IND vs ENG Lords Test Records: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच टेस्ट मैच की सीरीज का तीसरा मैच खत्म हो चुका है. भारत इस मैच को 22 रन से हार चुका है. अब सीरीज में इंग्लैंड ने 2-1 से बढत बना ली है. भारत की ओर से जडेजा ने नाबाद 61 रन की शानदार पारी खेली और अंत तक टीम को जीताने के लिए लड़ते रहे. मगर टीम इंडिया इस मैच को जीतने में आसफल रही.
लॉर्ड्स में भारत का इतिहास
लॉर्ड्स में अब तक भारत ने कुल 20 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें से सिर्फ तीन में टीमको जीत हासिल हुई है. भारत की पहली टेस्ट जीत जून 1986 में कपिल देव की कप्तानी में आई थी. इसके बाद टीम ने एमएस धौनी की कप्तानी में अपनी अगली जीत 2014 में हासिल की, 2014 में भारत ने 95 रनों से जीत दर्ज की और 2021 में विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम ने जो रूट और उनकी टीम को 151 रनों से हराया था. यानी भारत ने लॉर्ड्स में सबसे बड़ा टारगेट 134 रन का चेज किया है.
लॉर्ड्स मैदान पर किसी भी टीम की सबसे बड़ी जीत
लॉर्ड्स मैदान के 93 साल के टेस्ट इतिहास में अब कई मैच हुए हैं. जहां कई मैच इतिहास के साक्षी भी बने हैं. इसके अलावा कई ऐसे मैच भी रहे है जहां रोमांच भरपूर रहा. इस मैदान पर अगर सबसे बड़ी जीत की बात करें तो इंग्लैंड ने भारत के ही खिलाप 1974 में सबसे बड़ी जीत हासिल की थी. इस मैच को इंग्लैंड ने एक पारी और 285 रन से जीता था. इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ भी इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में 2005 पारी और 261 रन से जीत हासिल की थी.
वहीं अगर सबसे अधिक रनों की बात की जाए तो यहां 1948 में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 409 रन से हराया था. इसके बाद 2015 में फिर ऑस्ट्रेलिया ने यह कारनामा दोहराया था. इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया ने इस बार 405 रन से मात दी.
लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर हुई सर्वश्रेष्ठ सफल रन चेज
क्रमांक | टीम (बनाम) | लक्ष्य हासिल किया | वर्ष |
---|---|---|---|
1 | वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड | 344 रन | 1984 |
2 | इंग्लैंड बनाम न्यूज़ीलैंड | 282 रन | 2004 |
3 | दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया | 282 रन | 2025 |
4 | इंग्लैंड बनाम न्यूज़ीलैंड | 279 रन | 2022 |
5 | इंग्लैंड बनाम न्यूज़ीलैंड | 218 रन | 1965 |
6 | इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज | 193 रन | 2012 |
7 | इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज | 191 रन | 2000 |
ये भी पढे…