24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs ENG: चौथे टेस्ट मैच में इस भारतीय खिलाड़ी ने रचा इतिहास, सचिन-विराट की लिस्ट में हुआ शामिल

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही रोमांचक टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ऐतिहासिक मैदान में खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है. राहुल ने इंग्लैंड में जाकर 1000 रन पूरे कर लिए है. वह इस लिस्ट में आने वाले पांचवे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही रोमांचक टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ऐतिहासिक मैदान में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया. मैच में भारतीय टीम ने एक साधी हुई शुरूआत की है. लंच ब्रेक तक टीम का स्कोर 78 रन बिना किसी नुकसान के हो गया. इसी मैच में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने एक नया कीर्तिमान रचा है. और दुनिया के नौवें खिलाड़ी.

केएल राहुल ने इस पारी के साथ इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट में अपने 1000 रन पूरे कर लिए और एक खास क्लब में जगह बना ली है. इस पारी में 11 रन पूरे करते ही राहुल इंग्लैंड की सरजमी पर एक हजार रन पूरे करने वाले पांचवे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. इस लिस्ट में उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सुनील गावस्कर और विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाज शामिल हैं.

13 टेस्ट मैच, एक हजार रन

केएल राहुल ने अब तक इंग्लैंड में कुल 13 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1029 रन बना लिए हैं. राहुल की बल्लेबाजी शैली और इंग्लैंड की तेज और स्विंग होती पिचों पर उनके संतुलन ने उन्हें इस उपलब्धि तक पहुंचाया है. हालांकि उनकी इस टेस्ट में शुरुआत धीमी रही, लेकिन यह आंकड़ा उनकी निरंतरता और मेहनत को दर्शाता है.

इन दिग्गजों की लिस्ट में नाम हुआ शामिल

Sachin Tendulkar Virat Kohli
Ind vs eng: चौथे टेस्ट मैच में इस भारतीय खिलाड़ी ने रचा इतिहास, सचिन-विराट की लिस्ट में हुआ शामिल 4

भारत के जिन चार बल्लेबाजों ने इससे पहले इंग्लैंड की ज़मीन पर 1000 से अधिक रन बनाए हैं, वे सभी भारतीय क्रिकेट के स्तंभ माने जाते हैं.

1. सचिन तेंदुलकर- 1575 रन

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का इंग्लैंड में रिकॉर्ड शानदार रहा है. उन्होंने 17 टेस्ट मैचों में 54.31 की औसत से 1575 रन बनाए. उनका संयम और तकनीक इंग्लैंड की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी कमाल का साबित हुआ.

2. राहुल द्रविड़- 1376 रन

‘द वॉल’ के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ ने इंग्लैंड में 13 टेस्ट मैचों में 68.80 के जबरदस्त औसत से 1376 रन बनाए हैं. उन्होंने कई बार भारत को मुश्किल हालात से उबारा और अपनी बल्लेबाजी से इंग्लैंड के गेंदबाजों को खूब परेशान किया.

3. सुनील गावस्कर- 1152 रन

भारतीय क्रिकेट के महानतम ओपनर माने जाने वाले सुनील गावस्कर ने 16 टेस्ट मैचों में 1152 रन बनाए. वह उस दौर में खेले जब विदेशी दौरों पर रन बनाना बेहद मुश्किल काम माना जाता था.

4. विराट कोहली- 1096 रन

वर्तमान समय के स्टार बल्लेबाज़ और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अब तक इंग्लैंड में 17 टेस्ट खेले हैं और 33.21 की औसत से 1096 रन बनाए हैं. उनका 2018 का इंग्लैंड दौरा बेहद सफल रहा था, जिसमें उन्होंने आलोचकों का करारा जवाब दिया था.

5. केएल राहुल- 1029* रन

Ind Vs Eng: Kl Rahul
Ind vs eng: kl rahul

अब केएल राहुल भी इस प्रतिष्ठित सूची में शामिल हो गए हैं. इंग्लैंड में खेले गए 13 टेस्ट में उन्होंने 1029 रन बनाए हैं. राहुल की यह उपलब्धि उनके लिए आत्मविश्वास बढ़ाने वाली है, खासकर ऐसे समय में जब टेस्ट क्रिकेट में निरंतर प्रदर्शन की मांग सबसे अधिक होती है.

इंग्लैंड में रन बनाना क्यों है खास?

इंग्लैंड को टेस्ट क्रिकेट की जन्मभूमि कहा जाता है और यहां की परिस्थितियाँ बल्लेबाज़ों के लिए सबसे कठिन मानी जाती हैं. तेज़ गेंदबाजों को मदद करती हरियाली पिचें, बदलते मौसम और ड्यूक बॉल की स्विंग बल्लेबाज़ों के लिए कड़ी चुनौती पेश करती है. ऐसे में किसी भी बल्लेबाज़ का यहां 1000 या उससे अधिक रन बनाना बड़ी उपलब्धि मानी जाती है.

ये भी पढे…

IND vs ENG: मैनचेस्टर में अंशुल के डेब्यू में अनिल कुंबले का कनेक्शन, ऐसा गजब का इत्तेफाक जानकर रह जाएंगे हैरान

IND vs ENG: मैनचेस्टर में भारत के लिए अंशुल कंबोज का डेब्यू, भारत ने किए तीन बदलाव

Andre Russell: मैदान पर अब नहीं दिखेगा रसेल पॉवर, आखिरी मैच मेंं लगाए तूफानी छक्के

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel