24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs ENG: लॉर्ड्स में कैसा है भारत का रिकॉर्ड, अब तक कितने मैच जीते, जानें

IND vs ENG Lords Test Records: लॉर्ड्स में अब तक भारत ने कुल 20 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें से सिर्फ तीन में टीमको जीत हासिल हुई है. भारत ने 1986, 2014 और 2021 में लॉर्ड्स में मैच जीता है. इसके अलावा 13 मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा और 4 ड्रा मैच खेले हैं.

IND vs ENG Lords Test Records: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच टेस्ट मैच की सीरीज का तीसरा मैच खत्म हो चुका है. भारत इस मैच को 22 रन से हार चुका है. अब सीरीज में इंग्लैंड ने 2-1 से बढत बना ली है. भारत की ओर से जडेजा ने नाबाद 61 रन की शानदार पारी खेली और अंत तक टीम को जीताने के लिए लड़ते रहे. मगर टीम इंडिया इस मैच को जीतने में आसफल रही.

लॉर्ड्स में भारत का इतिहास

लॉर्ड्स में अब तक भारत ने कुल 20 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें से सिर्फ तीन में टीमको जीत हासिल हुई है. भारत की पहली टेस्ट जीत जून 1986 में कपिल देव की कप्तानी में आई थी. इसके बाद टीम ने एमएस धौनी की कप्तानी में अपनी अगली जीत 2014 में हासिल की, 2014 में भारत ने 95 रनों से जीत दर्ज की और 2021 में विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम ने जो रूट और उनकी टीम को 151 रनों से हराया था. यानी भारत ने लॉर्ड्स में सबसे बड़ा टारगेट 134 रन का चेज किया है.

लॉर्ड्स मैदान पर किसी भी टीम की सबसे बड़ी जीत

लॉर्ड्स मैदान के 93 साल के टेस्ट इतिहास में अब कई मैच हुए हैं. जहां कई मैच इतिहास के साक्षी भी बने हैं. इसके अलावा कई ऐसे मैच भी रहे है जहां रोमांच भरपूर रहा. इस मैदान पर अगर सबसे बड़ी जीत की बात करें तो इंग्लैंड ने भारत के ही खिलाप 1974 में सबसे बड़ी जीत हासिल की थी. इस मैच को इंग्लैंड ने एक पारी और 285 रन से जीता था. इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ भी इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में 2005 पारी और 261 रन से जीत हासिल की थी.

वहीं अगर सबसे अधिक रनों की बात की जाए तो यहां 1948 में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 409 रन से हराया था. इसके बाद 2015 में फिर ऑस्ट्रेलिया ने यह कारनामा दोहराया था. इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया ने इस बार 405 रन से मात दी.

लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर हुई सर्वश्रेष्ठ सफल रन चेज

क्रमांकटीम (बनाम)लक्ष्य हासिल कियावर्ष
1वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड344 रन1984
2इंग्लैंड बनाम न्यूज़ीलैंड282 रन2004
3दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया282 रन2025
4इंग्लैंड बनाम न्यूज़ीलैंड279 रन2022
5इंग्लैंड बनाम न्यूज़ीलैंड218 रन1965
6इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज193 रन2012
7इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज191 रन2000

ये भी पढे…

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel