24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs ENG: करुण नायर को संन्यास लेने की मिली थी सलाह, लेकिन डटा रहा बल्लेबाज और मिल गया मौका

IND vs ENG: एक लंबे इंतजार के बाद करुण नायर को आखिरकार भारतीय टीम में जगह मिल ही गई. इंग्लैंड दौरे के लिए करुण नायर को भारतीय टीम में चुना गया है. उन्होंने घरेलू सीजन में ऐसा धमाल मचाया कि चयनकर्ताओं को उन्हें टीम में लेना ही पड़ा. विजय हजारे के 8 मैच में उन्होंने 5 शतक जड़े और उनका औसत 389.50 रहा. उन्होंने काउंटी में भी अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया.

IND vs ENG: लंबे समय से इंतजार के बाद आखिरकार क्रिकेट ने करुण नायर को एक और मौका दिया है. इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर रिकॉर्ड तिहरा शतक लगाने के बावजूद अचानक गायब होने के आठ साल बाद नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ फिर से वापसी की है. इस बार, यह मौका भारत की टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए है. जैसे-जैसे बड़ा दिन नजदीक आ रहा है, 20 जून से लीड्स में शुरू होने वाले शुरुआती टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में उनके शामिल होने के स्पष्ट संकेत मिल रहे हैं, नायर ने खुलासा किया है कि कुछ समय पहले ही उन्हें संन्यास लेने की सलाह दी गई थी, हालांकि उन्होंने उस सलाह का तरजीह नहीं दी. IND vs ENG Karun Nair was advised to retire but got a chance

विजय हजारे में नायर ने जड़े 5 शतक

नायर की वापसी सिर्फ एक ठोस घरेलू सीजन के दम पर नहीं हुई है. उन्होंने रणजी ट्रॉफी के खिताब जीतने वाले अभियान में 53.93 की औसत से 863 रन बनाए, इसके बाद विजय हजारे ट्रॉफी में आठ पारियों में पांच शतक लगाए, जिसमें उनका औसत 389.50 रहा. उनके लगातार प्रदर्शन ने उन्हें रडार पर रखा, भले ही मुख्य टीम में अवसर उन्हें लगातार नहीं मिल रहे थे. इस लंबे इंतजार के दौरान, लगभग दो साल पहले, एक प्रमुख भारतीय क्रिकेटर ने उनसे कहा कि अब समय आ गया है कि वह क्रिकेट को अलविदा कह दें और विदेशी टी-20 लीग के माध्यम से अपना भविष्य सुरक्षित करने पर ध्यान केंद्रित करें.

भारत के लिए खेलने की चाहत थी बरकरार

नायर ने डेली मेल से कहा, ‘मुझे अभी भी याद है कि एक प्रमुख भारतीय क्रिकेटर ने मुझे फोन करके कहा था कि मुझे संन्यास ले लेना चाहिए क्योंकि इन लीगों में मिलने वाला पैसा मुझे सुरक्षित रखेगा. ऐसा करना आसान होता, लेकिन मुझे पता था कि पैसे के बावजूद मैं इतनी आसानी से संन्यास लेने के लिए खुद को कोसता.’ उन्होंने कहा, ‘मैं भारत के लिए फिर से खेलना कभी नहीं छोड़ने वाला था. यह सिर्फ दो साल पहले की बात है और देखिए कि हम अब कहां हैं. यह पागलपन है, लेकिन अंदर से, मुझे पता था कि मैं काफी अच्छा हूं.’

काउंटी में भी नायर का खूब चला बल्ला

सिर्फ घरेलू क्रिकेट ही उन्हें फॉर्म में नहीं रखता था. नॉर्थम्पटनशायर के साथ काउंटी चैंपियनशिप का उनका अनुभव भी उपयोगी साबित हुआ. 33 वर्षीय इस खिलाड़ी ने 2023-24 सीजन में 56.61 की औसत से 736 रन बनाए. मुख्य कोच गौतम गंभीर ने टेस्ट टीम के पहले प्रशिक्षण सत्र से पहले कहा, ‘वापसी कभी आसान नहीं होती. आपने जितने रन बनाए हैं, कभी हार न मानने वाला रवैया – यह पूरी टीम के लिए प्रेरणादायी है. करुण नायर, आपका फिर से स्वागत है.’ इस महीने की शुरुआत में नायर ने भारत ए के पहले मैच में दोहरा शतक जड़कर अपनी एक मजबूत छाप छोड़ी. इससे इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए उनकी जगह लगभग पक्की हो गई थी.

ये भी पढ़ें…

IND vs ENG: आखिरी समय में बड़ा उलटफेर, इंडिया ए के स्टार को इंग्लैंड में रोका गया

IND vs ENG: मां ICU में फिर भी इंग्लैंड में टीम से जुड़ेंगे गंभीर, राष्ट्रीय कर्तव्य सर्वोपरी

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel