23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दूसरे टेस्ट में कुलदीप यादव के लिए आई पैरवी, अजहरुद्दीन का प्लेइंग XI पर सुझाव

IND vs ENG: टीम इंडिया दो जुलाई से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट की तैयारियों में जुटा है. अगर जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जाता है तो उनकी जगह किसी गेंदबाज को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा. कई विशेषज्ञों का मानना है कि कुलदीप यादव को मौका दिया जाएगा. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन ने भी कुलदीप को टीम में शामिल करने की वकालत की है. उनका मानना है कि कुलदीप को एजबेस्टन की पिचों पर मदद मिलेगी.

IND vs ENG: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा कि भारत को अपने गेंदबाजी आक्रमण में अधिक अनुभव जोड़ने और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर बोझ कम करने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को खिलाना चाहिए. लीड्स में पहले टेस्ट में भारतीय टीम पांच विकेट से हार गई जिसमें मेहमान टीम विकेटों के लिए बुमराह पर बहुत अधिक निर्भर थी. अजहरुद्दीन ने ‘पीटीआई वीडियो’ से कहा, ‘वे बुमराह पर बहुत अधिक निर्भर हैं. यह आसान नहीं है क्योंकि आपको अधिक अनुभवी गेंदबाजों की जरूरत है और उन्हें कुलदीप यादव को खिलाना चाहिए.’ lobbying for Kuldeep Yadav in the second test Azharuddin give suggestion

बर्मिंघम टेस्ट में स्पिनरों की मिलेगी मदद

अब भारतीय टीम दो जुलाई से बर्मिंघम में दूसरे टेस्ट में खेलेगी जिसमें पिच सूखी रहने की उम्मीद है जिससे कुलदीप को कुछ मदद मिल सकती है. भारत ने कप्तान शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत के शतकों की मदद से पहली पारी में 471 रन का अच्छा स्कोर बनाया था. केएल राहुल और पंत के शतकों की मदद से उन्होंने दूसरी पारी में 364 रन बनाए. लेकिन दोनों ही पारियों में मध्य और अंतिम क्रम के बल्लेबाजों के विफल होने के कारण मेहमान टीम मजबूत स्कोर या लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी.

बल्लेबाजों की वजह से हारा भारत : अजहर

अजहरुद्दीन ने टीम संयोजन को सही रखने की बात की ताकि टीम को लीड्स की हार से बाहर निकाला जा सके. उन्होंने कहा, ‘हम बल्लेबाजी के विफल होने के कारण हारे, लेकिन अब उन्हें सही खिलाड़ियों को चुनना होगा और गेंदबाजी भी सही होनी चाहिए.’ अजहरुद्दीन (62 वर्ष) ने नये टेस्ट कप्तान गिल का बचाव करते हुए कहा कि उन्हें अपनी क्षमता साबित करने के लिए पर्याप्त समय दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘यह कप्तान के तौर पर उनका पहला मैच है. आप कप्तानी के बारे में बात नहीं कर सकते. कप्तानी के बारे में बात करना अभी जल्दबाजी होगी.’

अजहरुद्दीन ने किया गिल का बचाव

भारत को कप्तान के तौर पर 47 टेस्ट में से 14 जीत दिलाने वाले अजहरुद्दीन ने कहा, ‘हमें गिल को उचित मौका देना चाहिए और उन्होंने अभी अभी कमान संभाली है. इसलिए आपको उन्हें काफी समय और समर्थन देना चाहिए. हम सिर्फ खिलाड़ियों की शिकायत और आलोचना नहीं कर सकते.’ ऐसा माना जा रहा है कि वर्कलोड कम करने के लिए बुमराह को दूसरे टेस्ट में आराम दिया जा सकता है. ऐसे में प्रबंधन को यह निर्णय करना होगा कि बुमराह की जगह टीम में एक और तेज गेंदबाज को शामिल किया जाए, या कुलदीप जैसे कलाई के स्पिनर को आजमाया जाए.

ये भी पढ़ें…

KL Rahul को बल्लेबाजी में इतना आक्रामक किसने बनाया, रोहित शर्मा ने बताया उसका नाम

गेंदबाजी की जगह बल्लेबाजी की प्रैक्टिस कर रहे सिराज, आखिर क्यों प्रबंधन ने उठाया यह कदम

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel