23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट की जीत को लेकर इरफान पठान की भविष्यवाणी, इस भारतीय को बताया संकटमोचन

IND vs ENG Irfan Pathan Predict The Winner: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच का आज अंतिम दिन है. लॉर्ड्स टेस्ट में आज निणय आएगा. इस वक्त भारत को जीत के लिए 135 रन की जरूरत है, वहीं इंग्लैंड को 6 विकेट लेने हैं. इस मैच को लेकर पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने एक बड़ा बयान दिया है. इरफान ने केएल राहुल को टीम इंडिया का संकटमोचन बताया है.

IND vs ENG Irfan Pathan Predict The Winner: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेला जा रहा तीसरा टेस्ट मुकाबला अब रोमांच के चरम पर पहुंच चुका है. मुकाबले के पांचवें और अंतिम दिन, टीम इंडिया को जीत के लिए 135 रनों की जरूरत है, जबकि इंग्लैंड को सिर्फ 6 विकेट चटकाने हैं. ऐसे में मुकाबला किसी भी ओर जा सकता है, और इससे पहले कि निर्णायक दिन शुरू हो, भारत के पूर्व स्टार ऑलराउंडर इरफान पठान ने दो बड़ी भविष्यवाणियाँ की हैं.

किस भारतीय खिलाड़ी को कहा संकटमोचन?

इरफान पठान का मानना है कि इस कठिन घड़ी में टीम इंडिया को अगर कोई जीत दिला सकता है, तो वह हैं केएल राहुल. उन्होंने कहा,”भारत के पास केएल राहुल खड़ा है और मैंने उनको संकटमोचक नाम दिया है. ये पहले भी टीम को संभाल चुके हैं और अब भी उनके ऊपर पूरी जिम्मेदारी रहेगी.”

केएल राहुल इस समय 47 गेंदों पर 33 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं और टीम की उम्मीदें उन्हीं पर टिकी हैं.

भारत निकालेगा यह गेम!

इरफान पठान ने सिर्फ संकटमोचक की पहचान नहीं की, बल्कि यह भी दावा किया कि भारत यह मुकाबला जीत लेगा. उन्होंने कहा, “भारत निकाल लेगा मुझे लगता है यह गेम. बहुत मुश्किल है, मैं जानता हूं. इंग्लैंड ने कमाल किया है, लेकिन भारत निकालेगा.”

भारत की हालत गंभीर, लेकिन उम्मीद कायम

चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 58 रन पर चार विकेट गंवा दिए हैं. लेकिन अब भी क्रीज पर केएल राहुल जमे हुए हैं, और उनके साथ मैदान में उतरने को तैयार हैं ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, नीतीश रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर जैसे बल्लेबाज.

ये भी पढे…

IND vs ENG: इंग्लैंड के इस पूर्व खिलाड़ी ने इन भारतीय खिलाड़ियों को बताया ‘तुरुप का इक्का’, कहा-भारत की जीत संभव

मोहम्मद सिराज से ICC हुआ नाराज, लगा दिया तगड़ा फाइन, लॉर्ड्स में किया ये अपराध

Watch: आंद्रे रसेल की पत्नी ने किया अनोखा वर्कआउट, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel