23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs ENG: करुण नायर को मिला ‘दुर्लभ’ मौका, टीम इंडिया में वापसी पर भावुक हुआ खिलाड़ी

IND vs ENG: टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज करुण नायर को टीम इंडिया में एक बार फिर मौका मिला है. इतने लंबे ब्रेक के बाद नायर को टीम इंडिया के लिए मौका मिलना एक दुर्लभ झण होता है. लेकिन इस मौके ने नायर के लिए खुशियों का एक ऐसा पल लाया कि वह भाव-विभोर हो पड़े. वह देश के लिए एक ऐसी पारी खेलना चाहते हैं, जिसे पूरा देश याद करे. नायर की पहली प्रतिक्रिया सामने आया है.

IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट में दूसरी बार मौका मिलना बहुत दुर्लभ होता है और करुण नायर इस बात के लिए आभारी हैं कि उन्हें एक बार फिर से भारत की टेस्ट जर्सी पहनने का मौका मिल रहा है. दायें हाथ का यह बल्लेबाज इंग्लैंड लायंस के खिलाफ अनौपचारिक टेस्ट में भारत ए के लिए दोहरा शतक जड़ने के बाद सीनियर टीम के साथ जुड़ गया है. भारत इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलेगा जिसका आगाज 20 जून में लीड्स में होगा. नायर ने राष्ट्रीय टीम में शामिल होने के बाद बीसीसीआई डॉट टीवी से कहा, ‘बेहद खास महसूस हो रहा है.’ उन्होंने कहा, ‘मैं फिर से मौका मिलने पर बहुत आभारी और भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं. मैं इस अवसर को दोनों हाथों से लपकने के लिए तैयार हूं. IND vs ENG Karun Nair get opportunity emotional on return to Team India

केएल राहुल ने की करुण नायर की जमकर तारीफ

टेस्ट में तिहरा शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय नायर ने आठ साल बाद भारतीय टीम में वापसी की है. भारत ए टीम में शामिल खिलाड़ी जब सीनियर टीम के साथ जुड़े तो मुख्य कोच गौतम गंभीर ने नायर की वापसी को बेहद खास करार दिया. उन्होंने ‘टीम हडल’ में कहा, ‘वापसी करना कभी आसान नहीं होता. आपने जितने रन बनाए हैं, आपकी कभी हार न मानने वाली सोच पूरी टीम के लिए प्रेरणादायक है. स्वागत है करुण नायर.’ नायर के लंबे समय के साथ लोकेश राहुल ने भी उनकी दृढ़ता की तारीफ की. नायर के साथ अंडर-14 के दिनों से क्रिकेट खेलते आ रहे राहुल ने कहा, ‘मैं उन्हें बहुत लंबे समय से जानता हूं.’

राहुल ने काउंटी के दिनों को किया याद

राहुल ने नायर के काउंटी क्रिकेट में खेलने का जिक्र करते हुए कहा, ‘उन्होंने यहां इंग्लैंड में जो महीने क्रिकेट खेलते हुए बिताए, वह कितना कठिन और अकेलापन भरा समय था. उन सबके बाद भी भारतीय टीम में वापसी करना उनके लिए, उनके परिवार के लिए और उनके सफर को जानने वाले हमारे जैसे दोस्तों के लिए बेहद खास है.’ राहुल ने भी नायर की वापसी को प्रेरणादायक करार देते हुए कहा, ‘यह बहुत प्रेरणादायक है. उम्मीद है कि यहां काउंटी क्रिकेट से मिला अनुभव और सीख उन्हें टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने में मदद करेगा.’ नायर के लिए फिर से भारतीय ड्रेसिंग रूम का हिस्सा बनना किसी सपने की तरह है.

नायर से टीम इंडिया को काफी उम्मीदें

उन्होंने कहा, ‘मुझे उस अहसास को खुद ही अनुभव करना होगा, मैदान पर जाकर खुद महसूस करना होगा. मुझे यकीन है कि बहुत सारी भावनाएं होंगी, जिन्हें मैं अभी शब्दों में बयां नहीं कर सकता. यह एक अवास्तविक जैसा एहसास होगा.’ नायर ने भारत ए की ओर से खेलते हुए टीम प्रबंधन को काफी प्रभावित किया है. अब जबकि वह सीनियर टीम से जुड़ गए हैं तो इंग्लैंड के खिलाफ उनका खेलना तय है. भारत विराट कोहली और रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में एक अनुभवी बल्लेबाज की तलाश में है. नायर पर प्रबंधन की बारीक नजर है.

ये भी पढ़ें…

WTC Final: हाथ में काली पट्टी बांधकर क्यों खेल रहे हैं ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी?

IND vs ENG: बुमराह को लेकर गंभीर और शुभमन गिल को मिली चेतावनी, अश्विन ने कुछ याद दिलाया

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel