Ind vs Eng, Manchester Ground Record: इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट की सीरीज जारी है. इस सीरीज के तीन मैच पूरे हो चुके है. चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के मैदान पर 23 जुलाई बुधवार से खेला जाएगा. भारत और इंग्लैंड के बीच का यह मैच बेहद जरूरी मुकाबला है. सीरीज में अभी टीम इंडिया 1-2 से पीछे चल रही है, ऐसे में टीम को इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है. इस मैच में जीत के बाद ही सीरीज में टीम इंडिया 2-2 की बराबरी कर पाएगी.
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान के एक ऐसे रिकॉर्ड से आज आपको रूबरू कराते हैं जो पिछले 61 साल से नहीं टूट पाया है. साल 1964 में बना यह रिकॉर्ड आज भी कई खिलाड़ियों के लिए एक सपने के बराबर है. अब आपको बताते है इस ग्राउंड पर बने इंडिवियुअल बेस्ट स्कोर के बारे में.
तिहरा शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर अभी तक एक बार ही तिहरा शतक लगा है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर बॉब सिंपसन एकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में ओल्ड ट्रैफर्ड में तिहरा शतक लगाया है. साल 1964 में बॉब ने यह कारनामा किया था, इसके बाद अभी 61 साल तक इस रिकॉर्ड को कोई भी खिलाड़ी नहीं तोड़ पाया है.

सिंपसन की 743 गेंद की विशाल पारी
सिंपसन ने अपने तिहरे शतक के लिए 743 गेंदों का सामना किया. इस दौरान उन्होंने 311 रन की पारी खेली. सिंपसन ने 762 मिनट बल्लेबाजी की. जिसमें उनके बल्ले से एक छक्का और 23 चौके निकले. सिंपसन की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत टीम ने 656 रन 8 विकेट के स्कोर पर बनाए और अपनी पहली पारी घोषित की. विपक्षी टीम की ओर से जॉन प्राइस ने सर्वाधिक तीन विकेट हासिल किए, जबकि फ्रेड रम्सी और टॉम कार्टराईट ने दो-दो विकेट चटकाए.
मैच में क्या-क्या हुआ
23 जुलाई से 28 जुलाई 1964 के बीच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता. कप्तान बॉब सिंपसन ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. इसके बाद बॉब और बिल लॉरी पारी की शुरूआत करने के लिए मैदान पर आए. दोनों ही बैटर ने पहले विकेट के लिए 201 रन की साझेदारी की और बिल लॉरी शतक लगाकर आउट हो गए. बिल ने 106 रन की शानदार पारी खेली. इसके बाद दूसरी ओर से गिरते रहे लेकिन बॉब सिंपसन एक छोर से क्रीज पर खड़े रहे. इसके बाद पांचवे विकेट के लिए बॉब और ब्रायन बूथ के बीच 219 रन की साझेदारी हुई जिसमें बूथ ने 98 रन जोड़े. इस साझेदारी की बदौलत ही ऑस्ट्रेलिया ने अपना स्कोर 600 के पार पहुंचा दिया.
इसके जवाब में इंग्लैंड 15 के स्कोर पर जॉन एडरिच का विकेट गंवा चुकी थी, जॉन 6 रन बनाकर आउट हुए थे. लेकिन यहां से कप्तान टेड डेक्सटर ने सलामी बल्लेबाज ज्योफ बॉयकॉट के साथ दूसरे विकेट के लिए 111 रन जोड़ते हुए टीम को संभाला. ज्योफ बॉयकॉट 58 के स्कोर पर पवेलियन लौटे. इसके बाद कप्तान ने केन बैरिंगटन के साथ तीसरे विकेट के लिए 246 रन की साझेदारी की. क्सटर 174 रन बनाकर आउट हुए, जबकि बैरिंगटन ने 256 रन की पारी खेली. इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 611 रन बनाए. इस पारी में ऑस्ट्रेलिया की ओर से ग्राहम मैकेंजी ने सर्वाधिक 7 विकेट हासिल किए, जबकि टॉम वीवर्स ने तीन विकेट निकाले. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में दो ओवर खेले, जिसमें कोई विकेट गंवाए बगैर चार रन बनाए और मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ.
ये भी पढे…
MS DHONI: ‘कुछ लोग अभी भी खेल नहीं खेलते हैं’, युवाओं की फिटनेस पर बोले धोनी
IND vs ENG: कोहली की कॉपी न करें गिल, इस पूर्व क्रिकेटर का भारतीय कप्तान पर प्रहार
DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग सीजन 2 की तारीखों का ऐलान, इस दिन शुरू होगा क्रिकेट का महाकुंभ