IND vs ENG, Joe Root: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और मौजूदा दौर के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में शामिल जो रूट ने एक बार फिर अपनी क्लास का लोहा मनवाया है. भारत के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में वह बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं और इंग्लैंड की बल्लेबाजी की रीढ़ बनकर उभरे हैं. मौजूदा टेस्ट सीरीज में रूट इंग्लैंड के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और एक बार फिर उन्होंने साबित कर दिया कि उन्हें क्रीज पर जमने के बाद आउट करना किसी भी गेंदबाजी आक्रमण के लिए आसान नहीं होता.
पांचवें टेस्ट मैच में जब उन्होंने 25 रन बनाए, तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के इतिहास में एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया. वह WTC में 6000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. यह उपलब्धि क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में उनकी निरंतरता और क्लास को दर्शाती है. उनके इस कारनामे से क्रिकेट जगत में एक नया मील का पत्थर स्थापित हुआ है.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे आगे जो रूट
जो रूट ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक 69 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने कुल 6000 रन बना लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 20 शतक और 22 अर्धशतक जड़े हैं, जो किसी भी बल्लेबाज के लिए बेहद प्रभावशाली आंकड़े हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 262 रन है, जो उनकी लंबी पारियां खेलने की क्षमता को दर्शाता है. इस रिकॉर्ड के साथ वह अब WTC में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
उनसे पहले कोई भी बल्लेबाज WTC में 6000 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया था. इस सूची में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ हैं, जिन्होंने अब तक 55 मैचों में 4278 रन बनाए हैं. इससे यह साफ होता है कि रूट ने बाकी खिलाड़ियों से कहीं अधिक योगदान दिया है और वह इस फॉर्मेट के स्पेशलिस्ट बन चुके हैं.
वर्तमान सीरीज में भी रूट जबरदस्त फॉर्म में हैं और उन्होंने एक बार फिर भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ अपनी काबिलियत का प्रदर्शन किया है. पांचवें टेस्ट में जब वह 36 रन बनाकर क्रीज पर डटे थे, तो इंग्लिश टीम की उम्मीदें एक बार फिर उनसे ही टिकी हुई थीं.
IND vs ENG: संघर्ष से सफलता तक का सफर
जो रूट ने 2012 में भारत के खिलाफ नागपुर टेस्ट से अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी. शुरुआती कुछ वर्षों में उनका प्रदर्शन उतार-चढ़ाव भरा रहा और वह टीम में अपनी स्थायी जगह बनाने के लिए संघर्ष करते रहे. लेकिन साल 2020 के बाद से उनका खेल पूरी तरह बदल गया. उन्होंने अपने खेल में निरंतरता लाई और खुद को टेस्ट क्रिकेट के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में शामिल कर लिया.
पिछले पांच सालों में रूट ने हर परिस्थिति और हर मैदान पर रन बनाए हैं. चाहे वह एशिया की स्पिन-अनुकूल पिचें हों या ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की उछाल भरी विकेट्स, उन्होंने हर जगह अपनी तकनीक और धैर्य का शानदार प्रदर्शन किया है. यही वजह है कि वह अब इंग्लैंड के टेस्ट बैटिंग ऑर्डर की सबसे मजबूत कड़ी बन चुके हैं.
जो रूट ने अब तक 158 टेस्ट मैचों में कुल 13459 रन बना लिए हैं, जिसमें उनके नाम 38 शतक और 66 अर्धशतक दर्ज हैं. यह आंकड़े उन्हें न केवल इंग्लैंड के बल्कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाजों में शामिल करते हैं. इंग्लैंड के लिए वह एक ऐसे बल्लेबाज हैं, जो जब फॉर्म में होते हैं, तो टीम को अकेले दम पर जीत दिला सकते हैं.
ये भी पढे…
प्रसिद्ध की गेंद पर सिराज ने लपकी बॉल, IND vs ENG मैच में दौरान एक चुक से बदला खुशी का माहौल
‘पूरी दुनिया में…’, IND vs ENG मैच में इरफान पठान ने इस खिलाड़ी को लेकर दिया बड़ा बयान
WCL: पीसीबी ने अफरीदी और हफीज पर लगाया बैन, इस वजह से लिया बड़ा फैसला