24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs ENG: टूटेगा सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड! यह भारतीय खिलाड़ी इतिहास रचने के बेहद करीब

IND vs ENG: भारतीय ओपनर केएल राहुल इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट इतिहास रचने के बेहद करीब हैं. मौजूदा 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 500+ रन बना चुके केएल राहुल. ओवल टेस्ट में एक अर्धशतक लगाते ही राहुल इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय ओपनर बन जाएंगे, साथ ही विदेशी ओपनर्स की ऑल टाइम लिस्ट में टॉप-4 में जगह बना लेंगे.

IND vs ENG:  भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज अपने निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है, और इस ऐतिहासिक सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा है. खासकर केएल राहुल ने अपने दमदार खेल से सभी का ध्यान खींचा है. मौजूदा टेस्ट सीरीज के चार मुकाबलों के बाद टॉप-5 सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में चार भारतीय हैं, जिसमें शुभमन गिल सबसे ऊपर और केएल राहुल दूसरे स्थान पर हैं. शुभमन गिल 722 रन बनाकर आगे हैं, जबकि केएल राहुल 500 से ज्यादा रन बना चुके हैं. अब सबकी नजरें 31 जुलाई से केनिंग्टन ओवल में शुरू हो रहे पांचवें और अंतिम टेस्ट मुकाबले पर हैं, जहां राहुल के पास इतिहास रचने का बेहतरीन मौका है. वे इस मैच में सिर्फ 45 रन बनाकर महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

IND vs ENG: खतरे में गावस्कर का रिकॉर्ड

केएल राहुल ने इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट में अब तक 12 मैचों में 1108 रन बनाए हैं, जबकि सुनील गावस्कर ने 15 मैचों में 1152 रन जोड़े थे. अगर राहुल अगले मैच में 45 रन और बना लेते हैं, तो वे इंग्लैंड की सरजमीं पर टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय ओपनर बन जाएंगे. इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए राहुल को सिर्फ एक अच्छी पारी की जरूरत है. मौजूदा फॉर्म को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि यह रिकॉर्ड ओवल टेस्ट में ही उनके नाम हो जाएगा.

Ind Vs Eng: Kl Rahul
Ind vs eng: kl rahul

राहुल इस सीरीज में अब तक 8 पारियों में 63.88 के औसत से 511 रन बना चुके हैं, जिसमें दो शानदार शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं. ओपनर के तौर पर यह प्रदर्शन काफी प्रभावशाली माना जा रहा है, खासकर इंग्लैंड जैसी कठिन परिस्थितियों में. इंग्लैंड के खिलाफ इस समय वह आत्मविश्वास से भरे हुए हैं, और भारतीय टीम को उनसे ओवल टेस्ट में भी बड़ी पारी की उम्मीद है.

इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय ओपनर की सूची:

  • सुनील गावस्कर – 1152 रन (15 टेस्ट)
  • केएल राहुल – 1108 रन (12 टेस्ट)
  • विजय मर्चेंट – 527 रन
  • मुरली विजय – 428 रन
  • रवि शास्त्री – 402 रन

अगर राहुल इस सूची में टॉप पर पहुंचते हैं, तो यह उनके करियर की एक बड़ी उपलब्धि होगी और भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक खास अध्याय जुड़ जाएगा.

टॉप-4 विदेशी ओपनर्स में शामिल हो सकते राहुल

सिर्फ भारतीय रिकॉर्ड ही नहीं, बल्कि केएल राहुल के पास इंग्लैंड की धरती पर सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले विदेशी ओपनर्स की सूची में चौथे नंबर पर पहुंचने का मौका है. फिलहाल इस सूची में टॉप पर ऑस्ट्रेलिया के मार्क टेलर (1584 रन), वेस्टइंडीज के गॉर्डन ग्रीनिज (1570 रन) और साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ (1355 रन) हैं. चौथे स्थान पर भारत के सुनील गावस्कर (1152 रन) और पांचवें पर साउथ अफ्रीका के ब्रूस मिचेल (1141 रन) हैं.

केएल राहुल के नाम अभी 1108 रन दर्ज हैं. यानी अगर वे ओवल टेस्ट में 45 रन बनाते हैं, तो गावस्कर और ब्रूस मिचेल दोनों को पीछे छोड़ते हुए राहुल इंग्लैंड में टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के चौथे ओपनर बन जाएंगे. यह उपलब्धि न केवल उनके व्यक्तिगत करियर को ऊंचाई पर ले जाएगी, बल्कि भारतीय क्रिकेट को भी वैश्विक मंच पर गौरवान्वित करेगी.

इंग्लैंड में टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ओपनर:

  • मार्क टेलर (ऑस्ट्रेलिया) – 1584 रन
  • गॉर्डन ग्रीनिज (वेस्टइंडीज) – 1570 रन
  • ग्रीम स्मिथ (साउथ अफ्रीका) – 1355 रन
  • सुनील गावस्कर (भारत) – 1152 रन
  • ब्रूस मिचेल (साउथ अफ्रीका) – 1141 रन
  • केएल राहुल (भारत) – 1108 रन

ये भी पढे…

IND vs ENG: भारत की आधी जनता नहीं जानती जडेजा के इस रिकॉर्ड को, बनेंगे दुनिया के चौथे खिलाड़ी

‘पीएम मोदी कह रहे…, मैं इसके खिलाफ…, एशिया कप में नहीं होना चाहिए IND vs PAK मैच…’; भड़का पूर्व खिलाड़ी

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel