24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘चलो भागकर शादी करते हैं…’ बुमराह ने जब संजना से ऐसा कहा तो पत्नी ने दिया मजेदार जवाब

IND vs ENG: इंग्लैँड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह खेलेंगे या नहीं, इसपर अब तक सस्पेंश है. टीम प्रबंधन उनका वर्कलोड कम करने के लिए उन्हें आराम देना चाहता है. इस बीच बुमराह और उनकी पत्नी संजना गणेशन एक और वजह से चर्चा में हैं. दरअसल संजना का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हों ने शादी से पहले के दिनों की चर्चा की है.

IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन क्रिकेट के मैदान पर और मैदान के बाहर भी एक पावर कपल हैं. जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ हैं, वहीं संजना गणेशन क्रिकेट कमेंट्री में सबसे मशहूर चेहरों में से एक हैं. वर्तमान में, यह जोड़ा भारत के क्रिकेटर और खेल कमेंटेटर के रूप में अपनी-अपनी भूमिकाओं के लिए इंग्लैंड में है. इस बीच, बुमराह और संजना का एक इंटरव्यू कुछ कारणों से वायरल हो रहा है. संजना ने इंटरव्यू में बुमराह को ट्रोल भी किया. संजना ने बताया, ‘जसप्रीत ने कहा, ‘चलो भागते हैं, चलो भागते हैं’. मैंने उससे कहा, ‘तुम गेंदबाजी करते समय भी नहीं भागते, तुम मेरे साथ कैसे भागोगे.’ इस टिप्पणी से बुमराह के पास कहने के लिए शब्द नहीं बचे.

बुमराह के खेलने पर नहीं हो सका फैसला

दूसरे टेस्ट में प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खेलने पर फैसला अगले 24 घंटों में लिया जाएगा, लेकिन भारत के सहायक कोच रेयान टेन डोएशेट को पूरा यकीन है कि उनकी टीम एजबेस्टन में दो स्पिनरों के साथ मैदान पर उतरेगी. कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को अंतिम एकादश में शामिल करने की मांग बढ़ रही है, लेकिन बल्लेबाजी में गहराई बनाए रखने के लिए रवींद्र जडेजा के साथ वाशिंगटन सुंदर को भी शामिल करने पर विचार चल रहा है. तीनों स्पिनरों ने सोमवार को नेट पर गेंदबाजी की.

बुमराह, जो कार्यभार प्रबंधन के तहत सीरीज के पांच में से तीन टेस्ट मैच खेलेंगे, ने प्रशिक्षण सत्र की शुरुआत में दो रंग की गेंद (लाल और सफेद) थामी और सत्र के अंत में ही ड्यूक्स गेंद से गेंदबाजी की. उन्होंने लगभग तीन ओवर गेंदबाजी की, जबकि उनके साथी मोहम्मद सिराज, आकाशदीप और प्रसिद्ध कृष्णा ने अधिकतर ओवर आगे की ओर गेंदबाजी की. 0-1 से पिछड़ने के बाद भारत बुमराह के तीन टेस्ट मैचों को चुनने को लेकर असमंजस में है. कोच डोशेट ने कहा, ‘वह निश्चित रूप से खेल के लिए उपलब्ध है. हम शुरू से ही जानते हैं कि वह पांच में से केवल तीन मैच ही खेलेगा. पिछले टेस्ट से उबरने के लिए उसके पास आठ दिन थे.’

कैसे हो बुमराह का इस्तेमाल, इस पर हो रहा विचार

डोशेट ने कहा, ‘परिस्थितियों और कार्यभार को देखते हुए और हमें लगता है कि हम अगले चार मैचों के लिए सबसे अच्छा प्रबंधन कैसे कर सकते हैं, हमने इस पर कोई निर्णय नहीं लिया है. हम यह भी देखेंगे कि अन्य खिलाड़ी अपने कार्यभार के साथ क्या कर रहे हैं. अगर हमें लगता है कि इस टेस्ट में उसे खिलाना फायदेमंद होगा, तो हम आखिरी समय में यह फैसला लेंगे, लेकिन मैं मौसम के बारे में बात कर रहा हूं, पिच कैसी होगी. क्या हमें उसे लॉर्ड्स और शायद मैनचेस्टर या ओवल के लिए रोककर रखना चाहिए? तो यह सब कारक हैं.’

ये भी पढ़ें…

भारत-पाकिस्तान मुकाबला देखने के लिए हो जाएं तैयार, दोनों देश राजी! इस दिन होगी भिड़ंत

शेन वॉर्न के बाद कलाई का सर्वश्रेष्ठ स्पिनर है यह भारतीय स्टार, ग्रैग चैपल ने बताया नाम

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel