27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टीम इंडिया के लिए सिरदर्द बनें जिम स्मिथ और हैरी ब्रुक, 300 रनों की साझेदारी

IND vs ENG: इंग्लैंड के मध्यक्रम के बल्लेबाज जेमी स्मिथ (Jamie Smith) और हैरी ब्रुक (Harry Brook) ने भारतीय टीम को टेंशन में डाल रखा है. दोनों ने छठे विकेट के लिए 300 से ज्यादा रनों की साझेदारी कर ली है. दोनों ने मिलकर भारतीय गेंदबाजों को काफी परेशान किया. एक समय इंग्लैंड की टीम 100 रन के अंदर अपने पांच बल्लेबाजों को गंवा चुकी थी. उसके बाद दोनों ने पारी को काफी आगे बढ़ाया.

IND vs ENG: इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को चाय के विश्राम तक पांच विकेट पर 355 रन बनाकर अच्छी वापसी की. चाय के विश्राम लिए खेल रोके जाते समय विकेटकीपर जेमी स्मिथ 157 और हैरी ब्रुक 140 रन पर क्रीज पर डटे हुए थे. दोनों ने छठे विकेट 271 रन की अटूट साझेदारी कर मैच में इंग्लैंड की वापसी कराई. दिन की शुरुआती सत्र में आक्रामक रवैया अपनाने वाली इस जोड़ी ने दूसरे सत्र में सतर्कता से बल्लेबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों को सफलता हासिल करने का मौका नहीं दिया. टीम ने इस सत्र में 28 ओवर में 106 रन बनाये. भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाये है. चाय के बाद भी दोनों बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों को परेशान किया. Jim Smith and Harry Brooke become a headache for Team India partnership of 300 runs

ब्रुक और स्मिथ के बीच 300 रनों की साझेदारी

ब्रुक और स्मिथ दोनों ने 150 का स्कोर पार कर लिया है. भारत को हर हाल में इस जोड़ी को तोड़ना होगा. भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पहले सत्र में लगातार दो गेंदों पर दो विकेट लिए लेकिन जेमी स्मिथ ने जवाबी हमला करते हुए शतक जड़ा जिससे इंग्लैंड ने शुक्रवार को यहां दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन लंच तक पांच विकेट पर 249 रन बना लिए. स्मिथ ने एक सत्र से भी कम समय में यादगार शतक बनाया. उन्हें दूसरे छोर से हैरी ब्रूक का अच्छा साथ मिला. दोनों ने छठे विकेट के लिए चाय के बाद तक 300 रनों की साझेदारी कर ली है. इंग्लैंड ने दिन के पहले दो घंटे में 27 ओवरों में 172 रन बनाए.

कृष्णा के एक ओवर में बने 23 रन

दिन की शुरुआत 77 रन पर तीन विकेट से करते हुए इंग्लैंड ने सुबह के सत्र के दूसरे ओवर में ही दो और विकेट गंवा दिये जब सिराज ने जो रूट (22) और बेन स्टोक्स (शून्य) को विकेट के पीछे कैच कराया. रूट विकेट के पीछे ऋषभ पंत के द्वारा लपके गये जबकि स्टोक्स पहली ही गेंद पर तेजी से ऊपर उठती गेंद से हैरान रह गए. इंग्लैंड 84 रन पर पांच विकेट गंवा चुका था, लेकिन स्मिथ और ब्रूक ने लगातार आक्रामक रूख अपना कर भारतीय गेंदबाजों पर दबाव डाला. प्रसिद्ध कृष्णा को छह क्षेत्ररक्षकों के साथ शॉर्ट गेंद योजना लागू करने के लिए लाया गया था, लेकिन वह विफल रहे. स्मिथ ने दिन के 32वें ओवर में उन पर 23 रन बटोरे. उन्होंने इस ओवर में चार चौके और डीप स्क्वायर लेग पर एक छक्का लगा.

विकेट के लिए तरसते रहे प्रसिद्ध कृष्णा

भारत ने विकेट के तलाश में कृष्णा के साथ अपनी रणनीति जारी रखी जिनके अगले ओवर में 11 रन गए. उन्होंने आठ ओवर में बिना किसी सफलता के 61 रन लुटा दिये है. स्मिथ की आक्रामक पारी के सामने अकसर तेजी से बल्लेबाजी करने वाले ब्रूक की बल्लेबाजी धीमी लग रही थी. स्मिथ ने स्पिनरों रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर को भी किसी तरह की लय हासिल नहीं करने दिया. सुंदर की पहली दो गेंदों पर स्मिथ ने लगातार चौके लगाए, इससे पहले इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने जडेजा के ओवर में एक छक्का और एक चौका बटोरा. स्मिथ ने लंच से पहले आखिरी ओवर में जडेजा पर लगातार चौके लगाकर 80 गेंदों में अपना दूसरा टेस्ट शतक पूरा किया. यह इंग्लैंड के किसी बल्लेबाज का तीसरा सबसे तेज शतक है.

ये भी पढ़ें…

गिल के इस ‘अपराध’ से दुखी हैं युवराज सिंह, पिता योगराज ने किया बड़ा खुलासा

पाकिस्तानी टीम को भारत आने की क्यों दी गई इजाजत, खेल मंत्रालय ने बताई मजबूरी

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel