IND vs ENG, 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के जो रूट ने एक और कीर्तिमान रच दिया है. रूट की गिनती दुनिया के बेहतरीन प्लेयर्स में होती है और उन्होंने अपने दम पर इंग्लैंड की टीम को कई मैच जिताए हैं. मौजूदा समय में वह बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और भारत के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में उनके बल्ले से खूब रन निकल रहे हैं. चौथे टेस्ट मैच में उन्होंने भारत के खिलाफ एक और शतक जड़ दिया है. इस शतक के साथ ही उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 38 शतक पूरे कर लिए हैं.
जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक रनों के मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोन्टिंग को पीछे छोड़ दिया है. जो रूट अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक रनों के मामले में दूसरे स्थान पर सूची में आ गए हैं. रूट से आगे अब सिर्फ क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ली हैं. तेंदुलकर के टेस्ट फॉर्मेंट में 15921 रन है. वहीं रिकी पोन्टिंग को पीछे छोड़कर अब रूट ने टेस्ट में 13380* रन कर लिए हैं. रिकी पोन्टिंग इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं जिनके 13378 रन है टेस्ट करियर में.
टेस्ट में सबसे अधिक रन वाले टॉप 5 खिलाड़ी
- 15921 – सचिन तेंदुलकर
- 13380* – जो रूट
- 13378 – रिकी पोन्टिंग
- 13289 – जैक्स कैलिस
- 13288 – राहुल द्रविड़
जो रूट एकलौते ऐसे बल्लेबाज है इस टॉप 5 की सूची में जो इस वक्त टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं. बाकि चारों खिलाड़ी टेस्ट फॉर्मेंट से संन्यास ले चुके हैं. रूट पहले ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने एक ही दिन में तीन दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है. इस वक्त खेल रहे किसी भी खिलाड़ी के लिए उनके आस-पास भी पहुंच पाना मुश्किल होगा.
IND vs ENG: रूट के इंग्लैंड में 23 टेस्ट शतक
जो रूट का इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट में ये 23वां शतक है. इसी के साथ वह संयुक्त रूप से घर पर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने के मामले में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं. महेला जयवर्धने, जैक्स कैलिस और रिकी पोन्टिंग की बराबरी की है. उन्होंने जयवर्धने ने श्रीलंका में, कैलिस ने साउथ अफ्रीका में और पोन्टिंग ने ऑस्ट्रेलिया में 23-23 टेस्ट शतक ही लगाए थे. जबकि सचिन ने भारत में 22 शतक टेस्ट शतक लगाए थे. अब घर में सबसे ज्यादा टेस्ट सेंचुरी जड़ने के मामले में रूट दिग्गज बल्लेबाज तेंदुलकर से आगे हो गए हैं.
ये भी पढे…
WPL: पूर्व भारतीय सहायक कोच बने यूपी वारियर्स के मुख्य कोच, क्या अब बदलेंगी टीम की किस्मत