23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs ENG: ‘ये काफी निराशाजनक था…’, आकाश दीप को लेकर ये क्या बोल गए टंग?

IND vs ENG: लंदन के ओवल टेस्ट में भारत की जीत की नींव उस खिलाड़ी ने रखी जिसकी पहचान अब तक सिर्फ तेज गेंदबाज के रूप में थी. आकाश दीप ने जब टीम के शीर्ष बल्लेबाज लड़खड़ा रहे थे तो एक नाइटवॉचमैन के तौर पर मोर्चा संभालते हुए 66 रनों की जुझारू पारी खेली. उनकी यह पारी इंग्लैंड के गेंदबाजों के लिए उतनी ही निराशाजनक थी, जितनी प्रेरणादायक यह भारत के लिए थी.

IND vs ENG: लंदन के ओवल मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे निर्णायक टेस्ट मैच के तीसरे दिन का आकर्षण कोई बड़ा बल्लेबाज नहीं, बल्कि भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप रहे. जहां एक तरफ टीम के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज लगातार दबाव में नजर आए, वहीं एक नाइटवॉचमैन के तौर पर आए आकाश दीप ने अंग्रेज गेंदबाजों को खूब छकाया. उन्होंने मात्र 94 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से 66 रनों की जुझारू पारी खेली और यह साबित कर दिया कि टेस्ट क्रिकेट में अंतिम खिलाड़ी तक की भूमिका अहम होती है.

पहली बार टेस्ट अर्धशतक लगाने वाले आकाश दीप ने इतिहास रचते हुए खुद को उस खास सूची में शामिल कर लिया, जिसमें दुनिया के दिग्गज ऑलराउंडर जैसे इमरान खान, शेन वॉर्न, ह्यू ट्रंबल, कीथ मिलर और रिचर्ड हैडली जैसे नाम शामिल हैं जो इंग्लैंड में एक ही टेस्ट में दस विकेट लेने के साथ अर्धशतक भी जड़ चुके हैं.

IND vs ENG: जोश टंग की ​निराशा

आकाश दीप की साहसी पारी के बाद इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोश टंग ने माना कि भारतीय निचले क्रम के बल्लेबाज की यह पारी उनके लिए बेहद निराशाजनक रही. प्रेस कॉन्फ्रेंस में टंग ने कहा, “हां, ये काफी निराशाजनक था. ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है. एक गेंदबाज के तौर पर हम बस यही सोचते हैं कि अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंद डालते रहें और उम्मीद करते हैं कि या तो वह गलती करे या हम उसे बोल्ड कर दें.”

आकाश दीप की यह पारी उस समय आई जब भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और साई सुदर्शन दूसरे दिन सस्ते में आउट हो गए थे. तीसरे दिन यशस्वी जायसवाल और आकाश दीप के बीच हुई 107 रनों की साझेदारी ने भारत को न सिर्फ मुश्किल से बाहर निकाला, बल्कि टीम को मजबूत स्थिति में भी ला खड़ा किया. यह साझेदारी मौजूदा इंग्लैंड दौरे की 18वीं 100-प्लस रन की साझेदारी थी जो इस सदी के किसी भी टेस्ट सीरीज़ में सबसे अधिक है, 2003-04 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की 17 साझेदारियों को पीछे छोड़ते हुए.

बल्ले से ही नहीं, गेंद से भी रचा इतिहास

Akash Deep Batting
Ind vs eng: 5th test akash deep half century.

इससे पहले बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर आकाश दीप ने टेस्ट करियर की सबसे शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 विकेट झटके थे और भारत को 336 रनों से एतिहासिक जीत दिलाई थी, जो एजबेस्टन में भारत की पहली टेस्ट जीत रही. उन्होंने इस दौरान इंग्लैंड में भारत की ओर से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन एक मैच में 10 विकेट 187 रन देकर भी दर्ज किया, जो 10 विकेट 188 रन के साथ अब तक चेतन शर्मा के नाम था.

महज 11.48 की औसत से फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में बल्लेबाजी करने वाले आकाश दीप ने ओवल टेस्ट में अपने बल्ले से भी आलोचकों को जवाब दे दिया. वे इस सदी में इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट में नंबर 4 पर भारत के लिए अर्धशतक लगाने वाले सिर्फ चौथे खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले यह कारनामा सिर्फ सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और वर्तमान कप्तान शुभमन गिल ही कर सके हैं.

आकाश दीप की यह पारी और प्रदर्शन भारतीय क्रिकेट के लिए न सिर्फ प्रेरणादायक है, बल्कि यह भी दिखाता है कि टेस्ट क्रिकेट में निचले क्रम के बल्लेबाज भी मैच का रुख बदल सकते हैं. इस पारी ने भारत की दूसरी पारी को 396 रन तक पहुंचाया, जिससे भारत को निर्णायक बढ़त मिली. इंग्लैंड के लिए यह एक सीख थी कि आखिरी विकेट तक लड़ाई बाकी रहती है.

ये भी पढे…

कप्तान गिल और सिराज ने बनाई ऐसी रणनीति, IND vs ENG मैच में फंस गई क्रॉली नाम की मछली

इस खिलाड़ी के कारण हुआ ऐसा, IND vs ENG मैच के दौरान कमेंट्री बॉक्स में हुई बहस, फैंस भी हैरान

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel