24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सचिन, द्रविड़ और गावस्कर के इस रिकॉर्ड पर है केएल राहुल की नजर, 11 रन दूर

IND vs ENG: टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल इंग्लैंड दौरे पर शानदार फॉर्म में हैं. लॉर्ड्स टेस्ट में भी वह भारत की ओर से इकलौते शतकवीर रहे. अब उनकी नजरें चौथे टेस्ट पर टिकी हैं, जहां वह एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. वह महान सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के एलिट लिस्ट में शामिल होने से सिर्फ 11 रन दूर हैं. अगर उन्होंने ऐसा कर दिया तो वह चौथे भारतीय होंगे, जिसने इंग्लैंड में 1000 या उससे अधिक टेस्ट रन बनाए हो.

IND vs ENG: टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल मैनचेस्टर में थ्री लायंस के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के करीब आते ही इंग्लैंड में 1,000 या उससे अधिक टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की सूची में शामिल होने का लक्ष्य रखेंगे. चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर में शुरू होगा. इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे है. भारत के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है. सीरीज में बने रहने के लिए टीम इंडिया को हर हाल में यह मुकाबला जीतना ही होगा. तीसरे टेस्ट मैच में लॉर्ड्स में राहुल के दूसरे शतक के बावजूद टीम को हार का सामना करना पड़ा था. अब यह भरोसेमंद सलामी बल्लेबाज इंग्लैंड में अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखने और मैच विजयी योगदान देने के लिए पूरी तरह से तैयार होगा. KL Rahul eyes on this record of Sachin Dravid and Gavaskar only 11 runs away

शानदार फॉर्म में हैं केएल राहुल

वर्तमान में, केएल ने इंग्लैंड में 12 टेस्ट और 24 पारियों में 41.20 की औसत से 989 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 149 है. केवल सचिन तेंदुलकर (17 टेस्ट मैचों की 30 पारियों में 54.31 की औसत से 1,575 रन, चार शतक और आठ अर्द्धशतक), राहुल द्रविड़ (13 टेस्ट मैचों की 23 पारियों में 68.80 की औसत से 1,376 रन, छह शतक और चार अर्द्धशतक) और सुनील गावस्कर (16 टेस्ट मैचों की 28 पारियों में 41.14 की औसत से 1,152 रन, दो शतक और आठ अर्द्धशतक) ने इंग्लैंड में भारतीय बल्लेबाज के रूप में 1,000 या उससे अधिक टेस्ट रन बनाए हैं.

1000 रन पूरा करने से केवल 11 रन दूर हैं केएल राहुल

केएल राहुल ऐसा करने वाले चौथे भारतीय बनने से केवल 11 रन दूर हैं. एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी सीरीज की बात करें तो अब तक तीन टेस्ट और छह पारियों में केएल ने 62.50 की औसत से 375 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल है. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 137 है. वह अब तक सीरीज में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. वह लॉर्ड्स में एक से अधिक शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय भी बन गए हैं. इससे पहले यह कारनामा दिलीप वेंगसरकर ने किया है. उनके नाम लॉर्ड्स में तीन शतक दर्ज हैं.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम : बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, जैक क्रॉली, लियाम डॉसन, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स.
इंग्लैंड सीरीज के लिए भारत की टेस्ट टीम : शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.

ये भी पढ़ें…

‘बुमराह को आराम चाहिए तो…’, अनिल कुंबले ने वर्कलोड पर निकाला बीच का रास्ता

हर साल 1000 करोड़ केवल ब्याज से कमाता है BCCI, पूरी कमाई जान हो जाएंगे हैरान

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel