24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs ENG: लॉर्ड्स में भारत को अब तक मिली 13 बार शिकस्त, तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड की जीत

IND vs ENG Lords Test England Won Records: पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले को इंग्लैंड ने 22 रन से जीत लिया है. भारत के लॉर्ड्स में जीत के आंकड़े कुछ अच्छे नहीं है. यहां टीम इंडिया ने कुल 20 मैच खेले हैं जिसमें से सिर्फ 3 मैच ही भारत जीत सका है. बाकी 13 मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा है और 4 मैच ड्रा रहे हैं.

IND vs ENG Lords Test England Won Records: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर तीसरा टेस्ट खत्म हो गया है. इस मैच को इंग्लैंड ने 22 रन से जीत लिया है. दूसरी पारी टीम इंडिया ने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की. भारत के लिए जडेजा ने अर्धशतक लगाया और कुल 61 रन नाबाद पारी खेली. केएल राहुल ने भी 39 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से दूसरी पारी में जोफ्रा अर्चर ने 3 विकेट हासिल किए.

टीम इंडिया का लॉर्ड्स में यह 20वां मैच था, अब तक भारत ने यहां 3 मैच जीते हैं. 1986, 2014 और 2021 में भारत को लॉर्ड्स में जीत हासिल हुई. इसके अलावा बाकि साभी मैच या तो ड्रा हुए या फिर भारत को हार का सामना करना पड़ा. 

लॉर्ड्स में भारत का इतिहास

साल 1932 में पहली बार टीम इंडिया लॉर्ड्स के मैदान पर खेली थी इस मैच में टीम इंडिया की हार हुई थी. इसके बाद अगला मैच साल 1936 में खेला और दोबारा भारत को हार का सामना करना पड़ा. फिर भारत पूरे एक दशक बाद लॉर्ड्स के मैदान पर खेलने उतारा और नतीजा वहीं रहा भारत की हार. 

भारत ने लॉर्ड्स के मैदान पर अपनी पहली जीत का स्वात 1986 में चखा. इस मैच को भारत ने 5 विकेट से जीता था. इस मैच में भारतीय टीम की कमान कपिल देव के हाथ में थी. इसके बाद फिर से शुरू हो गया था लॉर्ड्स में हार का सिलसिला. अब लगभग 28 साल के बाद लॉर्ड्स पर भारत को दोबारा जीत दर्ज करने को मिली. साल 2014 में एम एस धौनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने लॉर्ड्स के मैदान को फतेह किया था. यह मैच इंडिया ने 95 रन से जीता था. अब बात तीसरी और अंतिम जीत की करेंगे जो भारत को 2021 में विराट कोहली की कप्तानी में मिली. लॉर्ड्स में यह भारत की अब तक की सबसे बड़ी जीत है. भारत ने इंग्लैंड को 151 रन से शिकस्त दी थी. 

दिनांकमैचविजेतापरिणामअंतर
25 जून 1932इंग्लैंड बनाम भारतइंग्लैंडजीत158 रन
27 जून 1936इंग्लैंड बनाम भारतइंग्लैंडजीत9 विकेट
22 जून 1946इंग्लैंड बनाम भारतइंग्लैंडजीत10 विकेट
19 जून 1952इंग्लैंड बनाम भारतइंग्लैंडजीत8 विकेट
18 जून 1959इंग्लैंड बनाम भारतइंग्लैंडजीत8 विकेट
22 जून 1967इंग्लैंड बनाम भारतइंग्लैंडजीतएक पारी और 124 रन
22 जुलाई 1971इंग्लैंड बनाम भारतड्रॉड्रॉ
20 जून 1974इंग्लैंड बनाम भारतइंग्लैंडजीतएक पारी और 285 रन
2 अगस्त 1979इंग्लैंड बनाम भारतड्रॉड्रॉ
10 जून 1982इंग्लैंड बनाम भारतइंग्लैंडजीत7 विकेट
5 जून 1986इंग्लैंड बनाम भारतभारतजीत5 विकेट
26 जुलाई 1990इंग्लैंड बनाम भारतइंग्लैंडजीत247 रन
20 जून 1996इंग्लैंड बनाम भारतड्रॉड्रॉ
25 जुलाई 2002इंग्लैंड बनाम भारतइंग्लैंडजीत170 रन
19 जुलाई 2007इंग्लैंड बनाम भारतड्रॉड्रॉ
21 जुलाई 2011इंग्लैंड बनाम भारतइंग्लैंडजीत196 रन
17 जुलाई 2014इंग्लैंड बनाम भारतभारतजीत95 रन
9 अगस्त 2018इंग्लैंड बनाम भारतइंग्लैंडजीतएक पारी और 159 रन
12 अगस्त 2021इंग्लैंड बनाम भारतभारतजीत151 रन
10 जुलाई 2025इंग्लैंड बनाम भारतइंग्लैंड जीत22 रन

ये भी पढे…

IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट की जीत को लेकर इरफान पठान की भविष्यवाणी, इस भारतीय को बताया संकटमोचन

IND vs ENG: इंग्लैंड के इस पूर्व खिलाड़ी ने इन भारतीय खिलाड़ियों को बताया ‘तुरुप का इक्का’, कहा-भारत की जीत संभव

ICC PLAYER OF THE MONTH: वो एक विकेट… फिर 136 रन, और 27 साल का इंतज़ार खत्म! मार्करम  ने रच दिया इतिहास

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel