IND vs ENG: जायसवाल का जुझारू प्रदर्शन

भारत ने दूसरी पारी की शुरुआत मजबूत इरादों के साथ की थी. टीम की मंशा थी कि इंग्लैंड के सामने एक ऐसा लक्ष्य रखा जाए, जिसे हासिल करना आसान न हो. सलामी बल्लेबाज के तौर पर यशस्वी जायसवाल ने मोर्चा संभाला और 164 गेंदों में 118 रन की शानदार पारी खेली. उन्होंने इस पारी में 14 चौके और दो छक्के लगाए और 71.95 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए.

Yashasvi Jaiswal Century
Ind vs eng: yashasvi jaiswal

उनकी इस पारी की सबसे खास बात थी कि वह ना सिर्फ आक्रामक थे, बल्कि परिस्थितियों को भांपते हुए सूझबूझ से भी खेले. उन्होंने साझेदारियों को भी मजबूती दी और स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाया. उनके इस शतक के दम पर टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने दूसरी पारी में 374 रनों का मजबूत लक्ष्य खड़ा किया.

भारत जीत के बेहद करीब

तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने 13.5 ओवरों में 50 रन बना लिए हैं, लेकिन उन्हें जैक क्रॉली (14) के रूप में एक बड़ा झटका लग चुका है. भारतीय गेंदबाजों की नजर अब जल्दी से जल्दी विपक्षी टीम को ऑलआउट कर टेस्ट जीतने पर है, जिससे वे सीरीज को 2-2 की बराबरी पर ला सकें.

मौजूदा समय में इंग्लैंड पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है, लेकिन ओवल टेस्ट जीतकर भारत बराबरी करने की कगार पर पहुंच चुका है. चौथे दिन का खेल बेहद अहम रहने वाला है. भारत की कोशिश रहेगी कि वे इंग्लैंड के बल्लेबाजों को ज्यादा देर क्रीज पर टिकने न दें, वहीं मेजबान टीम भी यह मुकाबला बचाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक देगी.

यशस्वी जायसवाल की यह पारी न केवल भारत की जीत की संभावना को बढ़ाती है, बल्कि यह बताती है कि भारतीय क्रिकेट का भविष्य कितना उज्ज्वल है. जिस तरह से एक युवा खिलाड़ी ने जिम्मेदारी संभालते हुए कठिन परिस्थिति में शतक लगाया, वह आने वाले वर्षों में भारतीय टीम की रीढ़ साबित हो सकते हैं.

ये भी पढे…

WCL: पीसीबी ने अफरीदी और हफीज पर लगाया बैन, इस वजह से लिया बड़ा फैसला

Watch: ‘… पूरा फायदा उठाना’, आकाश दीप के काम आई कप्तान गिल की यह सलाह

IND vs ENG: ‘ये काफी निराशाजनक था…’, आकाश दीप को लेकर ये क्या बोल गए टंग?

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel