24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs ENG: चौथे टेस्ट मैच से पहले इस पूर्व क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान, ‘गिल की परीक्षा अब शुरू’

Ind vs Eng Manchester Test: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में अब तक तीन टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें इंग्लैंड 2-1 से आगे है. तीसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स में खेला गया, जिसमें भारत को 22 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ग्रेग चैपल ने भारतीय कप्तान शुभमन गिल को लेकर बड़ा बयान दिया है.

Ind vs Eng Manchester Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी जारी है. इस ट्रॉफी के अब तक तीन मैच हो चुके हैं और इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है. इसी बीच दोनों टीमों के बीच चौथे टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने भारतीय टीम के कप्तान को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया है.

Ind vs Eng: ग्रेग चैपल का गिल को लेकर बड़ा बयान

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ग्रेग चैपल का मानना है कि भारीतय कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन किया है. गिल ने युवा कप्तान के रूप में अपनी क्षमता की झलक दिखाई है, लेकिन उनकी असली परीक्षा अब शुरू होगी. आगे चैपल ने कहा कि इस वक्त भारत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-2 से पीछे चल रहा है.

Chappell Gill
Ind vs eng: चौथे टेस्ट मैच से पहले इस पूर्व क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान, ‘गिल की परीक्षा अब शुरू’ 3

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में हुआ तीसरा टेस्ट मैच टीम इंडिया 22 रन से हार गया और सीरीज में 1-2 से पिछड़ गया. दोनों टीमें 23 जुलाई से मैनचेस्टर में सीरीज के चौथे टेस्ट में आमने-सामने होंगी.

कप्तान के रूप में गिल की असली परीक्षा 

चैपल ने ESPN क्रिकइंफो में अपने कॉलम में लिखा, ‘‘भारतीय टीम अब इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम दो टेस्ट मैच की तैयारी कर रही है. ऐसे में अब सभी की नजरें उनके युवा कप्तान शुभमन गिल पर टिकी हैं. एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी के रूप में उन्होंने बल्लेबाजी में कमाल का प्रदर्शन किया है और नेतृत्व क्षमता की झलक भी दिखाई है, लेकिन उनकी असली परीक्षा अब होगी. यह वह मौका है जो टेस्ट कप्तान के रूप में उनकी दिशा तय करेगा.’’

गिल अपने प्रदर्शन से टीम के लिए मानक स्थापित करें

चैपल ने अपने कॉलम में लिखा, ‘‘गिल को यह दिखाना होगा कि वह भारत को किस तरह की टीम बनना चाहते हैं. कप्तान न केवल अपनी बातों से बल्कि अपने प्रदर्शन और स्पष्ट मानदंडों से टीम के अंदर माहौल तय करता है.’’

चैपल ने कहा, ‘‘इसका मतलब है टीम को मैदान पर अनुशासित बनाए रखना. भारत एक बार फिर खराब क्षेत्ररक्षण वाली टीम बनने का जोखिम नहीं उठा सकता. सर्वश्रेष्ठ टीमें मैदान में शानदार होती हैं. वे आसानी से रन नहीं देते और वे मौके नहीं गंवाते.’’ आगे चैपल ने लिखा कि गिल उस टीम के चयन में दृढ़ रहें जो उन्हें लगता है कि उनके लिए मैच जीत सकती है.

उन्होंने कहा, ‘‘चयनकर्ता और गिल जिन खिलाड़ियों का चयन करते हैं उन पर उन्हें भरोसा बनाए रखना होगा. उन्हें खिलाड़ियों के एक मुख्य समूह की पहचान करनी होगी जिन पर उन्हें विश्वास रहे कि वे अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.’’

चैपल का मानना है कि एक सफल टीम के लिए जरूरी है कि कप्तान की सोच स्पष्ट हो और वह हर खिलाड़ी को उसकी भूमिका अच्छी तरह समझा दे. टीम का हर सदस्य यह जानता हो कि उससे क्या उम्मीद की जा रही है, तभी वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दे सकता है.

उन्होंने यह भी कहा कि अगर शुभमन गिल एक बेहतरीन टेस्ट कप्तान बनना चाहते हैं, तो उनके पास यह एक सुनहरा मौका है कि वे न केवल एक कुशल बल्लेबाज के रूप में, बल्कि एक प्रभावशाली नेता के रूप में भी अपनी पहचान बनाएं. अगर गिल दृढ़ निश्चय और स्पष्ट दिशा के साथ टीम का नेतृत्व करते हैं, तो वे इस श्रृंखला की दिशा बदल सकते हैं और साथ ही भारतीय क्रिकेट के भविष्य को भी एक नई दिशा दे सकते हैं.

ये भी पढे…

IND vs ENG चौथे टेस्ट मैच से पहले ही बाहर हुआ बल्लेबाज, 22 जुलाई को होना था डेब्यू

ICC Meeting: एनुअल मीटिंग लिए गए कई अहम फैसले, इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने की न्यूनतम ऐज तय

IND vs ENG: ड्यूक्स गेंद की होगी समीक्षा, आलोचना के बाद हरकत में आई निर्माता कंपनी

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel